Khairagarh Chhuikhadan Gandai Awas Mitra Patra Apatra List 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Khairagarh Chhuikhadan Gandai Awas Mitra Patra Apatra List 2024 – कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन जिला खैरागढ़ क्षुईखदान गंडई छत्तीसगढ़ के द्वारा विभिन्न पदों पर आवास मित्र समर्पित मानव  संसाधन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन 19 सितंबर 2024 को जारी किया गया था.

इसके तहत विभिन्न पदों पर छत्तीसगढ़ आवास मित्र के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे आवेदन करने की आखिरी तारीख विभाग के द्वारा  26 सितंबर 2024 निर्धारित की गई थी.

मांगे गए आवेदनों  का निरीक्षण करने के बाद  विभाग के द्वारा अब  “खैरागढ़ क्षुईखदान गंडई आवास मित्र पात्र अपात्र लिस्ट जारी ” किया गया है इसी के संबंध में आपको आगे पूरी जानकारी मिलने वाली है.

Khairagarh Chhuikhadan Gandai Awas Mitra Patra Apatra List 2024

ऐसे अभ्‍यार्थी जिन्होंने खैरागढ़ जिला से आवास मित्र के लिए आवेदन किया था उनके लिए अपडेट निकाल कर आ रहा है कि विभाग के द्वारा 24 अक्टूबर 2024 को पात्र अपात्र लिस्ट जारी कर दिया गया है अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया था तो आप नीचे दिए हुए लिंक से पात्र अपात्र लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपको किसी भी कारण से अपात्र कर दिया गया है तो नीचे दिए हुए दिशा निर्देश के अनुसार दावा अपत्ति कर सकते हैं.

 महत्वपूर्ण तिथि Important Dates

DistriptionDate
आवास मित्र आवेदन की प्रारंभिक तारीख11/09/2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख26/09/2024
पात्र सूची जारी करने की तारीख24/10/2024
दावा अपत्ति करने की आखिरी तारीख30/10/2024

 महत्वपूर्ण लिंक Important Link 

पात्र अपात्र नोटिफिकेशनडाउनलोड
पात्र अपात्र लिस्‍ट डाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइट की लिंकदेखे
दावा अपत्ति करने का प्रारूपडाउनलोड
खैरागढ़ क्षुईखदान गंडई आवास मित्र पात्र अपात्र लिस्ट जारी 2024 

खैरागढ़ क्षुईखदान गंडई आवास मित्र दावा अपत्ति कैसे करें – 

  • दावा अपत्ति  30 अक्टूबर 2024 तक कर सकते हैं.
  • दावा अपत्ति  विभाग के द्वारा जारी किए गए प्रपत्र के द्वारा ही किया जा सकता है.
  • निर्धारित दिनांक और समय के बाद दावा अपत्ति  स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आवास मित्र के लिए निर्धारित आयु सीमा- 

जिला खैरागढ़ से आवास मित्र के लिए आवेदन करने के लिए 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु विभाग के द्वारा निर्धारित की  गई है 18 वर्ष से कम या फिर 45 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकता.

आयु18-45 वर्ष

आवास मित्र चयन प्रक्रिया

  • आवास मित्र के लिए अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर होना है इसके लिए अंकों की गणना  निम्न अनुसार की जाएगी
  • हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्णेन का न्यूनतम 65 अंक 
  • BE / डिप्लोमा या फिर एम ए  ( ग्रामीण विकास ) सब्जेक्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को 15 अंक
  • पूर्व में आवास मित्र से कार्य करने वाले अभ्यर्थी को 20 अंक
  • बियर फूड टेक्नीशियन  को 10 अंक
  • महिला 100 सहायता समूह के सदस्य या  बैंक सखी के अभ्यर्थी को 10 अंक
  • यही नंबरों के आधार पर अभ्यर्थी का मेरिट निर्धारित की जाएगी और ज्यादा नंबर वाले अभ्यर्थी को इस पद के लिए चयनित किया जाएगा.

Leave a Comment