स्वामी आत्मानंद स्कूल कांकेर मॉनटेसरी शिक्षिका भर्ती 2024 : swami Atmanand School Kanker Montessori Shikshika Vacancy 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्वामी आत्मानंद स्कूल कांकेर मॉनटेसरी  शिक्षिका भर्ती 2024- कार्यालय  जिला शिक्षा अधिकारी सह सचिव उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन संचालन समिति जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विज्ञापन के अनुसार जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंतर्गत अंतागढ ,दुर्गूकोदल, चारामा, नरहरदेव एवं नरहरपुर में मॉनटेसरी शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 30 नवंबर 2024 को साक्षात्कार रखा गया है.

 इच्छुक अभ्यर्थी जो भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप को भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ विभाग के द्वारा निर्धारित जगह एवं समय पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे.

इस भर्ती  मांगे गए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के अनुसार मेरिट के आधार पर वरीयता सूची जारी किए जाने के बाद साक्षात्कार लिया जाएगा और इसी आधार पर मेरिट सूची बनाया जाएगा और अभ्यर्थी  की चयन की जाएगी.

इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया नीचे विस्‍तार में बताई गई है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल कांकेर मॉनटेसरी शिक्षिका भर्ती 2024 –  एक नजर में 

संस्था का नामकार्यालय  जिला शिक्षा अधिकारी 
पद के नाममॉनटेसरी  शिक्षिका
पदों की संख्‍या 06
नौकरी के प्रकारसंविदा 
आवेदन करने का प्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थानकांकेर
आवेदन करने कीआखिरी तारीख30/11/2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट

स्वामी आत्मानंद स्कूल कांकेर मॉनटेसरी  शिक्षिका  important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट22.11.2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख30.11.2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख30.11.2024
वाक-इन इंटरव्‍यू30.11.2024

पदों की संख्या  –

विद्यालय के नामपदों की संख्या
सुजल अंतागढ़0
सेजेस दुर्गूकोदल 1
सेजेस चारामा 2
सेजेस नरहरदेव 2
सेजेस नरहरपुर 1
पद के नाम
मॉनटेसरी  शिक्षिका06 Post 

वर्गवार पदों की संख्या  –

अनारक्षित01
अनुसूचित जनजाति5
अन्‍य पिछडा वर्ग 0
टोटल पदों की संख्या0

शैक्षणिक योग्यता 

Qualification Diploma in NTT
नर्सरी टीचर ट्र्निंग व मॉनटेसरी में डिप्‍लोमा अनिवार्य उपरोक्‍तानुसार अभ्‍यार्थी नहीं मिलने पर डीएड / डी एल के अभ्‍यार्थी को पात्र किया जायेगा .

वेतन की जानकारी 

वेतन20 हजार 

 निर्धारित आयु

न्यूनतम21
अधिकतम35
आयु की गणना दिनांक01.07.2024
  • यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से आता है तो राज्य का मूल निवासी है तो उसे उत्तम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
  • महिलाओं को शासन द्वारा प्रदान 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
  • आयु की पुष्टि हेतु मंडल द्वारा जारी हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का प्रमाण पत्र माननीय होगा 
  • आयु सीमा में उपलब्ध छूट छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवीनतम आदेश निर्देशों के अधीन होगी.

अन्‍य भर्ती –

पंजीयन दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार स्थल –

सहित रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर नया बस स्टैंड के पास कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर.

वाक इन इंटरव्‍यू के लिए समय सारणी  – 

  •  साक्षात्कार तिथि – 30.11.2024 शनिवार 
  •  पंजीयन का समय – प्रात 08:00 बजे से 09:30 बजे तक 
  •  दस्‍तावेज सत्यवान / साक्षात्कार का समय – प्रात 10:30 बजे से सायं 04:00 बजे तक 
  •  साक्षात्कार हेतु पदों का विवरण – समस्‍त रिक्‍त पदों के लिए 

कांकेर मॉनटेसरी  शिक्षिका भर्ती – Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink

आवेदन प्रारूप 

 इस भर्ती में आवेदन करने के लिए विभाग के द्वारा आवेदन प्रारूप जारी किया गया है आवेदन प्रारूप आप नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड करके इसे भर साक्षात्कार वाले दिन उपस्थित होंगे.

चयन प्रक्रिया

आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदों के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला कांकेर हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किए गए जिनके लिए पृथक पृथक इकाई मानकर स्वीकृत किया गया है जिस पर नियुक्ति कर अधिकार जिला प्रबंधन एवं संचालन समिति को है.

अंतिम चयन हेतु निम्नलिखित तालिका अनुसार गणना की जाएगी.

पद का नाम मेंरिट प्राप्‍तांक कुल अंक भार 
मॉनटेसरी शिक्षिका हायर सेकेण्‍डरी 70 प्रतिशत 100
साक्षात्‍कार30  प्रतिशत 

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश 

  1. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि की स्थिति में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा.
  2. भर्ती हेतु चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही माननीय की जाएगी.
  3. अपूर्ण  एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मानदेय नहीं किए जाएंगे अमान्‍य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जाएगी.
  4. नियुक्त शिक्षा का प्रतिवर्ष अवलोकन किया जाएगा कार्य व्यवहार संतोष प्रद नहीं पाए जाने पर समिति द्वारा किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकता है.
  5. अभ्यर्थी को समक्ष शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज की मूल प्रति  साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में किसी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नहीं की जाएगी.

 साक्षात्कार में प्रस्तावित आवश्यक दस्तावेज.

  •  समस्त शैक्षिक एवं व्यवहारिक प्रमाण पत्र.
  •  निवास जाति प्रमाण पत्र
  •  आयु प्रमाण पत्र
  •  पहचान प्रमाण पत्र
  •  दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Comment