जिला पंचायत मुंगेली भर्ती 2024 पात्र – अपात्र एवं दावा आपत्ति की सूचना 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला पंचायत मुंगेली भर्ती 2024 पात्र – अपात्र  मुंगेली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिला स्तर पर सहायक प्रोग्रामर लेखपाल डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक के रिक्त पद पर भारती के लिए दिनांक 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन मंगाया गया था। 

जिला स्तरीय गठित चयन समिति के द्वारा प्राप्त हुए आवेदनों के परीक्षण के बाद आवेदकों के नाम निवास शैक्षणिक योग्यता अनुभव के आधार पर पात्र अपात्र सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। 

यदि किसी आवेदक या अभ्यर्थी को इस प्रशासन के संबंध में किसी भी प्रकार से दवा पत्ती करना हो तो वह कार्यालय दिवस दिनांक 19 नवंबर 2024 शाम 5:30 तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर या फिर पंजीकृत डाक के माध्यम से दवा पति कर सकता है। 

ईमेल के द्वारा प्राप्त दावा आपत्ति तथा निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त दवा पट्टी को मान्य नहीं किया जाएगा। 

पत्र पत्र सूची एवं दवा पट्टी प्रारूप www.mungeli.gov.in पर अपलोड किया गया है साथ ही जिला एवं जनपद पंचायत की सूचना पटल पर भी चश्मा किया गया है।

जिला पंचायत मुंगेली भर्ती 2024 पात्र – अपात्र  एवं दावा आपत्ति की सूचना 

दावा आपत्ति करने की प्रारंभिक तारीख11/11/2024
दावा आपत्ति करने की आखिरी तारीख19/11/2024 5:00 शाम 

दावा आपत्ति कैसे करना है 

  • दावा आपत्ति विभाग के द्वारा दिए गए प्रारूप में ही मान्य किया जाएगा।
  • दावा आपत्ति आप स्वयं उपस्थित होकर या फिर पंजीकृत डाक के माध्यम से कर सकते हैं। 
  • ईमेल से प्राप्त दवा पट्टी मान्य नहीं होगा।

दावा आपत्ति करने का स्थान 

कार्यालय के आवक शाखा में 

विभागीय नोटिफिकेशनदेखें (354 KB
दावा अपत्ति करने का प्रारूपदेखें (354 KB
पात्र अपात्र लिस्‍ट 1Asst Programmer (669 KB)
पात्र अपात्र लिस्‍ट 2Accountant PMAYG (670 KB)
पात्र अपात्र लिस्‍ट 3DEO (443 KB)
पात्र अपात्र लिस्‍ट 4T.A. (279 KB)
  • दावा आपत्ति निराकरण के संबंध में चयन समिति का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य एवं बाधिकारी होगा। 
  • उपरोक्त प्रशासन के संबंध में किसी अभ्यर्थी व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से पत्र अथवा सूचना जारी कर जानकारी नहीं दी जाएगी निर्धारित तिथि 19 नवंबर 2024 को कार्यालय समय उपरांत किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति विभाग के द्वारा स्वीकार्य नहीं होगा। 

Leave a Comment