PM Shree Vidyalaya Bilaspur Sports Teacher Bharti 2024 : पीएमश्री बिलासपुर में खेल शिक्षक के पदों पर भर्ती 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Shree Vidyalaya Bilaspur Sports Teacher Bharti 2024 :  राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 2253 समग्र शिक्षा पीएम श्री योजना / 2024- 25 रायपुर दिनांक 27.8.2024 के अनुसार जिले  में संचालित 8 पीएम श्री प्राथमिक शाला में सत्र 2024-25 के लिए अंशकालीन योग प्रशिक्षक खेल शिक्षक प्रशिक्षकों की सेवाएं पीएम श्री विद्यालय हेतु लिया जाना है.

PM Shree Vidyalaya Bilaspur Sports Teacher Bharti 2024 Overview

संस्‍था का नाम पीएमश्री विद्यालय 
विज्ञापित पद का नाम खेल शिक्षक 
पदों की संख्‍या 08
भर्ती का प्रकार संविदा 
आवेदन मोड आफआईन
नौकरी का स्‍थानबिलासपुर 
पीएमश्री बिलासपुर में खेल शिक्षक के पदों पर भर्ती 

पदों की संख्‍या की जानकारी

पद के नामखेल शिक्षक 
टोटल पदो की संख्‍या 08
अनु ज जाति मुक्‍त 1
महिला 1
दिव्‍यांग 0
अनारक्षित मुक्‍त 3
महिला 1
दिव्‍यांग 0
अनु जाति मुक्‍त 1
महिला 0
दिव्‍यांग 0
अन्‍य पिछडा वर्गमुक्‍त 1
महिला 0
दिव्‍यांग 0
Pm Shree Vidyalaya Bilaspur Vacancy 2024

 भर्ती का Important Dates – 

नोटिफिकेशन जारी डेट11/11/2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 11/11/2024
आवेदन करने की अंतिम आरीख 22/11/2024

 पीएमश्री विद्यालयों के नाम जिनके लिए भर्ती होना है – 

विकास खण्‍ड के नाम पीएमश्री स्‍कूल के नाम
बिल्‍हा पी०एम०श्री शा० प्रा० शाला रामपूर
बिल्‍हा पी०एम०श्री शा० प्रा० शाला खम्‍तराई
बिल्‍हा पी०एम०श्री शा० प्रा० शाला केेशला
बिल्‍हा पी०एम०श्री शा० प्रा० शाला अचानकपुर 
बिल्‍हापी०एम०श्री शा० प्रा० शाला पोडी
कोटा पी०एम०श्री शा० प्रा० शाला केवटपारा मल्‍हार
मस्‍तुरीपी०एम०श्री शा० प्रा० शाला कुकुर्दीकलला 
तखतपूरपी०एम०श्री शा० प्रा० शाला सम्‍लबपुरी 
Pm Shree Vidyalaya Bilaspur recruitment 2024

भर्ती  के लिए निर्धारित आयु

न्‍यूनतम 18 वर्ष 
अधिकतम 35 वर्ष

Note – 

  • आवेदक की आयु 1 अक्टूबर 2024 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियम लागू होंगे
  • एसटी एससी ओबीसी महिला एवं अन्य हेतु आयु सीमा में छूट शासकीय नियमानुसाह ही होगी.

वेतन

Monthly 10 हजार रूपये 
  • कार्य पर रखे जाने की अवधि में वेतनमान छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत नियमित वेतनमान नहीं होगा बल्कि भारत सरकार द्वारा अनुशंसित वार्षिक कार्य योजना एवं बजट में स्वीकृति अनुसार सेवा प्रदत्त  खेल शिक्षक को एक मुफ्त अधिकतम  मानदेय प्रतिमाह ₹10000 देय होगा.
  •  टीए डीए एवं अन्‍य भत्‍ते की पात्रत्रा नही होगी.

नौकरी के प्रकार 

नौकरी के प्रकार संविदा भर्ती  31/03/2025 तक
  • कार्य पर रखे जाने की अधिकतम अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिए होगी तत्पश्चात कार्य योग्यता कार्य क्षमता  एवं व्यवहार तथा विभाग के आवश्‍यकता  के आधार पर एवं चयनित व्यक्ति की उपयोगिता का आकलन कर आगे बढ़ने का निर्णय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा लिया जा सकेगा.
  • अन्यथा निश्चित अवधि की समाप्ति पर सेवा स्वयं में समाप्त मानी जाएगी
  • कार्य पर रखा जाना पूर्णता अस्थाई होगा कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर चयनित व्यक्ति को बिना कारण बताएं कभी भी समाप्त की जा सकती है सेवा समाप्ति के बाद कर्मचारियों को किसी प्रकार का पेंशन भत्ता अन्य राशि प्रदान नहीं की जाएगी.

 शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यताशारीरिक शिक्षा डिग्री में स्नातक  या योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक
  •  खेल शिक्षक की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
  •  शारीरिक शिक्षा डिग्री में स्नातक  या
  •  योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है
  •  संबंधित क्षेत्र में अनुभवी को प्राथमिकता दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क.

  • इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफ़लाइन किया जाना है जिसमें विभाग के द्वारा प्राप्त दिया गया है जिसे भरकर आपको विभाग के बताया गया है पते पर पोस्ट करना है.
  •  विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.
शुल्क0 रू 

 आवेदन करने की प्रक्रिया

  •  अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आपको निम्नलिखित भीम के तहत आवेदन करना होगा.
  •  इस भर्ती के लिए आवेदन आप 11 नवंबर 2024 से 22 नवंबर 2024 के बीच में कर सकते हैं.
  • आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है.
  •  आपको विभाग के द्वारा एक आवेदन प्रपत्र दिया गया है.
  •  इसी प्रपत्र को आपको भरना है जिसमें आपकी सारी जानकारी डालनी होगी और इस प्रपत्र को विभाग के द्वारा बताए गए एड्रेस पर आपको पोस्ट करना है.
  • आवेदक खलीफा के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम  जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है.
  • लिफाफे के ऊपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता अवश्य रूप से लिखा होना चाहिए.
  • आवेदक का आवेदन पत्र दिनांक 22 नवंबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला पंचायत परिसर बिलासपुर में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए .
  • इसके पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा.

भर्ती प्रक्रिया.

  • यह  भर्ती मेरिट के बेसिस पर होना है.
  • जिसमें कक्षा 12वीं एवं 10वीं के प्राप्तांकों का 25% वेटेज
  • तथा शारीरिक शिक्षा या योग शिक्षा में स्नातक डिग्री का 50% वेटेज के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा.
  • और इसी मेरिट के आधार पर भारती के लिए उचित उम्मीदवार का  सिलेक्शन किया जाएगा.

इस भर्ती के लिए Important Links – 

भर्ती Notification 2 Download
Notification 1 Download
आवेदन प्रारूपDownload
Official WebsiteLink 

महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है.
  • अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से रखे गए उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितिकरण हेतु नियोक्ता को आवेदन न्यायालय में याचिका दायर नहीं करेगा.
  • शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से होना ही मान्य किया जाएगा.
  • आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाएगा आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अनुसूची स्‍व प्रमाणित होना चाहिए.
  • अपूर्ण अस्पष्ट एवं  त्रुटि पूर्ण आवेदन पत्राें के सबंध में  उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दी जाएगी ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जाएंगे.

Leave a Comment