Surajpur Sports Teacher Bharti 2024 : सूरजपुर में स्पोर्ट्स टीचर की भर्ती 2024-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Surajpur Sports Teacher Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खेल शिक्षक योग शिक्षक एवं प्रशिक्षक पदों के पदो पर bharti 2024 notification, form last date, पदों की संख्‍या, सैलरी, शैक्षिणक योग्‍यता, फोर्म कैसे भरे, चयन प्रक्रिया सभी जानकारी.

छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर में योग एवं खेल शिक्षक एवं  प्रशिक्षक के भर्ती के लिए विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी हुआ है इन पदों पर भर्ती  के लिए योग्य उम्मीदवार 28/10/2024 तक ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है  28/10/2024 के बाद मिलने वाले आवेदनों पर विभाग के द्वारा कोई भी विचार नहीं किया जाएगा.

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ (Department Of School Education)  का क्रमांक/ 2253 / समग्र शिक्षा/ पीएम श्री योजना/ रायपुर दिनांक 27.8.2024 के द्वारा पीएम श्री अंतर्गत चयनित विद्यालयों में योग शिक्षक (Yoga teacher ), खेल शिक्षक (Sport Teacher ) प्रशिक्षक के लिए निश्चित एवं एकमुश्‍त मानदेय ₹10000 ( दस हजार रूपये मात्र ) प्रति माह के दर पर मार्च 2025 तक के लिए सेवाएं लिए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है एकमुश्‍त मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्‍ते की पात्रता नहीं होगी.

सूरजपुर योग एवं खेल शिक्षक भर्ती के अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती से रिलेटेड सभी जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, सैलरी, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पदो की संख्‍या, फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.

CG Surajpur Sports Teacher Vacancy 2024 Notification Details

संस्था का नामसमग्र शिक्षा जिला- सूरजपुर ( छत्तीसगढ़ )
पदो का नामखेल शिक्षक / योग शिक्षक / प्रशिक्षक   
पदों की संख्या08
नौकरी के प्रकार संविदा नौकरी 
आवेदन मोड ऑफलाइन 
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ में सूरजपूर 
आवेदन अंतिम तिथि28.10.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://surajpur.nic.in/ and https://surguja.gov.in/
Surajpur Sports Teacher Recruitment 2024

विद्यालयवार रिक्त पदों की संख्या ( Number of Posts )

पदो की संख्‍या योग – 08
जिला स्‍कूल का नाम योगा खेल शिक्षक पद संख्‍या विशेष 
सूरजपुरपीएमश्री एकलव्‍य मॉडल 1स्वीकृत एक पद पृथक – पृथक प्रत्‍येक पीएमश्री विद्यालय में होने के कारण अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.
पीएमश्री प्रा. शा. चन्‍दननगर1
पीएमश्री प्रा.शा. राजापुर 1
पीएमश्री प्रा.शा. केशवपुर1
पीएमश्री प्रा.शा. धरमपुर 1
पीएमश्री प्रा.शा. महुली1
पीएमश्री प्रा.शा. भटगांव कालरी 1
Surajpur Sports Teacher Vacancy 2024

वर्गवार पदों की संख्या (Categories Wise Post )

स्‍कूल का नाम योगा / खेल शिक्षक वर्गवार पद 
अजाअजजाअ.पि.वर्गअनारक्ष्रित योग 
पीएमश्री एकलव्‍य मॉडल 111
पीएमश्री प्रा. शा. चन्‍दननगर111
पीएमश्री प्रा.शा. राजापुर 111
पीएमश्री प्रा.शा. केशवपुर111
पीएमश्री प्रा.शा. धरमपुर 111
पीएमश्री प्रा.शा. महुली111
पीएमश्री प्रा.शा. भटगांव कालरी 111
jila surajpur khel shikshak bharti 2024

नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक एवं अन्य आहर्ताएं

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री यानी की बी.पी. एड /  योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • शारीरिक शिक्षा एवं शिक्षा के कार्य करने वाले व्यक्ति को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी.
  • इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले निवासी पात्र होंगे ( स्थानी उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी ).
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित की गई है  ( इसके अलावा अगर आप ST/SC/OBC वर्ग से आते हैं तो राज्य शासन द्वारा नियमानुसार निर्धारित आयु सीमा में छूट दी जाएगी ).
  • अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास रोजगार कार्यालय का  जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए.

आयु सीमा की जानकारी ( Age Limit)

आयु सीमा21– 35 वर्ष

ST/SC/OBCवर्ग को राज्‍य शासन द्वारा नियमानुसार पात्र उम्‍मीदवारों के आयु‍सीमा में छुट प्रदान की जायेगी.

आवेदन शुल्क की जानकारी ( Fee For Application)

सूरजपुर खेल शिक्षक / योगा शिक्षक / प्रशिक्षक के लिए आवेदन करने पर आपको किसी भी प्रकार से आवेदन शुरू नहीं देना पड़ेगा.

