Korba Zila Vidhik Seva Pradhikaran Vacancy 2024 – कोरबा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा छत्तीसगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत कार्यालय सहायक क्लर्क एवं कार्यालय भत्य (मुंशी / अटेंडेंट ) कर्मचारी के विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए विभाग के द्वारा 4 दिसंबर 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जो भी अभ्यर्थी विभाग के द्वारा दिए गए शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करता हो वह Korba CGDLSA Bharti 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं भर्ती की प्रक्रिया ऑफलाइन होने वाली है विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप में ही आवेदन करना है.
अभ्यर्थी को आवेदन प्रारूप भरकर विभाग के द्वारा जारी किए हुए अंतिम तिथि के पहले अपना आवेदन पोस्ट करना है अंतिम तिथि के बाद मिलने वाले आवेदक को विभाग के द्वारा स्वीकार ही नहीं किए जाएंगे इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कि पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यताश्, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, एवं भर्ती प्रक्रिया नीचे विस्तार में दी जा रही है.
Korba Zila Vidhik Seva Pradhikaran Vacancy 2024 – overview
संस्था का नाम | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भर्ती कोरबा 2024 |
पद के नाम | क्लर्क / भत्य |
नौकरी के प्रकार | संविदा भर्ती |
आवेदन करने का प्रकार | ऑफलाइन |
नौकरी का स्थान | कोरबा |
आवेदन करने कीआखिरी तारीख | 13 दिसंबर 2024 |
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट |
Korba CGDLSA Vacancy 2024 – important Dates
नोटिफिकेशन जारी डेट | 4 दिसंबर 2024 |
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख | 13 दिसंबर 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 13 दिसंबर 2024 |
Korba Zila Vidhik Seva Pradhikaran Vacancy 2024 – पदों की संख्या
पद के नाम | पदों की संख्या |
कार्यालय सहायक / क्लर्क | 2 |
करेला भत्य / मुंशी अटेंडेंट | 2 |
वेतन की जानकारी
कार्यालय सहायक / क्लर्क | ₹17000 मासिक |
करेला भत्य / मुंशी अटेंडेंट | ₹10000 मासिक |
शैक्षणिक योग्यता
कार्यालय सहायक क्लर्क भर्ती के लिए – शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण न होना चाहिए
- अभ्यर्थी के पास बुनियादी Word प्रोसेसिंग कौशल एवं कंप्यूटर चलाने की दक्षता एवं डाटा फीड करने की कौशल होनी चाहिए.
- श्रुति लेख लेने एवं न्यायालय में प्रस्तुति के लिए फाइल तैयार करने की क्षमता
- फाइलों का रखरखाव प्रसंस्करण का ज्ञान.
- पेपर की उचित सेटिंग के साथ टाइपिंग गति में दक्षता होनी चाहिए.
कार्यालय भत्य – के लिए शैक्षणिक योग्यता.
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए अभ्यर्थी को सेवा का कार्य करने के लिए तत्पर एवं आवेदन पत्र में संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र.
- यदि उपलब्ध हो तो संलग्न करें
निर्धारित आयु
न्यूनतम | 18 वर्ष |
अधिकतम | 35 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 1 दिसंबर 2024 |
बाहर के राज्यों के आयु सीमा में अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी.
- छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्या विद्यार्थियों को छूट मिलेगी.
- अभ्यर्थी की आयु सभी छुूटों को मिलाकर 45 वर्ष से अधिक नहीं रहनी चाहिए.
अन्य भर्तीयां –
- राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन भर्ती कोरबा 2024 Last Date 23.12.2024
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती बेमेतरा भर्ती 2024 Last Date 21.12.2024
- बेमेतरा महिला सशक्तिकरण केंद्र 7 पदों पर भर्ती 2024 last Date- 20.12.2024
- सारंगढ़ सखी वन स्टॉप सेंटर 13 पदों पर भर्ती 2024 Last Date 23.12.2024
- स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा 83 पदों पर शिक्षक भर्ती 2024 Last Date 16.12.2024
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बस्तर 78 पदों पर भर्ती 2024 Last Date 17 to 28 Dec 2024
- गुरु घसीदास बिलासपुर में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती 2024 Last Date 30.12.2024
- छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2024 Last Date 27.12.2024
- महेंद्रगढ़ चिरमिरी में मनरेगा के तहत भर्ती 2024 Last Date 12.12.2024
- आईटीआई बालोद मेहमान प्रवक्ता विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 Last Date 20.12.2024
- कृषि विभाग कोरबा वाटरशेड सचिव के विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 Last Date 16.12.2024
- कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 Last Date 23.12.2024
Korba CGDLSA Bharti 2024 – आवेदन प्रारूप
विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन प्रारूप जारी किया गया है इसी आवेदन प्रारूप में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया.
विभाग के द्वारा विज्ञापन के साथ दिए गए आवेदन प्रारूप को पूरी तरीके से साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर जिसमें आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में लिखा होना चाहिए कार्यालय जिला प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला कोरबा छत्तीसगढ़ 495677 में दिनांक 13 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक रजिस्टर डाक के माध्यम से भेजना है या स्वयं उपस्थित होकर ड्रॉप बॉक्स में भी आप आवेदन डाल सकते हैं.
आवेदन के साथ जन्म तिथि के संबंध में प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता जाति प्रमाण पत्र स्थाई निवासी प्रमाण पत्र रोजगार कार्यालय का जीवन पंजीयन प्रमाण पत्र शासकीय अर्थशास्त्र की संस्थानों में कार्य का अनुभव संबंधित सारे दस्तावेज सोम प्रमाणित संलग्न होनी चाहिए.
अगर अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो अलग-अलग आवेदन करना होगा.
आवेदन कहां पोस्ट करना है –
कार्यालय प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरणं adr भवन जिला न्यायालय परिसर कोरबा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ 495677
आवेदन को पोस्ट कैसे करना है
- कर्यालय में ड्रॉप बॉक्स में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं.
- या रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 13.12.2024 तक आपका आवेदन कार्यालय में मिल जाना चाहिए.
Korba Zila Vidhik Seva Pradhikaran Vacancy 2024 Notification – Important links
Korba Zila Vidhik Seva Pradhikaran Bharti 2024 – चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी को उसके स्नातक के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करके साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और कौशल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी सभी प्राप्तांकों के बाद मेरिट सूची बनाकर अभ्यर्थी की चयन सूची बनाई जाएगी.
Korba Zila Vidhik Seva Pradhikaran Recruitment 2024 – भर्ती संबंधित अन्य निर्देश
- इस भर्ती पर मेरिट सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी जो अधिकतम 1 वर्ष के लिए वेद होगी.
- विभाग के द्वारा प्राप्त हुए आवेदनों का परीक्षण करके बाद में पात्र अपात्र सूची जारी की जाएगी.
- पात्र अभ्यर्थी को वस्तुनिष्ठ एवं कौशल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कार्यालय के वेबसाइट के अलावा अन्य किसी भी माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.
- यदि अभ्यर्थी को कक्षा पांचवी में ग्रेड सिस्टम से ग्रेट प्रदान किया गया है तो अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है कि संबंधित स्कूल से कक्षा पांचवी में प्राप्त किए गए प्राप्तांगों के प्रतिशत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर स्वप्रमाणित दस्तावेज निर्धारित आवेदन प्रारूप में संलग्न करें.
We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more