Narayanpur Hospital Vacancy 2024 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती नारायणपुर 2024 NHM Bharti Narayanpur 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Narayanpur Hospital Vacancy 2024 – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाना है 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती नारायणपुर के लिए विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन 1 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है.

ऐसे अभ्यर्थी जो की विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए मांगे गए शैक्षिक आवर्त को पूर्ण करता हो वह 5 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Narayanpur Hospital Bharti 2024 के लिए अभ्यर्थी को ऑफलाइन आवेदन करना होगा आवेदन करने की आखिरी तारीख के बाद मिलने वाले आवेदक को विभाग के द्वारा स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.

NHM Bharti Narayanpur 2024 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कि पदों की संख्या ,शैक्षणिक योग्यता ,मांगी गई आयु सीमा] एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको नीचे विस्‍तार में दी जा रही है जहां से आप पढ़कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे.

Narayanpur Hospital Vacancy 2024 संक्षिप्‍त विविरण : 

संस्था का नामकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
पद के नामविभिन्न पदों पर भर्ती
नौकरी के प्रकारसंविदा भर्ती
आवेदन करने का प्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थाननारायणपुर
आवेदन करने कीआखिरी तारीख25 दिसंबर 2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट
For CG Job Update Joinटेलीग्रामव्हाट्सएप

Narayanpur Rastriy Swath mission Bharti 2024 पदों की संख्या

पद के नामपदों की संख्या
Psychologist – Clinical1
Ayush Medical Officer (RBSK) (Male)1
Dental Surgeons1
Programme Associate – PMDT and TB/HIV1
Block Manager – Account1
Staff Nurse – SNCU2
Pharmacist1
Staff Nurse – NRC1
Secretarial Assistant – FLA1
Laboratory Technicians – DPHL4
Jr. Secretarial Assistant – PADA1
Lab Assistant2

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती नारायणपुर 2024  बैकलॉग पद 

पद के नामपदों की संख्या
Sr. Nursing Officer – NMHP1
Physiotherapist2
Ophthalmic Assistant3

Narayanpur NHM Vacancy 2024 सैलानी की जानकारी

पद के नामSalary 
Psychologist – Clinical₹31,500
Ayush Medical Officer (RBSK) (Male)₹25,000
Dental Surgeons₹27,500
Programme Associate – PMDT and TB/HIV₹22,300
Block Manager – Account₹18,000
Staff Nurse – SNCU₹16,500
Pharmacist₹16,500
Staff Nurse – NRC₹16,000
Secretarial Assistant – FLA₹15,000
Laboratory Technicians – DPHL₹14,000
Jr. Secretarial Assistant – PADA₹12,000
Lab Assistant₹12,000
Sr. Nursing Officer – NMHP₹31,500
Physiotherapist₹18,000
Ophthalmic Assistant₹15,000
For CG Job Update Joinटेलीग्रामव्हाट्सएप

निर्धारित आयु

न्यूनतम18
अधिकतम70 चिकित्सी पद हेतु
आयु की गणना दिनांक64  प्रबंधन की पद हेतु
आयु की गणना1 जनवरी 2024

Narayanpur NHM Bharti 2024- important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट1 दिसंबर 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख5 दिसंबर 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख25 दिसंबर 2024

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में दिए गए पदों पर भारती के लिए सैलरी योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए आप विभाग के नोटिफिकेशन  कॉल लेकर कर सकते हैं.

Important Link – 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink
For CG Job Update Joinटेलीग्रामव्हाट्सएप

अन्‍य भर्तीयां – 

आवेदन प्रक्रिया

  • जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह निम्न प्रकार से आवेदन कर पा सकते हैं.
  • सबसे पहले आपको विभाग के वेबसाइट से आवेदन प्रारूप डाउनलोड करना है.
  • इस आवेदन प्रारूप में मांगी हुई सारी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज स्वप्रमाणित करके संलग्न करना है.
  • एक लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिखना है और इसे स्पीड पोस्ट या रजिस्टर डाक के माध्यम से विभाग के द्वारा बताए हुए पते पर पोस्ट करना है.
  •  इस भर्ती के लिए विभाग के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे निर्धारित है
  •  बताए गए तिथि एवं समय के बाद अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

Rastriy Swath mission Bharti Narayanpur 2024 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी के द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र को विभाग के द्वारा अवलोकन करके पात्र अपात्र  सूची जारी किया जाएगा.
  • इस प्रक्रिया के पश्चात विभाग के द्वारा शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर  वरीयता सूची जारी करके अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
  •  कौशल परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर अभ्यर्थी की मेरिट सूची तैयार करके चयन की जाएगी.

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश

एक से अधिक पद हेतु अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा.

  • जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बताया गया स्थान पर स्वयं का नवीनतम फोटो स्वप्रमाणित करके चिपकाना है अन्यथा आवेदन निरस्त माना जाएगा.
  • आवेदक जिले के वेबसाइट में विज्ञापन के अनुसार दिए हुए आवेदन प्रारूप को डाउनलोड करके आवेदन करेंगे.
  •  लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर जिला नारायणपुर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार से यात्रा व्यय नहीं दिया जाएगा.
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाले अभ्यर्थी को..
  • अधिकारी द्वारा जारी किए गए स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा भविष्य में इस भर्ती के लिए पदों की संख्या को बधाई या घटाई जा सकती है.

 आवश्यक दस्तावेज.

  •  दस्तावेज जांच वाले दिन अभ्यर्थी को निम्नलिखित प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना है.
  •  दसवीं का अंक सूची
  •  स्नातक स्‍नातकोत्‍तर की सभी वषों की उत्‍तीण प्रमाण प्रत्र  
  •  संबद्ध डिग्री डिप्लोमा.
  •  सक्षम अधिकतर अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी
  •  जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन
  •  सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र.

Leave a Comment