जिला चिकित्सालय सुकमा में स्टाफ नर्स भर्ती 2024 | Zila Chikitsalay Sukma Staff Nurse Vacancy 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला चिकित्सालय सुकमा में स्टाफ नर्स भर्ती 2024 – कलेक्टर महोदय जिला सुकमा के अनुमोदन दिनांक 13. 11 .2024 के तहत जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डीएमएफ) मद के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्था जिला चिकित्सालय सुकमा में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए रिक्त पदों की भर्ती हेतु स्थानी व्यवस्था के तहत अति आवश्यक पदों पर डीएलएफ मद के अंतर्गत  मानदेय पर केवल (गहन शिशु रोग कक्ष का कार्य) हेतु नियुक्ति किया जाना प्रस्तावित है 

जिसके लिए अभ्यर्थी रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट से डाक के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन दिनांक 14 .11 .2024 से दिनांक 25. 11. 2024 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुखमण छत्तीसगढ़ के पते पर आवेदन कर सकता है 

रिक्त पदों का निर्धारण अर्थकारी योग्यता एवं अन्य विवरण निम्नलिखित है. रायपुर स्‍टेडियम मे नई भर्ती 2024

जिला चिकित्सालय सुकमा में स्टाफ नर्स भर्ती 2024 Overview

संस्था का नामजिला चिकित्सालय सुकमा
पद का नाम05
नौकरी के प्रकारना ही निमित्त ना ही संविदा
आवेदन करने की प्रक्रियाऑफलाइन
नौकरी का स्थानसुकमा
आवेदन करने की आखिरी तारीख25-11-2024
विभाग के ऑफिसियल वेबसाइटWWW.SUKRMA.GOV.IN
Staff Nurse Recruitment 2024 at District Hospital Sukma

पदों की संख्या 

पद के नामपदों की संख्या
स्टॉफ नर्स 05
योग05
Zila Chikitsalay Sukma Staff Nurse Vacancy 2024

भर्ती संबंधित important dates 

आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख14 11 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख25 11 2024 शाम 5:00 बजे तक

भर्ती के लिए सैलरी की जानकारी 

स्टाफ नर्स वेतन₹15000 रुपए

जो भी अभ्यर्थी इस पद स्टाफ नर्स के लिए चयनित होंगे उनको प्रत्येक माह ₹15000 वेतन दिया जाएगा। 

आयु सीमा 

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा60 वर्ष

उक्त पदों के भारती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष निर्धारित की गई है

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 

आवश्यक अर्हताGNM Vs BSC Nursing
  • इस भर्ती के लिए आपके पास बीएससी नर्सिंग या g n m बीएमएलडी डीएमएलडी डी फार्मा बी फार्मा 70 अंक 

आवेदन की प्रक्रिया 

  • इस पद के लिए आवेदन करने के लिए विभाग के द्वारा एक आवेदन प्रपत्र जारी किए गए हैं। 
  • इस आवेदन प्रपत्र को भरकर इसमें मांगी गई संबंधित प्रमाण पत्रों का फोटोकॉपी स्वप्रमाणित प्करके विभाग के द्वारा दिए गए प्रारूप के साथ संलग्न करके 
  • विभाग के द्वारा बताए गए पते पर यानी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा छत्तीसगढ़ के पते पर दिनांक 25 नवंबर 2024 शाम 5 बजे  तक भेजना है। 
  • आवेदन पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकारी किए जाएंगे। 
  • विभाग के द्वारा जारी आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2024 के बाद मिलने वाला आवेदन विभाग के द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

भर्ती संबंधित important links

विभागीय विज्ञापनDownload
आवेदन प्रारूपDownload
विभाग की ऑफिशल वेबसाइटLink

भर्ती से संबंधित नियम एवं शर्ते 

  • यह नियुक्ति नहीं निमित्त रहेगी और नहीं संविधान रहेगी यह नियुक्ति केवल स्थानी व्यवस्था के तहत आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए की जा रही है इस भर्ती के स्थान पर नियमित या संविधान नियुक्ति हो जाने पर यह नियुक्ति स्वत ही समाप्त हो जाएगी। 
  • यह भारती नियुक्ति उपस्थित दिनांक से एक वर्ष के लिए की जा रही है कार्य संतोषजनक पाए जाने की स्थिति में सेवा वृद्धि दी जा सकती है तथा कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर किसी भी समय सेवा समाप्ति करने हेतु शासन पक्ष स्वतंत्र रहेगा। 
  • उक्त पदों के भर्ती में मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश की पात्रता नहीं होगी उक्त अवधि में वैधानिक अवकाश प्रदाय की जाएगी। 
  • सेवा अवधि के दौरान प्रतिमा एक मुफ्त वेतन दिया जाएगा इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार की भत्ते की सुविधा नहीं होगी।
  • सेवा समाप्ति के पूर्व किसी भी समय किसी भी पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस अथवा नोटिस के स्थान पर एक माह का वेतन जमा कर देकर सेवा समाप्त की जा सकती है। 
  • लगातार एक मात्र से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने पर भर्ती सोता ही समाप्त मानी जाएगी। 

Leave a Comment