कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर भर्ती  2024 | Office of the Chief Medical Officer Balrampur Bharti 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर भर्ती  2024 – आयुष्मान भारत नेशनल मिशन के अंतर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बलरामपुर में  District इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजर के एक पद पर भारती के लिए नोटिफिकेशन विभाग के द्वारा जारी किया गया है.

 इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती से रिलेटेड सभी महत्वपूर्ण जानकारी एवं  इस वैकेंसी  से रिलेटेड सभी  जानकारी आपको नीचे बिस्तर में दिया जा रहा है जिसे आप पढ़कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 इस भर्ती में आप आवेदन Offline  तरीके से कर सकते हैं आवेदन विभाग के द्वारा दिए गए प्रारूप में ही किया जाना है इसके साथ ही आवेदक को आपको कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के आधिकारिक पते पर भेजना है.

कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर भर्ती  2024 Overview

पदों की संख्‍या 01
भर्ती के प्रकार संविदा भर्ती 
कितने समय के लिए भर्ती होगी 1 साल 
भर्ती का processOffline
भर्ती के नोटिफिकेशन की तारीख 07.11.2024

 पदों की संख्या एवं पद के नाम

पदों की संख्‍या पद के नाम
01District इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजर

  शैक्षणिक योग्यता

PostQualification
District Information Systems ManagerB.Tech in Computer Sc./IT/Math & Computing/Data Science/MCA Minimum of 5 years experience in implementing and managing information systems.

Desirable:
-Experience in insurance industry IT system maintenance would be an advantage. 
-Familiarity with insurance enrolment and claims IT Systems shall be an added advantage.

वेतन की जानकारी

District Information Systems Manager40 हजार रूपये 

Important Link – 

Official Website Link 
Notification pdf Download
आवेदन प्रपत्रDownload

भर्ती के लिए नियम

  • यह  नियुक्ति 31 मार्च 2025 तक के लिए दिया जाएगा आवश्यकता एवं कार्य के अनुसार एक वर्ष अवधि विस्तार पर विचार किया जा सकता है.
  • वेतन का पुर्ननिर्धारण राज्य सरकार भारत सरकार के निर्देशानुसार किया जा सकेगा एक मुस्‍त  वेतन के अतिरिक्त अन्य कोई धनराशि दे नहीं होगी.
  •  राज्य सरकार भारत सरकार द्वारा यदि निर्धारित मानक से अधिक कार्य पर प्रोत्साहन राशि निर्धारित की जाती है तो इसके अनुसार प्रोत्साहन राशि अनुमन्य होगी.
  •  इस भर्ती के आधार पर राज्य सरकार के अधीन पदों पर नियुक्ति पाने का कोई दवा मान्य नहीं होगा.
  •  कार्य एवं आचरण संतोषजनक न पाए जाने पर  बिना किसी नोटिस के सेवाएं तुरंत समाप्त कर दी जाएगी.
  •  नियुक्ति से संबंधित सभी विधिक विवादों का निस्तारण स्थानीय जिला न्यायालय के जूरिसडिक्‍शन क्षेत्र के अधीन होगा

Leave a Comment