सारंगढ़ सखी वन स्टॉप सेंटर 13 पदों पर भर्ती 2024 Sarangarh sakhi one Stop Center Bharti 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सारंगढ़ सखी वन स्टॉप सेंटर 13 पदों पर भर्ती 2024 – महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिला  सारंगढ़ भिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ में सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन के लिए सेवा प्रदाताओं के अनेक पदों पर भर्ती के लिए विभाग ने 02 Dec 2024 को notification जारी किया गया है.

ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए मांगे गए शैक्षणिक अहर्ता रखते हो वह 23 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.   इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑफलाइन तरीके से ही आवेदन किया जा सकता है. यह  भर्ती संविदा भर्ती होने वाली है एवं जो भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट या करियर के माध्यम से ही आवेदन कर पाएंगे.  

Sarangarh sakhi one Stop Center Bharti 2024 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की पदों की संख्या आयु सीमा मांगी गई शैक्षणिक योग्यता आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी आपको विस्तार में नीचे दी जा रही है.

सारंगढ़ सखी वन स्टॉप सेंटर 13 पदों पर भर्ती 2024 संक्षिप्‍त विवरण 

संस्था का नाम
पद के नाम  विभिन्न पदों पर भर्ती
नौकरी के प्रकारसंविदा भर्ती  
आवेदन करने का प्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थानसारंगढ़ भिलाईगढ़
आवेदन करने कीआखिरी तारीख23 दिसंबर 2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट
For Job Update Joinटेलीग्रामव्हाट्सएप

पदों की संख्या

पद के नामपदों की संख्या
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर1
Case Worker02
Para Legal Personnel layer01
Para Medical Personnel 01
Psycho Social Counsellor 01
Office Assistant With Computer knowledge 01
Multi Purpose Staff 03
Security Guard night Guard 03
Total 13 Post 

संबंधित महत्वपूर्ण तारीख

नोटिफिकेशन डेट02.12.2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख23.12.2024
आवेदन की आखिरी तारीख23.12.2024

आयु सीमा

आवेदन करने की न्यूनतम वर्ष21 वर्ष
आवेदन करने की अधिकतम वर्ष35 वर्ष
  • छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार से आयु सीमा में छूट मिलेगी.
  • सभी छूट को मिलाकर अभ्यर्थी की आयु 45  वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

 शैक्षणिक योग्यता

 इस भर्ती के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है. शैक्षणिक योग्यता यहां से देखें

 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क0

 नियुक्ति की अवधि 

 इस भर्ती के लिए प्रथम बार में एक मुस्‍त अधिकतम 2 वर्ष की अवधि के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा इसके पश्चात कार्य योग्यता व्यवहार एवं कार्य क्षमता के अनुसार विभाग के द्वारा आवश्यकता के आधार पर अनुशंसा के आधार पर अभ्यर्थी की अवधि 1 वर्ष के लिए कलेक्टर द्वारा बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है.

Sarangarh sakhi one Stop Center Vacancy 2024 Notification 

नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink

अन्‍य भर्तीयां –

आवेदन प्रक्रिया

  • जो भी अभ्यर्थी भारतीय आवेदन करना चाहते हैं वह निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते हैं.
  • नीचे दिए हुए आवेदन प्रारूप को डाउनलोड करना है.
  • आवेदन प्रारूप में मांगे गए सारी जानकारी भरना है.
  • आवेदन प्रारूप के साथ मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता जाति प्रमाण पत्र स्थानीय निवास प्रमाण पत्र जैसे अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज स्वप्रमाणित करके संलग्न करना है.
  • प्रारूप एवं संलग्न की दस्तावेज को एक लिफाफे में डालकर लिफाफे के ऊपर आवेदन पत्र का नाम एवं  विभाग का पता लिखकर स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक के माध्यम से कोरियर करना है.

 आवेदन कहां करना है –

 जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़

 आवेदन कैसे करना है

  •  अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकता है.
  •  स्वयं उपस्थित होकर आवेदन किए हुए आवेदक को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 चयन प्रक्रिया

  •  इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जायेगा .  मेरिट निम्नलिखित के अनुसार निर्धारित की जाएगी.
  •  न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर सब अंकों सावन को का ब्रिटिश देते हुए अधिकतम 60 अंक.
  •  न्यूनतम अनुभव के प्रत्येक वर्ष के अनुभव के लिए दो अंक दिए जाएंगे अधिकतम 10 अंक.
  •  राज्य के महिला हेल्पलाइन या सखी वन स्टॉप सेंटर में कार्य करने  वाले अनुभवी अभ्यर्थी को प्रत्येक वर्ष के लिए दो अंक दिए जाएंगे अधिकतम 10 अंक.
  •  उपरोक्त के अनुसार 80 अंक के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी.
  •  इस भर्ती के लिए इंटरव्यू एवं कौशल परीक्षा के लिए 20 अंक निर्धारित होंगे.
  •  इन्हीं सभी अंकों को मिलाकर मेरिट सूची तैयार करके अभ्यर्थी की चयन की जाएगी

 भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

  •  इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र दिखाना होगा.
  •  आयु के सत्यापन के लिए अभ्यर्थी को जन्म प्रमाण पत्र या आठवीं दसवीं अंक सूची की प्रति दस्तावेज सत्यापन के समय दिखाना होगा.
  •  आरक्षित वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा.

Leave a Comment