Korba Hospital Vacancy 2024 राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ मिशन भर्ती कोरबा 2024 NHM Vacancy Korba 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Korba Hospital Vacancy 2024  – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के तहत विभिन्न कई  पदों पर संविदा भर्ती के लिए विभाग के द्वारा 6 दिसंबर 2024 को एक विज्ञापन जारी किया गया है.

विभाग के द्वारा आदर्श गए शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ मिशन भर्ती कोरबा 2024  के लिए 23.12.2024 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन ऑफ़लाइन तरीके से किया जाना है निर्धारित लास्ट तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

विभाग के द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप को भरकर विभाग के द्वारा बताये  गए स्थान एवं समय पर अपना आवेदन भेजना होगा NHM Vacancy Korba 2024 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, नीचे डिटेल में दी जा रही है.

Korba Hospital Vacancy 2024 Overview – 

संस्था का नामराष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ मिशन भर्ती कोरबा
पद के नामविभिन्‍न पदों पर भर्ती 
नौकरी के प्रकारसंविदा भर्ती 
आवेदन करने का प्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थानकोरबा
आवेदन करने कीआखिरी तारीख23.12.2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट

Rashtriya Swasthya Mission Vacancy Korba 2024 – important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट06.12.2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख06.12.2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख23.12.2024

कोरबा  राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ मिशन भर्ती पदों की संख्या  

पद के नाम पदों की संख्‍या 
MO – AYUSH4
Physiotherapist(NHM)3
Physiotherapist (NUHM)1
Data Assistant1
Lab Supervisor1
Nursing Officer (NHM)7
Nursing Officer (Trauma & Emergency)3
Nursing Officer (NUHM)1
Nursing Officer (NMHP)1
Community Health Officer2
Pharmacists1
Staff Nurse (NRC)6
Radiographer2
Laboratory Technicians1
Ophthalmic Assistant1
Nutrition Counselor2
Counsellor2
ANM (RBSK)2
ANM (NUHM)2
Dental Assistant1
Jr. Secretarial Assistant (NHM)3
Jr. Secretarial Assistant (NUHM)18
Security Personnel4
टोटल पोंस्‍ट 69

शैक्षणिक योग्यता 

विभिन्न पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है

MO – AYUSH के लिए 

  • योग्यता: बीएएमएस या बीएचएमएस या बीयूएमएस डिग्री और छत्तीसगढ़ आयुष या होम्योपैथी या यूनानी बोर्ड में पंजीकरण

Physiotherapist के लिए 

  • योग्यता: फिजियोथेरेपी में स्नातक डिग्री (बीपीटी)।

Data Assistant के लिए 

  • योग्यता: बीएससी (कंप्यूटर साइंस या आईटी) या बीसीए (55%) या स्नातक और  1 वर्ष पीजीडीसीए।

Lab Supervisor के लिए 

  • योग्यता: मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और टू-व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस और  कंप्यूटर ज्ञान (2 महीने)।

Nursing Officer के लिए 

  • योग्यता: बीएससी नर्सिंग या जीएनएम और छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण।

Community Health Officer के लिए

  • योग्यता: बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी और सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण और  छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण।

Pharmacist के लिए 

  • योग्यता: फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा (50%) के साथ  छत्तीसगढ़ फार्मेसी पंजीकरण।

Radiographer के लिए 

  • योग्यता: 12वीं आैर  एक्स-रे तकनीशियन कोर्स और  छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल पंजीकरण।

Lab Technician के लिए 

  • योग्यता: डीएमएलटी या बीएमएलटी डिप्लोमा ओर  छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल पंजीकरण।

Ophthalmic Assistant के लिए 

  • योग्यता: ऑप्टोमेट्री या नेत्र सहायक प्रशिक्षण में डिप्लोमा (सरकारी मान्यता प्राप्त)।

