राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बस्तर 78 पदों पर भर्ती 2024 National Health Mission Vacancy Bastar 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

National Health Mission Vacancy Bastar 2024 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बस्तर के अंतर्गत विभिन्न 78 पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन विभाग के द्वारा 3 दिसंबर 2014 को जारी किया गया है. (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बस्तर भर्ती 2024)

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह विभाग के द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं या भर्ती संविदा भर्ती होने वाली है.

NHM Bharti Bastar 2024 भर्ती में सम्मिलित होने के लिए विभाग के द्वारा अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग वाक इन इंटरव्यू डेट निर्धारित की गई है इसी डेट में अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ  वाक इन  इंटरव्यू में शामिल होकर इस भर्ती के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

rashtriya swasthya mission Bharti bastar 2024 भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं वेतन की जानकारी आपको नीचे विस्‍तार में दी जा रही है जहां से आप भर्ती संबंधित सारे जानकारी पढ़ सकते हैं.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बस्तर भर्ती 2024 – Overview 

संस्था का नाम
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 
पद के नामविभिन्‍न पदों पर भर्ती 
नौकरी के प्रकारसंविदा 
आवेदन करने काप्रकार आफलाईन
नौकरी का स्थानबस्‍तर 
आवेदन करने कीआखिरी तारीखअलग अलग डेट में वाक इन इन्‍टव्‍यू 
पदों की सख्‍या78

NHM Vacancy Bastar 2024 – पदों की जानकारी

पद के नाम पदों की संख्‍या 
Physiotherapist6
Ayush Medical Officer3
Dental Technician1
Clinical Psychologist1
Audiologist1
Social Worker2
Technical Assistant
(Hearing Impaired Children)
1
Dental Surgeon1
Senior Nursing Officer1
Laboratory Technician
(BPHU)
6
Senior Laboratory Technician2
Laboratory Technician1
Nutrition Counsellor
(Feeding Demonstrator, NRC)
2
ANM2
Second ANM1
MPW
(Male, UHWC)
2
Security Guard4
Dental Assistant1
Class 4
(USWC)
1
Secretarial Assistant
(DPMU)
1
Junior Secretary Assistant
(PADA)
2
Junior Secretary Assistant
(UPHC)
2
Junior Secretary Assistant
(UHWC)
1
Nursing Officer
(NMHP)
1
Nursing Officer
(NHM)
3
Staff Nurse2
Staff Nurse
(SNCU)
14
Staff Nurse
(NBSU)
7
Nursing Officer
(ICU)
2
Nursing Officer
(NUHM)
1
Staff Nurse
(UHWC)
2

आयु सिमा – 

  न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष 
अधिकतम आयु सीमा70 वर्ष (चिकित्सीय पद के लिए)
अधिकतम आयु सीमा64 वर्ष (प्रबंधकीय पद के लिए)
आयु की गणना01.01.2024 
  •  आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार ST, SC, OBC को छूट दी जाएगी

 आवेदन शुल्क

 आवेदन शुल्क 25000 या उससे ऊपर वेतन वाले पदों के लिए दिया जाना होगा.

वर्ग मानदेय प्रतिमाह <=25000मानदेय प्रतिमाह >25000
दिव्‍यांग /अ.जा. /अ. ज. जा./ महिला 100200
अ.पि.व.अभ्‍यार्भी हेतु 200300
अनारक्षित 300400
National Health Mission Recruitment Bastar 2024
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क दो माध्यम से कर सकता है.
  • अभ्यर्थी को निम्नलिखित डिमांड ड्राफ्ट “District health Society Bastar-non NRHM Fund”  के नाम पर आवेदन पत्र के साथ जमा करना अनिवार्य है अन्यथा अभ्यर्थी अपात्र माना जाएगा.
  •  एक से अधिक पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग डीडी जमा करना होगा.

National Health Mission Vacancy Bastar 2024 भर्ती प्रक्रिया की समय सारणी

  • वॉक इन इंटरव्यू दिनांक – 17.12.2024, 19.12.2024, 21.12.2024, 23.12.2024, 26.12.2024, 28.12.2024. को आयोतिज होगी .  (अगर अलग पद के अनुसार अलग अलग डेट )
  • वॉक इन इंटरव्यू  स्‍थान –  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शांति नगर वार्ड इंदिरा स्टेडियम के पीछे जगदलपुर जिला बिलासपुर
  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदन जमा करने का समय  – प्रात 9 बजे से 12 बजेें तक 
  •  पात्र -अपात्र सूची जारी करने का समय – शाम 4 बजे तक 
  •  मेरिट सूची जारी करने का समय – शाम 5 बजे तक 
  • कौशल परीक्षा /साक्षात्कार / लिखित परीक्षा का समय –  यथा संभावति निर्धारित दिवस / आगामी दिवस  (स्‍थान की सूचना उक्‍त दिवस में दी जावेगी )
  • अभ्यर्थी की अधिकता की स्थिति में उक्त तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकता है.

