NHM राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन धमतरी में वि‍भिन्‍न पदों पर भर्ती 2024 :  National Health Mission Vacancy Dhamtari 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NHM राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन धमतरी में वि‍भिन्‍न पदों पर भर्ती 2024 : – जिला स्वास्थ्य समिति धमतरी के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्‍तीय वर्ष 2024 से 2026 के लिए जिला धमतरी में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए दिनांक 25 नवंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया है.

इस भर्ती के तहत विभिन्न 67 पदों पर भर्ती किया जाना है सभी पद संविदा भर्ती होंगे.  इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप को भरकर विभाग के द्वारा जारी किए गए समय एवं स्थान पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे.

इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कि पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आपको नीचे विस्‍तार में दिया जा रहा है.

NHM राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन धमतरी में वि‍भिन्‍न पदों पर भर्ती 2024 – संक्षिप्‍त जानकारी 

संस्था का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
पद के नामविभिन्‍न पदों पर भर्ती 
नौकरी के प्रकारसंविदा नौकरी
आवेदन करने का प्रकार ऑफआईन
नौकरी का स्थानधमतरी 
आवेदन करने कीआखिरी तारीखविभिन्‍न तारिख
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट

NHM dhamtari Vacancy   important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट25.12.2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीखविभिन्‍न
आवेदन करने की आखिरी तारीखविभिन्‍न

पदों की संख्या  –

पद के नामपोस्‍ट संख्‍या
Medical Officer
(Male)-Ayush
2
Psychologist
– Clinical (NMHP)
4
Physiotherapist
– NHM
1
Nursing Officer
(NHM)
3
Nursing Officer
(NUHM)
1
Nursing Officer
(UHWC)
5
Nursing Officer
(CCU)
5
Staff Nurse
(SNCU)
1
Staff Nurse
(NBSU)
5
Pharmacist
(RBSK)
1
Radiographer/
X-Ray Technician
2
Laboratory Technicians
– DPHL
3
Laboratory Technicians
– BPHU
3
OT Technician
(LaQsya FRUs)
1
MPW-Male
(UHWC)
7
RMNCH/FP Counselor
(NHM)
1
Lab Assistant
(NIDDCP)
2
Dental Assistant
(NOHP)
1
Jr. Secretarial Assistant
– PADA
3
2nd ANM
(HWC)
2
Support Staff
 (Housekeeping Staff-ICCU)
4
Class IV
(UHWC)
4
Cleaner
(SNCU)
2
Aaya Bai
(SNCU)
1
Attendant – NPHCE
(HA)
1
Cook cum care taker
(NRC)
1
टोटल पद67

अन्‍य भर्ती – आत्मानंद स्कूल कांकेर मॉनटेसरी शिक्षिका भर्ती 2024

साक्षात्कार का स्थान

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी छत्तीसगढ़

आवेदन को पोस्ट कैसे करना है.

 इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ स्वयं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में पदवार निर्धारित साक्षात्कार दिनांक को उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं.

Note –  स्पीड पोस्ट रजिस्टर डाक साधारण पोस्ट एवं अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पर को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता 

पद के नाम योग्‍यता 
Medical Officer
(Male)-Ayush
BHMS/BAMS/BUMS Degree. Registration from anyGOI Recognised (BAMS/BHMS/BUMS) Ayush, Homeo, Unani Regis. Board.
Psychologist-Clinical
(NMHP)
1. एम.फिल. साइकोलॉजी या2. एम.एससी.साइकोलॉजी / एम.ए. साइकोलॉजी (नियमित) जो पुनर्वास परिषद भारत द्वारा अनुमोदित और मान्यता प्राप्त हो

(अंतिम मेरिट लिस्‍ट प्राथमिकता क्रम के आधार पर तैयार कीया जाये्गा जैसे 1 और 2 
Physiotherapist
– NHM
Bachelor’s Degree in Physiotherapy (B.P.T.)
Nursing Officer
(NHM)
B.Sc. नर्सिंग / पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग या GNM कोर्स उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में लाइव पंजीकरण अनिवार्य 
Nursing Officer
(NUHM)
B.Sc. नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग या GNM कोर्स उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीयन परिषद में लाइव पंजीकरण अनिवार्य
Nursing Officer
(UHWC)
1. B.Sc. नर्सिंग/पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग

2. जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) के साथ छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरणअंतिम मेरिट लिस्‍ट प्राथमिकता क्रम के आधार पर तैयार कीया जाये्गा जैसे 1 और 2 
Nursing Officer
(CCU)
B.Sc. नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग या GNM कोर्स उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीयन परिषद में लाइव पंजीकरण अनिवार्य
Staff Nurse
(SNCU)
B.Sc. नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग या GNM कोर्स उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीयन परिषद में लाइव पंजीकरण अनिवार्य
Staff Nurse
(NBSU)
B.Sc. नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग या GNM कोर्स उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीयन परिषद में लाइव पंजीकरण अनिवार्य
Pharmacist
(RBSK)
फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा (50%) और फार्मेसी पंजीकरण काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य
Radiographer
/X-Ray Technician
1. 10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वी उत्तीर्ण होना चाहिए। 

2. क्ष-किरण तकनीशियन / रेडियोग्राफर का छ०ग० शासन से मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए और 3. छ०ग० पैरामेडिकल कॉसिंल से रेडियोगाफर/क्ष-किरण तकनीशियन का जीवित पंजीयन होना चाहिए।
Laboratory Technicians
– DPHL
जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण

और डीएमएलटी/बीएमएलटी/पैथोलॉजी में पैरामेडिकल कोर्स उत्तीर्ण तथा छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य।
Laboratory Technicians
– BPHU
12th Passed with Biology Subject & DMLT/BMLT/Pathology in Paramedical Course Passed with Registration in CG Paramedical council
OT Technician
(LaQsya FRUs)
10+2 कक्षा जीवविज्ञान या रसायन विज्ञान और भौतिकी विषयों में उत्तीर्ण और ओ.टी. तकनीशियन पैरामेडिकल कोर्स एवं छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में लाइव पंजीकरण होना चाहिए 
MPW-Male
(UHWC)
उम्मीदवार को 12 वी जीव विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए .

