मोहला मानपुर अं. चौकी पीएमश्री विद्यालय खेल शिक्षक भर्ती 2024 Mohla-Manpur PM Shree school Teacher vacancy

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पीएम श्री योजना के अंतर्गत विभाग के द्वारा चयनित चार पीएम श्री विद्यालयो में योग शिक्षक खेल शिक्षक प्रशिक्षकों की भर्ती किया जाना है यह भर्ती इस शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2025 तक के लिए किया जाना है इस भर्ती से संबंधित सभी  महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पदों की संख्या, आवेदन करने की आखिरी तारीख, शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु,आवेदन करने की प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया निम्न अनुसार है.

मोहला मानपुर अं. चौकी पीएमश्री विद्यालय खेल शिक्षक भर्ती 2024 overview 

संस्था का नामकार्यालय शिक्षा अधिकारी मोहला मानपुर अं. चौकी
पद के नामखेल शिक्षा प्रशिक्षक योग शिक्षक
नौकरी के प्रकारसंविदा 
आवेदन करने का प्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थानमोहला मानपुर अं. चौकी
आवेदन करने कीआखिरी तारीख22 नवंबर 2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट

भर्ती के संबंधित – important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट18 नवंबर 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख18 नवंबर 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख22 नवंबर 2024

पदों के संख्‍या की जानकारी –

जिलें का नाम 
मोहला – मानपुर-अं. चौकी 04
विकासखंड का नाम  पीएम श्री शाला का नामपदों की संख्या
मोहल्लाशास०प्रा०शाला आलकन्‍हार1
मानपुरशास०प्रा०शाला हथरा 1
अं. चौकीशास०प्रा०शाला अं. चौकी 1
शास०प्रा०शाला मोंगरा 1
Total 04 Post 

शैक्षणिक योग्यता 

Qualification 12 वी  + स्‍नातक 
  •   शारीरिक शिक्षा एवं योग शिक्षा में स्नातक
  •  अनुभवी अभ्यर्थी को भारती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.

वेतन की जानकारी 

वेतन10 हजार रूपया मासिक 

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क0 रूपया 

भर्ती से संबंधित – Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink

भर्ती की प्रक्रिया

भर्ती की प्रक्रियावाक इन इंटरव्‍यू
दिनांक 26.11.2024
स्‍थानसेजेस मोहला 
समय प्रात 11:00बजे से पंजीयन
दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक इंटरव्‍यू


Also read –

भर्ती  की कार्य अवधि

 इस भर्ती की कार्य अवधि 31 मार्च 2025 तक रहेगी निर्धारित अवधि के बाद 100 में भर्ती निरस्त मानी जाएगी.

आवश्यक दस्तावेज

मार्कशीट 10वीं 12वीं स्नातक निवास प्रमाण पत्र निर्धारित स्थान पर समय पर पूर्ण दस्तावेज सहित उपस्थित होंगे

आवेदन प्रारूप 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए विभाग के द्वारा आवेदन प्रारूप दिया जारी किया गया है इसी प्रारूप में ही आपको आवेदन करना है आवेदन प्रारूप नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं.

आवेदन कैसे करें. 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप को भरकर उसे विभाग के द्वारा बताए गए पते पर 22 नवंबर 2024 तक जमा करना है और 26 नवंबर 2024 को समस्त प्रमाण पत्र के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित रहना है.

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश 

  •  इस भर्ती के लिए जिले के मूल निवासी आवेदन कर पाएंगे.
  •  पद पर ग्रहण करने के पश्चात निर्धारित अवधि तक त्यागपत्र स्वीकार नहीं होगा इस बाबा शपथ पत्र पर देना होगा.
  •  निर्धारित वेतन के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की भक्ति की पात्रता नहीं होगी.
  •  यह भारती अस्थाई है किसी प्रकार की नियुक्ति के आदेश जारी नहीं होंगे.

Leave a Comment