वाक इन इनटरव्‍यू तारीख 17.12.2024  में पदों की जानकारी समय  9 am TO 12 am

पद का नामपदों की संख्यावेतन
फिजियोथेरेपिस्ट6₹18,000.00
आयुष मेडिकल ऑफिसर3₹25,000.00
डेंटल टेक्निशियन1₹14,000.00
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट1₹31,500.00
/महीना
ऑडियोलॉजिस्ट1₹25,000.00
/महीना
Social Worker2₹22,000.00
Technical Assistant (Hearing Impaired Children)1₹15,000.00
पद का नामयोग्यता
फिजियोथेरेपिस्टफिजियोथेरेपी में स्नातक डिग्री (B.P.T.)
आयुष मेडिकल ऑफिसरबीएचएमएस/बीएएमएस/बीयूएमएस डिग्री, किसी भारत सरकार मान्यता प्राप्त आयुष बोर्ड से पंजीकरण। यदि उपलब्ध नहीं हो, तो चhattisgarh मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण के साथ बीडीएस को प्राथमिकता।
डेंटल टेक्निशियनकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा। (संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता।)
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्टमनोविज्ञान में एम.फिल। यदि उपलब्ध नहीं हो, तो मनोविज्ञान में एमएससी या एमए (नियमित)।
ऑडियोलॉजिस्टकिसी आरसीआई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्पीच और लैंग्वेज साइंस में बीएससी या बैचलर ऑफ स्पीच एंड लैंग्वेज पैथोलॉजी (BASLP)।
Social Workerएम.फिल. इन साइकियाट्रिक सोशल वर्क (यदि यह योग्यता उपलब्ध नहीं है, तो नियमित एमएसडब्ल्यू)।
Technical Assistant (Hearing Impaired Children)डीटीवाईडीएचएच (युवा बधिर और श्रवण बाधित प्रशिक्षण) में डिप्लोमा, किसी आरसीआई मान्यता प्राप्त संस्थान से।

वाक इन इनटरव्‍यू तारीख 19.12.2024  में पदों की जानकारी समय  9 TO 12

Post NameNo. of PostsSalary
Dental Surgeon1₹27,500.00/Month
Senior Nursing Officer1₹31,500.00/Month
Laboratory Technicians6₹14,000.00/Month
Senior Laboratory Technicians2₹21,000.00/Month
Laboratory Technician1₹14,000.00/Month
Post NameQualification
Dental Surgeonएमडीएस के साथ छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य।याBDS के साथ छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण होना चाहिए 
Senior Nursing Officerएमएससी (साइकियाट्रिक नर्सिंग) के साथ छत्तीसगढ़ नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में सक्रिय पंजीकरण।याबीएससी नर्सिंग के साथ साइकियाट्रिक नर्सिंग में डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में सक्रिय पंजीकरण।
Laboratory Techniciansडीएमएलटी/बीएमएलटी कोर्स के साथ छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण या १ वर्ष का पैथोलॉजी पैरामेडिकल कोर्स और छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण।
Senior Laboratory Techniciansएमएससी (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/जनरल माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी – नियमित) के साथ 1 वर्ष का टीबी कल्चर लैब/बैक्टीरियोलॉजी में अनुभव।याबीएससी (माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/बायोकैमिस्ट्री/लाइफ साइंस – नियमित) के साथ 2 वर्ष का अनुभव।
Laboratory Technicianडीएमएलटी/बीएमएलटी कोर्स के साथ छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण।या1 वर्ष का पैथोलॉजी पैरामेडिकल कोर्स और छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण।

वाक इन इनटरव्‍यू तारीख 21.12.2024 में पदों की जानकारी समय  9 TO 12

Post NameNo. of PostsSalary
Nutrition Counsellor/Feeding Demonstrator2₹12,000.00/Month
ANM2₹12,000.00/Month
2nd ANM1₹12,000.00/Month
MPW (Male) – UHWC2₹14,000.00/Month
Post NameQualification
Nutrition Counsellor/Feeding Demonstratorबी.एससी. होम साइंस।
ANMआईएनसी से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से एएनएम पास और छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीकरण परिषद में सक्रिय पंजीकरण।
2nd ANMआईएनसी से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से एएनएम पास और छत्तीसगढ़ नर्सिंग पंजीकरण परिषद में सक्रिय पंजीकरण।
MPW (Male) – UHWC12वीं पास बायोलॉजी विषय के साथ। राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से मल्टीपर्पज वर्कर ट्रेनिंग में 1 वर्ष का डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण और छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण।

वाक इन इनटरव्‍यू तारीख 23.12.2024 में पदों की जानकारी समय  9 TO 12

Post NameNo. of PostsSalary
Security Guard4₹18,000.00/Month
Dental Assistant1₹12,000.00/Month
Class-IV (UHWC)1₹17,000.00/Month
Post NameQualification
Security Guard1. 10वीं पास।2. न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए।3. किसी भी शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी संस्था में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में 1 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
Dental Assistantमान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (12वीं पास)।
Class-IV (UHWC)10वीं पास।1. 

Important Links

NotificationDownload
आवेदन प्रारूपDownload
ऑफिशल वेबसाइटLink

अन्‍य महत्‍वपूर्ण भर्तीयां

Leave a Comment