General Category00 रू 
OBC Category00 रू
ST / SC Category00 रू
EWS Category00 रू

सैलरी की जानकारी ( Salary )

पद का नामसैलरी
खेल शिक्षक / योगा शिक्षक / प्रशिक्षक 10,000 रू महीना 

आवेदन करने की प्रारंभिक एवं अंतिम तारीख ( Important Dates )

आवेदन करने की अखिर तारिख 28/10/2024 शाम 5:30 बजे तक

आवेदन की प्रक्रिया ( Application Process )

  • Surajpur Sports Teacher Recruitment 2024 भर्ती के लिए आवेदक दिए गए शैक्षणिक अहर्ता को पूर्ण करते हैं तो इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केंद्र NIC सूरजपुर के वेबसाइट www.surajpur.gov.in  से आवेदन पत्र डाउनलोड करके आवेदन का प्रिंट करके प्राप्त कर सकता है
  • आवेदक निर्धारित आवेदन को पूरी तरीके से भरकर निर्धारित पते पर पंजीकृत डाक या फिर पोस्ट के माध्यम से भेज सकता है
  • कार्यालय में सीधे तौर पर उपस्थित होकर आवेदन करने पर आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा
  • आवेदन पर पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित स्थान पर स्वयं प्रमाणित करके चश्मा जरूर करें
  • इसके साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता 10वीं / 12वीं स्नातक/  स्नातकोत्तर बी.पी.एड. अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेजों को स्वप्रमाणित करके संलग्न करें
  • छत्‍तीसगढ मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्वप्रमाणित करके उसका प्रति संलग्न करें
  • संलग्न किए गए सभी प्रमाण पत्रों को आवेदन पत्र में उल्लिखित किए गए क्रम में ही संलग्न किया जाना अनिवार्य है.
  • अपूर्ण आवेदन या फिर निर्धारित प्रारूप में गलत जानकारी को स्वीकार्य माना जाएगा.
Surajpur Sports Teacher Vacancy 2024 NotificationDownload 
Form ( फार्म )Download
Offical Websitehttps://surguja.gov.in/

चयन की प्रक्रिया ( Selection Process )

  • 1 इस भर्ती के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता स्नातक बी.पी.एड. योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक का 80% दिया जाएगा.
  • 2 खेल शिक्षा एवं योग शिक्षक प्रशिक्षक यानी संबंधित क्षेत्र में कार्य करने वाले अनुभव को एक वर्ष का 3 अंक तथा अधिकतम 15 अंक दिया जाएगा
  • 3 राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय शारीरिक खेल योग प्रमाण पत्रों पर अधिकतम पांच अंक दिया जाएगा
  • आवेदन हेतु निर्धारित किए गए अंतिम तिथि 27.10.2024 के पश्चात पात्र विद्यार्थी की मेरिट लिस्ट एवं चयन सूची बिंदु 1,2 और 3 के आधार पर तैयार की जाएगी
  • इस भर्ती के लिए मेरिट के आधार पर प्रत्येक पीएम श्री विद्यालयों हेतु विज्ञापन पद के विरुद्ध अधिकतम तीन अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा
  • विद्यालय वार आवेदन अनुसार दस्तावेज सत्यापन में सही पाया जाए पाए जाने पर मेरिट के आधार पर  चयनित पीएम श्री स्कूल जिसके लिए अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा.
  • जिले के 7 पीएम श्री स्कूलों में अलग-अलग योगा / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के लिए नियुक्त किया जाएगा.

भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें ( Rules and regulation For vacancy )

  • अभ्यर्थी को प्रत्येक पीएम श्री स्कूल के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा
  • उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधी मार्च 2025 तक के लिए ही अस्थाई रूप से नौकरी पर रखा जाएगा इस अवधि के पश्चात भारत सरकार द्वारा आगामी सत्र के लिए स्वीकृत एवं मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ाई जा सकती है तथा आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को निरंतर नियमित नियुक्ति हेतु कोई दवा नहीं कर सकेगा
  • इस अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार किसी भी प्रकार से मानदेय वृद्धि और नियतिकारण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पत्र नहीं होगा
  • अभ्यर्थी को उक्त अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध में उल्‍लघन पाए जाने पर आपकी नौकरी रद्द मानी जाएगी जिसकी सूचना नहीं दी जाएगी और सेवा बगैर पूर्ण सूचना के समाप्त मानी जाएगी.
  • आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा
  • चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य करने पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात नियत तिथि तथा कर्तव्य में उपस्थित होना होगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी और अभ्‍यार्थी को अलग से औपचारिक सूचना नहीं दी जाएगी
  • जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा सूरजपुर विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा निर्धारित अंतिम तिथि 28.10.2024 शाम 5:30 के पश्चात आवेदन स्वीकृत नहीं की जाएगी.
  • इस पद के लिए एक मूस्‍त अधिकतम रू ₹10000 प्रति माह दिया जाएगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य भत्ते की हा पात्रता नहीं होगी

निरर्हताएं

  1. ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्हें शासन द्वारा पृथक किया गया है अथवा सेवावृध्दि रोकी गई है आवेदन हेतु अपात्र होंगे।
  2. कोई भी अभ्यर्थी, किसी सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जायेगा, जब तक की उसे ऐसी स्वास्थ्य परीक्षा में, जो कि विहित की जाए, मानसिक या शारीरिक रुप से स्वस्थ्य तथा तथा किसी मानसिक या शारीरिक दोष जो कि सेवा या पद के कर्तव्य को पूरा करने में बाधा डाल सकती हो से मुक्त, घोषित न कर दिया जाये। परन्तु आपवादिक मामलों में अभ्यर्थी को उसकी स्वास्थ्य परीक्षा से पूर्व किसी सेवा या पद पर इस शर्त के आधीन नियुक्ति दी जा सकेगी कि यदि वह चिकित्सीय रुप से अस्वस्थ पाया जाता है, तो उसकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेगी।
  3. ऐसे अभ्यर्थी, जिसे खिलाफ महिलाओं के विरुध्द किसी अपराध या अन्य अपराध का सिध्द दोषी पाया  गया हो, वह किसी सेवा या पद के लिए पात्र नहीं होगा। लेकिन अगर किसी अभ्यर्थी के विरुध्द न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी नियुक्ति का मामला तब तक लंबित रखा जाएगा जब तक उस अपराधिक मामले का न्यायालय द्वारा अंतिम विनिश्चिय न कर दिया जाये।

Home

Leave a Comment