एव राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण या समकक्ष प्रशिक्षण में एक वर्ष का डिप्लोमा होना  चाहिए.

साथ ही छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है 
RMNCH/FP Counselor
(NHM)
Post-Graduate in Social work/Sociology/Psychology/Anthropology/Human Development
Lab Attendant
– DPHL
12th Passed with Biology Subject
Dental Assistant
(NOHP)
मैट्रिकुलेशन डिग्री के साथ उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए जिन्होंने डेंटल कॉलेज या सरकारी स्वास्थ्य सुविधा (जिला/सीएचसी जहां डेंटल चेयर कार्यरत है) से ओरल हाइजिनिस्ट या डेंटल तकनीशियन का एक वर्षीय कोर्स किया हो एवं अनुभव को भी मान्यता दी जाएगी।
Jr. Secretrial Assistant
– (PADA)
12वीं उत्तीर्ण और कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम एक वर्षीय डिप्लोमा अनिवार्य।
ANM (HWC)भारतीय नर्सिंग बोर्ड से एएनएम कोर्स उत्तीर्ण और छत्तीसगढ़ नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य।
Support Staff
(Housekeeping Staff-ICCU)
8 वी पास 
Class
_IV (UHWC)
10 वी पास 
Cleaner
(SNCU)
8 वी पास 
Aaya Bai Female
(SNCU)
8 वी पास 
Attendant
– NPHCE (HA)
12 वी पास भर सकते है 
Cook cum care take
r (NRC)
8 वी पास 

वेतन की जानकारी 

पद के नाम सैलरी 
Medical Officer (Male)
-Ayush
₹25,000
Psychologist-Clinical
(NMHP)
₹23,000
Physiotherapist
– NHM
₹18,000
Nursing Officer
(NHM)
₹16,500
Nursing Officer
(NUHM)
₹16,500
Nursing Officer
(UHWC)
₹16,500
Nursing Officer
(CCU)
₹16,500
Staff Nurse
(SNCU)
₹16,000
Staff Nurse
(NBSU)
₹16,000
Pharmacist
(RBSK)
₹16,500
Radiographer/
X-Ray Technician
₹15,000
Laboratory Technicians
– DPHL
₹14,000
Laboratory Technicians
– BPHU
₹14,000
Medical Officer (Male)
-Ayush
₹25,000
Psychologist-Clinical
(NMHP)
₹23,000
Physiotherapist
– NHM
₹18,000
Nursing Officer
(NHM)
₹16,500
Nursing Officer
(NUHM)
₹16,500
Nursing Officer
(UHWC)
₹16,500
Nursing Officer
(CCU)
₹16,500
Staff Nurse
(SNCU)
₹16,000
Staff Nurse
(NBSU)
₹16,000
Pharmacist
(RBSK)
₹16,500
Radiographer
/X-Ray Technician
₹15,000
Laboratory Technicians
– DPHL
₹14,000
Laboratory Technicians
– BPHU
₹14,000

 निर्धारित आयु

न्यूनतम18
अधिकतम70 ( चिकित्‍सकी पद हेतु )
अधिकतम64 (प्रबंधकीय पद हेतु )
आयु की गणना दिनांक01.01.2024
  •  इस आयु में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित है
  •  छ.ग. राज्य के निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा  35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट प्रदान किया जाएगा.
  •  छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों को आयु सीमा में छूट के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देश लागू होंगे किंतु सभी छूट को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी.

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क0 रू 
  •  इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी को नहीं देना होगा.

NHM Recruitment Dhamtari – Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink

अन्‍य भर्ती –

साक्षात्कार के लिए समय सारणी

आवेदन प्रारूप

इस भर्ती के लिए विभाग के द्वारा आवेदन प्रारूप दिया के जारी किया गया है  इस आवेदन प्रारूप को भरकर आवश्यक दस्तावेज स्‍वप्रमाणित करके विभाग के द्वारा बताए गए स्थान एवं समय पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना है.

आवेदन कैसे करें. 

  •  विभाग के द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप को डाउनलोड करें.
  •  मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें एवं सभी दस्तावेज स्‍व प्रमाणित करें.
  • विभाग के द्वारा जारी किए गए साक्षात्कार स्थल एवं समय को आवेदन के साथ संलग्न प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो.

चयन प्रक्रिया

  •   शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक का  65% अंक
  •  अनुभव का अधिकतम –  15 अंक
  •  लिखित / साक्षात्कार / कौशल परीक्षा –  20 अंक

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश 

  •  संलग्न आवेदन पत्र में स्पष्ट रूप से आवेदक का नाम पूर्ण पता आविदित पद का नाम पत्र क्रमांक वर्ग पूर्ण रूप से भरा होना आवश्यक है एवं संलग्न दस्तावेज की संख्या का उल्लेख होना अनिवार्य है अन्यथा उक्त के अभाव में आवेदन निरस्त माना जाएगा.
  •  आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी अति अवश्‍यक है 
  • अभ्‍यार्थी के पास  जिला एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना चाहिए 
  •  आवेदक द्वारा संलग्न किए गए सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित होना चाहिए. 
  •  दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी को संलग्न सभी दस्तावेजों की मूल  प्रति लेकर पहुंचना होगा.

Leave a Comment