Raipur Awas Mitra Bharti पात्र अपात्र लिस्‍ट जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raipur Awas Mitra Bharti पात्र अपात्र लिस्‍ट जारी –  जिला पंचायत रायपुर में आवास मित्र के विभिन्न पदों पर भारती के लिए आवेदन मांगे गए थे आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 शाम 5:30 निर्धारित की गई थी निर्धारित तिथि तक विभाग को लगभग 856 आवेदन प्राप्त हुए हैं चयन समिति द्वारा इन आवेदनों का परीक्षण कर विभाग के द्वारा अब पत्र-पत्र सूची दिनांक 8 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया है.

 अगर आपने भी जिला पंचायत रायपुर से आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन की भर्ती के लिए आवेदन किए थे तो नीचे दिए हुए जानकारी के अनुसार आप अपना पत्र-पत्र लिस्ट में नाम देख सकते हैं और अगर आपका नाम पत्र-पत्र लिस्ट में नहीं आया है या फिर पत्र-पत्र लिस्ट में आपके न्यूनतम हरता के प्राप्तांक को के संबंध में किसी भी प्रकार से त्रुटि है तो आप विभाग के  के द्वारा निर्धारित की गई तिथि तक आवा अपत्ति कर सकते हैं.

Raipur Awas Mitra Bharti पात्र अपात्र लिस्‍ट 

NotificationDownload
पात्र अपात्र लिस्‍ट Download
आवा अपत्ति नियमDownload
आवा अपत्ति प्रपत्रDownload

आवा अपत्ति नियम

  • स्पष्ट किया जाता है की आवा अपत्ति का प्रकाशन केवल  आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र एवं संलग्न दस्तावेज के आधार पर आवेदन पत्र की पात्रता निरस्त करने एवं न्यूनतम अर्हता के प्राप्तांक के संबंध में आवेदक को अपना पक्ष रखने का अवसर देने हेतु किया गया है.
  • आवा अपत्ति के माध्यम से आवेदन पत्र में कोई सुधार संशोधन एवं अतिरिक्त दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • आवा अपत्ति के प्रकाशन का तात्पर या आवेदन पत्रों में सुधार का अवसर प्रदान करना कदापि नहीं है.
  • अतः समस्त अभ्यर्थी  आवश्यकताअनुसार उपरोक्त पद हेतु जारी  सूची एवं सूचना का अवलोकन करते हुए निर्धारित प्रारूप में दिनांक 15/11/2024 शाम 5:30 तक रजिस्टर डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं.
  •  निर्धारित तिथि के पश्चात आवा अपत्ति स्वीकार मान्य नहीं की जाएगी.
  • आवा अपत्ति करने का प्रारूप एवं विस्तृत विवरण जिले के वेबसाइट तथा कार्यालय जिला पंचायत जनपद पंचायत के सूचना पोर्टल पर देखा जा सकता है.

रायपुर आवास मित्र भर्ती आवा अपत्ति प्रपत्र

image Raipur Awas Mitra Bharti पात्र अपात्र लिस्‍ट जारी

Leave a Comment