जिला – राजनंदगांव सहायक प्रोग्रामर एवं विकासखंड समन्वयक भर्ती 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

District Rajnandgaon assistant programmer and development block coordinator Vacancy 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिला राजनांदगांव में सहायक प्रोग्रामर और विकासखंड समन्वयक के एक-एक पदों पर भारती का नोटिफिकेशन विभाग के द्वारा जारी किया गया है.

इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि पदों की संख्याए आयुए शैक्षणिक योग्यता चयन की प्रक्रिया इन सभी के बारे में डिटेल में जानकारी आपको इस क्लिक में मिलने वाली है.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला स्तर पर सहायक प्रोग्रामर एवं जनपद पंचायत स्तर पर विकासखंड सम्यक संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु पत्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदन दिनांक 2 नवंबर 2024 शाम 5:30 तक कार्यालय मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत राजनंदगांव छत्तीसगढ़ के नाम से पंजीकृत डाक स्पीड कोर्ट के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं.

District Rajnandgaon assistant programmer and development block coordinator Vacancy 2024

 जिला – राजनंदगांव सहायक प्रोग्रामर एवं विकासखंड समन्वयक भर्ती Notification 

संस्था का नामप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 
पद का नामसहायक प्रोग्रामर एवं विकासखंड समन्वयक
पदों की संख्या2 Post 
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन के प्रकार आफलाइन
नौकरी स्थानराजनंदगांव 
अंतिम तिथि02.11.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rajnandgaon.nic.in/
rajnandgaon assistant programmer vacancy 2024

जिला – राजनंदगांव सहायक प्रोग्रामर एवं विकासखंड समन्वयक BHARTI 2024 

पदों की संख्या 

पदों के नाम पदों की संख्‍या 
सहायक प्रोग्रामर 1
विकास खण्‍ड समन्‍वयक 1

सैलरी की जानकारी 

पदों के नाम पदों की संख्‍या 
सहायक प्रोग्रामर 35165 रू
विकास खण्‍ड समन्‍वयक 39875 रू 

आयु सीमा – 

ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु  न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागू होंगे आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.

आयु21 से 35 वर्ष 

Important Dates  and link – 

Notification Download
Official WebsiteLink 
FormDownload 
Form Start Date17/10/2024
Form Last Date 02/11/2024

शैक्षणिक योग्यता – 

  • (a)सहायक प्रोग्रामर के लिए 

 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से  बी ई (BE) / बी टेक(B.Tech) (कम्‍पयूटर साईस इलेक्‍ट्रानिक आई. टी.) में न्‍यूनतक  60% अंक के साथ उत्तीर्ण.

अथवा

  • एमएससी (कंप्यूटर साइंस /आईटी) एमसीए में 60% अंक के साथ उत्तीर्ण.
  • अभ्यर्थी के पास कम से कम 3 वर्ष का शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव  होना चाहिए.
  • (b)  विकासखंड समन्वयक के लिए 
  •  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीटेक में न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण

 अथवा

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से न्यूनतम 60% अंक के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि
  • कम से कम 2 वर्ष का शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव

आवेदन शुल्क –

जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ आवास मित्र ग्रामीण अंतर्गत सहायक  प्रोग्रामर एवं विकासखंड समन्वयक के भारती के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार से आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

चयन प्रक्रिया –

इस भर्ती के लिए आवेदन किए गए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा  मेरिट हेतु अंक का निर्धारण निम्न प्रकार से किया जाएगा.

हायर सेकेंडरी में प्राप्त प्रतिशत पर सब अंको का Weightage देते हुए20
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुए30
शासकीय गैर शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंकों का Weightage देते हुए प्रत्येक वर्ष हेतु चार अंक अधिकतम 20 अंक20
कंप्यूटर प्रायोगिक परीक्षा पर 100 अंकों का Weightage देते हुए20
साक्षात्कार पर 100 अंकों का Weightage देते हुए10

 शैक्षणिक संस्थानों में अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी

 निर्माण कार्य से संबंधित कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी

आवेदन कैसे करें – 

  •  इस भर्ती के लिए आप आवेदन सिर्फ और सिर्फ ऑफलाइन तरीके से पोस्ट के माध्यम से कर सकते हैं.
  • नीचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करके उसे काले या नीले बाल पेन से पूरी तरीके से अपनी जानकारी डालें और इसे रजिस्टर डाक के माध्यम से  जिला कार्यालय राजनांदगांव के एड्रेस पर पोस्ट करें.
  • फॉर्म भरते समय आपको सभी कलम को ध्यान से और सही-सही भरना है.
  • उसके अलावा फोटो वाले जगह पर आपको नवीनतम फोटो ही चश्मा करना है और इस फोटो पर आपका सिग्नेचर होना चाहिए.
  • अब जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसे पद के लिए मांगे जाने वाले सभी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सर्टिफिकेट और प्रमाण पत्र आपके पास उपलब्ध होना चाहिए और इन सभी प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी स्वप्रमाणित करके आपको फार्म के साथ संलग्न करके जिला कार्यालय राजनांदगांव में भेजना है.
  • फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 नवंबर 2024  निर्धारित किया गया है,  2 नवंबर 2024 शाम 5:00 बजे के बाद मिलने वाले फार्म को विभाग के द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  •  विभाग के द्वारा दिए गए फॉर्म को भरने के बाद तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके तथा स्वप्रमाणित करके आपको एक लिफाफे में यह एप्लीकेशन स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनंदगांव छत्तीसगढ़ पिन कोड 491441 के एड्रेस पर भेजना है.

Leave a Comment