प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 30 जुलाई को, निजी क्षेत्र के 280 पदों पर होगी भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए अच्छी खबर है जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कबीरधाम में 30 जुलाई 2025 को प्लेसमेंट कैंप  (रोजगार मेला ) का आयोजन किया जाना है इस मेले के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी ।

यह आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कबीरधाम में आयोजित की जाएगी जिसका मेला कोड CG25RM1000036 है ।

इस भर्ती के तहत लगभग 280 पदों पर भर्ती किया जाना है वेतन एवं योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है

इस भर्ती के तहत निम्नलिखित पदों पर भर्ती किया जाना है

फायरमैन पुरुष – 20 पद , योग्यता 12वीं पास,  1 साल का डिप्लोमा फायरफाइटर में,  उम्र 22 से 40 वर्ष वेतन,  13 से 16000 रुपए अनुभव 6 माह

सिक्योरिटी गार्ड- के 100 पदों पर, योग्यता 10वीं पास, उम्र 19- 35 वर्ष वेतन 13000 से 15000 हजार

सिक्योरिटी सुपरवाइजर पुरुष – 50 पद योग्यता बीए, बीकॉम, बीएससी उम्र 22 से 40 वर्ष वेतन 16 से 18000 अनुभव 6 माह

ड्राइवर के 10 – पदों पर भर्ती किया जाना योग्यता 10वीं पास,  हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस उम्र 22 से 35 वर्ष वेतन 15- 18000 हजार अनुभव 6 माह

होम केयरटेकर सर्विसेज – 100 पदों की भर्ती योग्यता 10वीं पास उम्र 20 से 40 वर्ष वेतन 9000 से 12000।

MS fire and safety and disaster management institute के द्वारा यह भर्ती की जा रही है चयनित उम्मीदवारों के वेतन एवं गणवेश का शुल्क काटा जाएगा उम्मीदवार अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे की शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि के साथ समय पर पहुंचे यह रोजगार मेला सरकारी एवं निजी देना दोनों क्षेत्रों में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका।

Important Links –

WhatsApp GroupJoin Now
official Websiteclick Here
Telegram channelJoin Now
YouTube ChannelClick Here

Leave a Comment