Kondagaon Red Cross Society Vacancy 2024 कोंडागांव रेड क्रॉस सोसायटी भर्ती 2024  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kondagaon Red Cross Society Vacancy 2024 – छत्तीसगढ़ में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जिला कोंडागांव के लिए 1  मोबाइल मेडिकल यूनिट MMU चलित वाहन के संचालन के लिए मानव संसाधन की अस्थाई संविदा भर्ती निम्नलिखित नियम एवं शर्त के द्वारा किया जाना है.

 मोबाइल मेडिकल यूनिट के मानव संसाधन की भर्ती हेतु वाक इन इंटरव्यू के द्वारा संविदा भर्ती किया जाना है.

ऐसे अभ्यर्थी जो इस Kondagaon Red Cross Society Bharti 2024 के लिए इच्छुक है एवं मांगे गए शैक्षिक योग्‍यता रखते हैं वह अपना आवेदन कर सकते हैं एवं निर्धारित की गई वाक इन इंटरव्यू में अभ्‍यार्थी उपस्थित होकर इस भर्ती में भाग ले सकते हैं.

Kondagaon Red Cross Society Vacancy 2024 – ओवरव्‍यू

संस्था का नामभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी 
पद के नामटेक्‍नीशियन , वाहन चालक 
नौकरी के प्रकारसंविदा 
आवेदन करने काप्रकार आफलाईन 
नौकरी का स्थानकोण्‍डागांव 
वाक इन इंटरव्‍यू दिनांक 11.12.2024 , 12.12.2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइटKondagaon gov in 

पदों की संख्‍या 

पद के नाम संख्‍या 
लैब टेक्नीशियन1  अनारक्षित
वाहन चालक1 अनारक्षित

सैलरी की जानकारी 

पद के नाम सैलरी
लैब टेक्नीशियन18 हजार 
वाहन चालक18 हजार 

 शैक्षणिक योग्यता

  • लैब टेक्‍नीशियन के लिए – BMLT /  DMLT With Registration CG Paramedical Council 
  • वाहन चालक के लिए  –  आठवीं पास एवं लाइव हैवी व्हीकल लाइसेंस

Red Cross Society Bharti Kondagaon 2024 – आयु सीमा 

न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम64 वर्ष ( अन्‍य पद के लिए) 
आयु की गणना1 जनवरी 2024

 महत्वपूर्ण तारीख

नोटिफिकेशन जारी डेट04.12.2024
वाक इन इंटरव्यू डेट11.12.2024 एवं 12.11.2024

आवेदन का तरीका.

अभ्यर्थी आवेदन जिले के वेबसाइट से विज्ञापन के अनुसार आवेदन पत्र प्रारूप डाउनलोड कर भरकर आवेदन कर सकते हैं.

समाचार पत्र में प्रकाशित तिथि अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गोंडा गांव छत्तीसगढ़ में अभ्यर्थी के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर समय प्रातः 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जमा किया जाना अनिवार्य है विभाग के द्वारा निर्धारित समय के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

 भर्ती प्रक्रिया.

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो अभ्‍यार्थी 
  •  वह विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप को भरकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके.
  •  विभाग के द्वारा बताए हुए स्थान  एवं समय पर वाक इन इंटरव्यू के लिए पहुंचेंगे.
  • यह भर्ती वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से लिया जायेगा 

इंटरव्‍यू का स्‍थान 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव छत्तीसगढ़.

वाक इन इंटरव्‍यू के समय सारणी 

निर्धारित समयइंटरव्यू के चयन प्रक्रिया के चरणरिमार्क
10:30 am to 12:00 amअभ्यर्थी को आवेदन पंजीयनपद क्रमांक 1 के लिए 11.12.2024  एवं पद क्रमांक 2  के लिए 12.12.24 को वाइ इन इंटरव्यू

02.00 pmप्राप्त आवेदनों की पत्र-पत्र सूची का प्रकाशन
02:00 pm to 03:00 pmदवा पत्ती
05:00 pmदवा पट्टी निराकरण पश्चात अंतिम पत्र सूची एव चयन सूची 

कोंडागांव रेड क्रॉस सोसायटी भर्ती 2024  – आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क200 रू 
  • इंटरव्यू दिनांक को आवेदन के साथ आवेदन शुल्क की जमा पर्ची  संलग्न अनिवार्य होगा अन्यथा बिरहा पार्टी के संलग्न किए आवेदक को माननीय नहीं किया जाएगा.

Kondagaon Red Cross Society Recruitment 2024 Important Link 

नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटलिंक

अन्‍य भर्तीयां –

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इंटरव्यू लिया जाएगा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक अनुभव की प्राप्तांक एवं इंटरव्यू प्राप्तांक  के कुल योग के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश

  • जन्मतिथि के सत्यापन के लिए दसवीं का अंक सूची मान्‍य  नहीं होगी.  पद क्रमांक दो वाहन चालक पद के लिए आठवीं की अनुसूची मान्य होगी.
  • आवेदक को इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए विभाग के द्वारा किसी प्रकार से यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा.

Leave a Comment