Nutrition Counselor के लिए 

  • योग्यता: होम साइंस में स्नातक।

Counsellor के लिए 

  • योग्यता: मनोविज्ञान या काउंसलिंग या स्वास्थ्य शिक्षा या सामूहिक संचार या सामाजिक विज्ञान में पीजी डिग्री या डिप्लोमा।

ANM के लिए 

  • योग्यता: एएनएम कोर्स और  भारतीय नर्सिंग बोर्ड से पंजीकरण।

Dental Assistant के लिए 

  • योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास

Junior Secretarial Assistant के लिए 

  • योग्यता: 12वीं पास और  कंप्यूटर एप्लीकेशन में 1 साल का डिप्लोमा।

Security Personnel के लिए 

  • योग्यता: 10वीं पास  के साथ मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और  न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी।

National Health Mission Korba Bharti 2024 वेतन की जानकारी 

पद के नाम सैलरी की 
MO – AYUSH25,000
Physiotherapist (NHM)18,000
Physiotherapist (NUHM)18,000
Data Assistant18,000
Lab Supervisor17,500
Nursing Officer (NHM)16,500
Nursing Officer (Trauma & Emergency)16,500
Nursing Officer (NUHM)16,500
Nursing Officer (NMHP)16,500
Community Health Officer16,500
Pharmacists16,500
Staff Nurse (NRC)16,000
Radiographer14,000
Laboratory Technicians14,000
Ophthalmic Assistant12,000
Nutrition Counselor12,000
Counsellor12,000
ANM (RBSK)12,000
ANM (NUHM)12,000
Dental Assistant12,000
Jr. Secretarial Assistant (NHM)12,000
Jr. Secretarial Assistant (NUHM)12,000
Security Personnel10,000

Korba NHM Bharti 2024 निर्धारित आयु

न्यूनतम आयु18
अधिकतम आयु64 प्रबंधकीय पद हेतु
अधिकतम आयु70 चिकित्‍सकीय पद हेतु
आयु की गणना दिनांक01.01.2024

Security Personnel पद के लिए 

न्यूनतम आयु21
अधिकतम आयु40
आयु की गणना दिनांक01.01.2024

Community Health Officer के पद के लिए 

न्यूनतम आयु21
अधिकतम आयु35
आयु की गणना दिनांक01.01.2024

National Health Mission Vacancy Korba 2024- Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलो
ऑफिशल वेबसाइटLink

अन्‍य भर्तीयां – 

आवेदन कहां पोस्ट करना है – 

 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाखा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजगामार रोड  कोसा  बाड़ी  चौक जिला कोरबा छत्तीसगढ़ 495677

आवेदन को पोस्ट कैसे करना है

 पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्ट्री के माध्यम से ही स्वीकारी किए जाएंगे और किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आवेदन प्रारूप 

 विभाग के द्वारा आवेदन प्रारूप दिया गया है इसी आवेदन प्रारूप में अभ्यर्थी को अपना आवेदन करना है आवेदन प्रारूप अपने नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

आवेदन कैसे करें. 

  •  सबसे पहले आपको विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  •  आवेदन प्रारूप को डाउनलोड करना है.
  •  आधा आवेदन प्रारूप में मांगी हुई सारी जानकारी भरना है.
  •  जानकारी भरने के बाद मांगे गया आवश्यक दस्तावेजों को स्वप्रमाणित करके फोटोकॉपी आवेदन के साथ में संलग्न करना है.
  •  भरे हुए आवेदन एवं दस्तावेजों को एक लिफाफे में जिसके ऊपर आविधिक पद का नाम लिखा हो रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से विभाग के बताए हुए तारीख से पहले उन्हें मिल जाना चाहिए.

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश 

  •  अभ्यर्थी को एक से अधिक पद के लिए अलग-अलग आवेदन कहां होगा.
  •  लिफाफे के ऊपर आविधिक पद का नाम एवं कार्यक्रम का नाम उल्लेख करें अन्यथा आवेदन निरस्त माना जाएगा.
  •  अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता किसी  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय  या संस्था से होना चाहिए.

Leave a Comment