रेडक्रास सोसायटी सारंगढ़-बिलाईगढ़ भर्ती 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेडक्रास सोसायटी सारंगढ़-बिलाईगढ़ भर्ती 2024 – भारतीय  रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ राज्य शाखा रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला सारंगढ़ बिलागढ़ में 01  मोबाइल मेडिकल यूनिट चलित वाहन इकाई संसाधन हेतु मानव संसाधन की अस्थाई संविदा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

 मोबाइल मेडिकल यूनिट के मानव संसाधन की पूर्ति हेतु वाक – ईन आयोजन किया जाना है इच्छुक पात्र अभ्यर्थी नीचे दिए गए विवरण अनुसार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर वॉकिंग इंटरव्यू में शामिल होकर इस भर्ती के लिए सम्मिलित हो सकता है.

रेडक्रास सोसायटी सारंगढ़-बिलाईगढ़ भर्ती 2024 Overview

पदों की संख्‍या 04
भर्ती के प्रकारसंविदा भर्ती
आवेदन कैसे करना हैआफआईन
सलेक्‍शन Processwalk in interview

रेडक्रास सोसायटी सारंगढ़-बिलाईगढ़ भर्ती 2024

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के  अंतर्गत चार पदों पर भर्ती किया जाना है जिसका नोटिफिकेशन विभाग के द्वारा 6 नवंबर 2024 को जारी किया गया है यह भर्ती मेरिट के आधार पर होगी मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा उसी के आधार पर सिलेक्शन होना है.

पदों की जानकारी

पदों के नाम पदों की संख्‍या 
चिकित्‍सा अधिकारी01
स्‍टॉफ नर्स01
लैब टेक्निशियन01
वाहन चालक01

 वेतन की जानकारी

पदों के नाम वेतन
चिकित्‍सा अधिकारी80,000 रू
स्‍टॉफ नर्स25,000 रू
लैब टेक्निशियन18,000रू
वाहन चालक18,000 रू

 शैक्षणिक योग्यता

पदों के नाम शै‍क्षणिक योग्‍यता 
चिकित्‍सा अधिकारीMBBS
स्‍टॉफ नर्सBSC Nursing GNM Course Passed and Live Registration in CG Nursing Council
लैब टेक्निशियनBMLT/DMLT with Registration CG Paramedical Council
वाहन चालक8th Passed and Live Heavy vehicle License
  •  स्टाफ नर्स पद हेतु बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम को प्राथमिकता दिया जाएगा

वाक – इन प्रक्रिया के निम्‍नानुसार चरण होगें –

पद के नामवाक इन दिनांक
चिकित्‍सा अधिकारी18.11.2024
स्‍टॉफ नर्स
लैब टेक्निशियन19.11.2024
वाहन चालक

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क ₹200 रखा गया है आवेदन शुरू के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी कार्यालय मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कक्ष क्रमांक 6 में विज्ञापन प्रकाशित होने के पश्चात कार्यालय समय एवं दिवसों में जमा कर पार्टी लिया जा सकता है.

वाक ईन दिनांक को आवेदन के साथ आवेदन शुल्‍क की जमा पावती संलग्न करना अनिवार्य हो गया अन्यथा बिना पावती संलग्न किए आवेदन को अमान्य किया जाएगा.

आवेदन शुल्क200/-

आवेदन करने का तरीका

संलग्न प्रारूप में आवेदन स्पष्ट भरकर कार्यालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अभ्यर्थी के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जमा किया जाना अनिवार्य है.

निर्धारित समय पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.

भर्ती का तरीका

इस भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर तालिका में दिए अनुसार अभ्यर्थी को दस्तावेज अवलोकन उपरांत मेरी सूची जारी की जाएगी.

 एवं प्रवीणता के आधार पर विद्यापीठ पद के  विरुद्ध अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा

  •  शैक्षणिक योग्यता –  80% वांछित अनिवार्य योग्यता का भारांक 
  •  अनुभव – प्रतिवर्ष दो अंक के आधार पर अधिकतम 20 अंक कोविद अनुभव का 10 अंक अतिरिक्त बोनस

रेडक्रास सोसायटी सारंगढ़-बिलाईगढ़ भर्ती Important Links

Official WebsiteLink
भर्ती NotificationDownload
भर्ती का प्रपत्रDownload

 आवेदन संबंधित शर्त एवं अन्य दिशा निर्देश

  • उक्त विज्ञापन से संबंधित जानकारियां जिले के वेबसाईट sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in में प्रकाशित की जावेगी तथा इसके संबंध में पत्र के माध्यम से कोई सूचना नहीं दी जावेगी। अतः वेबसाईट के निरंतर अवलोकन करने की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
  • अभ्यर्थी को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया जावे। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) के मूल निवासी को प्राथमिकता दिया जावेगा। 
  • प्रत्येक आवेदकों को चाहिये की विज्ञापन में दिये गये दिशा निर्देशो में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें यदि कोई भी जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उक्त अपूर्णता के आधार पर आवेदन को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा। 
  • अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकाना होगा।
  • उपरोक्त पद पर आवेदन के साथ वांछित योग्यता प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्व विद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं चिकित्सकीय पदों हेतु मेडिकल कौसिंल पंजीयन जीवित प्रमाण पत्र, वाहन चालक हेतु हैवी व्हीकल ड्राईविंग लाईसेंस प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजो की छायाप्रति स्वयं सत्यापित कर एवं आवेदन शुल्क की जमा पावती संलग्न करें। उपरोक्त दस्तावेज संलग्न नही किये जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त करने का अधिकार चयन समिति को होगा। 
  • आवेदन भरने की तिथि तक आवेदक के समस्त प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना आवश्यक है। आवेदकको चाहिए कि आवेदन भरते समय आवश्यक सावधानी बरतें।
  • नियुक्ति एक वर्ष हेतु पूर्णतः अस्थाई व अस्थानांतरणीय होगा। जो कि प्रत्येक वर्ष अधिकारी / कर्मचारी के वार्षिक कार्य मूल्यांकन कर अनुशंसा के आधार पर अथवा भारतीय रेडकास सोसायटी राज्य शाखा रायपुर छ.ग. से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर सेवा की निरंतरता का निर्धारण किया जावेगा एवं कार्य असंतोषप्रद पाये जाने की स्थिति में तत्काल पद से विमुक्त किया जावेगा।
  •  चयनित अभ्यर्थी की सेवा संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में किसी भी समय अस्थाई संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। चयनित अभ्यर्थी को त्यागपत्र देने से पूर्व 01 माह का सूचना देना अन्यथा 01 माह का मानदेय के समतुल्य राशि जमा किया जाना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन हेतु आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकत 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष अन्य पद हेतु होगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 की स्थिति में की जावेगी।

Leave a Comment