Krishi Vigyan Kendra Vacancy Bhatapara 2024 – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले विभाग कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में विभिन्न पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से भर्ती के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख किसी विज्ञान केंद्र भाटापारा छत्तीसगढ़ 493118 को साधारण डाक या फिर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 23/12/2024 तक शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में निश्चित वेतन में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी किया गया है.
जो भी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा आवेदन करने की आखिरी तारीख 23.12.2024 शाम 5:00 बजे निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए विभाग के द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप को भरकर विभाग के द्वारा निर्धारित समय एवं स्थान पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से अभ्यर्थी अपना आवेदन भेज सकते हैं.
इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कि पदों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको नीचे विस्तार में दी जा रही है.
Krishi Vigyan Kendra Vacancy Bhatapara 2024 – संक्षिप्त विविरण
संस्था का नाम | कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा |
पद के नाम | प्रक्षेत्र प्रबंधक , वाहन चालक ,भृत्य |
नौकरी के प्रकार | संविदा भर्ती |
आवेदन करने का प्रकार | Offline |
नौकरी का स्थान | भाटापारा |
आवेदन करने कीआखिरी तारीख | 23.12.2024 |
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट | WWW.IGKV.AC.IN |
पदों की संख्या
पद के नाम | पदों की संख्या |
प्रक्षेत्र प्रबंधक | 01 |
वाहन चालक | 01 |
भृत्य या रामकक्ष | 01 |
महत्वपूर्ण तारीख
नोटिफिकेशन जारी डेट | 25.11.2024 |
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख | 25.11.2024 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 23.12.2024 |
सैलानी की जानकारी
पद के नाम | सैलरी |
प्रक्षेत्र प्रबंधक | 32675 |
वाहन चालक | 18000 |
भृत्य या रामकक्ष | 18000 |
शैक्षणिक अर्हता
प्रक्षेत्र प्रबंधक | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम2.75 /4.00 OGPA अथवा6.50 / 10.00 OGPA के साथ शास्त्र विज्ञान / मृदा विज्ञान/ अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विषय में कृषि स्नातकोत्तर उपाधि |
वाहन चालक | आठवीं कक्षा पास होना चाहिए. अभ्यार्थी के पास हल्के वाहन परिचालन का वेलिड लाइसेंस ( इस पास्ट के लिए वाहन परिचालन हेतु कौशल परीक्षा लिया जायेगा ) |
भृत्य या रामकक्ष | मान्यता प्राप्त मंडल से कम से कम पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए |
Krishi Vigyan Kendra Bhatapara Bharti – आयु सीमा
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 35 वर्ष |
आयु की गणना | 23 .12. 2024 |
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 23 /12/ 2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए जन्म तिथि के प्रमाणी करण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तर पर कार्य कर्मी को अधिकतम आयु सीमा पर 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य शिक्षा वर्ग के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा निर्धारित आयु सीमा में छूट के अनुसार यहां पर भी छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क..
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग | 300 का डिमांड ड्राफट |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी | 200.का डिमांड ड्राफट |
Krishi Vigyan Kendra Recruitment Bhatapara – Important Link
- Note – वाहन चालक /भृत्य एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक के लिए अलग-अलग आवेदन प्रारूप जारी किया गया है
विभाग की विज्ञापन | Download |
आवेदन प्रारूप भृत्य वाहन चालक के लिए | Download |
आवेदन प्रारूप प्रक्षेत्र प्रबंधक के लिए | Download |
ऑफिशल वेबसाइट | Link |
- डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा
किसके नाम पर
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा
किस बैंक के नाम पर
भारतीय स्टेट बैंक भाटापारा.
- डिमांड ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ अभयार्थी को संलग्न करना होगा.
- किसी भी स्थिति में यह राशि वापस नहीं की जाएगी
आवेदन कैसे करना है.
- विभाग के द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप को डाउनलोड करके.
- मांगे गए सारी जानकारी को भर के शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज स्वप्रमाणित करके आवेदन के साथ संलग्न करना है.
- विभाग के द्वारा बताए गए नाम पर डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर इसे भी आवेदन के साथ संलग्न करना है.
- लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वेतनमान स्टाफ का नाम स्पष्ट रूप से लिखना है.
- आवेदन आप स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर डाक के माध्यम से भेज सकते हैं.
- आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा लिफाफा ₹5 मूल्य का डाक टिकट सहित अनिवार्य रूप से संलग्न करें.
- आवेदन करने की आखिरी तारीख 23.12.2024 शाम 5:00 बजे निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
- चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन नहीं होगा.
- भर्ती मेरिट सूची के आधार पर की जाएगी.
- परंतु वाहन चालक पद हेतु कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
- अभ्यर्थी का कार्यसंतोष प्रद न होने की स्थिति में एक महीने का नोटिस देकर अभ्यर्थी की सेवा समाप्त की जा सकती है नियुक्त व्यक्ति भी एक महीने का नोटिस देकर सेवा से त्याग दे सकता है.
- संविदा भर्ती पर निश्चित वेतन के अतिरिक्त अन्य देय नहीं दिए जाएंगे किंतु संविदा पर नियुक्ति व्यक्ति को टीए डीए प्राप्त होगा
- कोई भी अभ्यर्थी नियुक्ति संविदा पर होने वाले भर्ती के लिए नियमितीकरण के लिए किसी भी प्रकार से दवा नहीं करेगा।
- संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को प्रत्यक्ष कैलेंडर वर्ष 30 दोनों का अवकाश की पात्रता होगी।
- अस्पष्ट त्रुटि पूर्ण एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदन अमान्य कर दिए जाएंगे तथा इस संबंध में कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जाएगी।
- अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है प्रमाण पत्र संलग्न करें।
We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more