Korba CG Awas Mitra Final Selection List 2024 : – कार्यालय जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ आवास मित्र भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन 27.8.2024 को जारी हुआ था इस नोटिफिकेशन के अनुसार जिला कोरबा में अलग-अलग विकास खण्डों में लगभग 208 पदों पर छत्तीसगढ़ आवास मित्र का भर्ती किया जाना है.
जिला कोरबा में छत्तीसगढ़ आवास मित्र के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख विभाग के द्वारा 20 सितंबर 2020 शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई थी जिन भी लोगों ने छत्तीसगढ़ आवास मित्र जिला कोरबा से फॉर्म भरा था उनके लिए अपडेट निकाल कर लिया है आ रहा है कि विभाग ने इसका अंतिम फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जो है जारी कर दिया है.
जिला कार्यालय कोरबा के द्वारा छत्तीसगढ़ आवास मित्र में प्राप्त हुए आवेदनों की पात्र अपात्र लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी.
लेकिन अभी विभाग ने पात्र अपात्र लिस्ट जारी करने के बाद दावा अपत्ति निपटारा करने के बाद फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी किया है.
यह फाइनल सिलेक्शन लिस्ट मेरिट आधार पर की गई है अगर आपने जिला कोरबा से छत्तीसगढ़ आवास मित्र के लिए फॉर्म भरा था तो आप यहां से अपना नाम देख सकते हैं.
जिला कोरबा छत्तीसगढ़ आवास मित्र अंतिम मेरिट लिस्ट जारी 2024
Final Selection List | |
फाइनल सलेक्शन लिस्ट पाली | Download |
फाइनल सलेक्शन लिस्ट कोरबा | Download |
फाइनल सलेक्शन लिस्ट कटघोरा | Download |
फाइनल सलेक्शन लिस्ट उपरोडा | Download |
फाइनल सलेक्शन लिस्ट करतला | Download |
मेरिट लिस्ट में दवा पट्टी किए गए अभ्यर्थी के माननीय मान्य अमान्य होने की जानकारी | Download |
- जिला – राजनंदगांव सहायक प्रोग्रामर एवं विकासखंड समन्वयक भर्ती 2024
- CG Police SI Bharti 2024 : छ.ग. मे नई 341 पदो पर SI सब-इंस्पेक्टर भर्ती का Notification जारी
We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more