कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर सहायक ग्रेड 3 भर्ती 2024 | Krishi upaj mandi takhtpur Vacancy 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर सहायक ग्रेड 3 भर्ती 2024 – कृषि उपज मंडी समिति जिला बिलासपुर के अंतर्गत तखतपुर में सहायक ग्रेड तीन के नियमित पदों पर भर्ती के लिए विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सं क्रमांक 2024/366 के अनुसार इस भर्ती के लिए विज्ञापन करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है.

इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल स्थानीय निवासी ही पात्र होंगे विभाग के द्वारा भर्ती लिए एक आवेदन प्रारूप जारी किया गया है इसी प्रारूप में अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे निर्धारित की गई है आवेदन पंजीकृत डाक या फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं.

कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर सहायक ग्रेड 3 भर्ती overview 

संस्था का नामकृषि उपज मंडी समिति तखतपुर
पद के नामसहायक ग्रेड 3
नौकरी के प्रकारस्थाई भर्ती
आवेदन करने काप्रकार Offline
नौकरी का स्थानतखतपुर
आवेदन करने कीआखिरी तारीख6 दिसंबर 2024 शाम 5:30 तक 
विभाग की ऑफिशल वेबसाइटwww.agriportal.cg.nic.in/samb

important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट14 11 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख14 11 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख6.12.2024

पदों की संख्या  –

पद के नामपदों की संख्या
सहायक ग्रेड 3/ अस्सिटेंट ग्रेड 302

वर्ग बार पदों की संख्या  –

अनारक्षित1 post 
अनुसूचित जनजाति1 पोस्ट
टोटल पदों की संख्या02

आवेदन कहां पोस्ट करना है – 

सचिव,

कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर

जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

Pin – 495330

आवेदन को पोस्ट कैसे करना है

रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से

शैक्षणिक योग्यता 

Qualification 12th and   graduation and  computer 
  • सहायक Grad 03 के तीन पद के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12वीं उत्पन्न होना चाहिए अथवा 
  • पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्णेन के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष उत्पन्न होना चाहिए
  • मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर में 1 वर्ष का डिप्लोमा प्रमाण पत्र इसके साथ ही 
  • हिंदी टाइपिंग का 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति के संबंध में कौन सा परीक्षा ली जाएगी। 

वेतन की जानकारी 

वेतन19500

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क0 रू 

 निर्धारित आयु

न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम40 वर्ष
आयु की गणना दिनांक01-07-2024
  • दिनांक एक साथ 2024 को अभ्यर्थी का आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. 
  • अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छूट दी जाएगी आयु सीमा में छठ के संबंध में प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा. 

Vacancy – Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink

आवेदन प्रारूप 

Download

कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर सहायक ग्रेड 3 भर्ती 2024 application form
कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर सहायक ग्रेड 3 भर्ती 2024 application form

आवेदन कैसे करें. 

  1. कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड 3 के लिए आवेदन निम्न तरीके से किया जा सकता है. 
  2. यह भारती स्थाई भर्ती है इसके लिए आवेदन आप ऑफलाइन तरीके से करेंगे. 
  3. विभाग के द्वारा आवेदन प्रारूप जारी किया गया है इस प्रारूप को भरकर इसके साथ में संबंधित दस्तावेज सब प्रमाणित करके संलग्न करना है. 
  4. भरे हुए आवेदन को एक लिफाफे में डालकर लिखा लिफाफे के ऊपर कृषि उपज समिति तखतपुर का एड्रेस लिखना है
  5. इस आवेदन को सचिव कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पेट में भेजना है. 
  6. साथी आपको लिफाफे के ऊपर अजीज भी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी जानकारी भी देना है.
  7. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6.12.2024 शाम 5:00 बजे है. 
  8. आवेदनशील पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. 

चयन प्रक्रिया 

  • इस भर्ती के लिए आवश्यक अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा ली जाएगी. 
  • लिखित परीक्षा कल 60 अंकों का होगा जिसमें कंप्यूटर संबंधित 20 अंक, गणित 10 अंक सामान्य ज्ञान 20 अंक हिंदी 10 अंक 
  • साथी 40 अंक का कौशल परीक्षा लिया जाएगा. 
  • लिखित परीक्षा में 40% अर्थात 24 से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा कौशल परीक्षा आईटीआई के माध्यम से दिया जाएगा. 

सिलेबस 

लिखित परीक्षा सिलेबस 

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान20 अंक
गणित 10अंक
सामान्य ज्ञान 20 अंक
हिंदी10 अंक

कौशल परीक्षा 

एमएस एक्सल एवं एमएस वर्ड40 अं

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश 

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है तथा छत्तीसगढ़ के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए. 
  • आवेदक को आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास एवं जाति प्रमाण पत्र स्वयं द्वारा सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा. 
  • आवेदन पत्र में नियत स्थान पर स्वयं द्वारा सत्यापित हाली के पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना अनिवार्य होगा फोटो के अभाव में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 
  • अपूर्ण एवं आई स्पष्ट आवेदन पत्र को बिना किसी सूचना के निरस्त कर दी जाएगी. 
  • मंडी समिति में कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को 5 वर्ष तक मंडी समिति की सेवा में होने तथा निर्धारित शिक्षक शैक्षिक योग्यता एवं अर्हता पूरी करता हो तथा नियुक्ति के समय उसकी आयु निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत रही तो पांच अंक बोनस दिए जाएंगे. 
  • इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार सीढ़ी भारती द्वारा नियुक्ति व्यक्ति को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखा जाएगा. 

Leave a Comment