जांजगीर-चांपा स्टेनोग्राफर भर्ती अंतिम पात्र अपात्र लिस्ट एवं प्रवेश पत्र जारी 2024.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

janjgir jampa stenographer vacancy admit card and patra apatra list – स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के एक पद स्टेनोग्राफर हिंदी के 12 पद और कोर्ट मेनेजर अमला हेतु शीघ्रलेखन स्टेनोग्राफर संविदा के एक पद के लिए पात्र पात्र अभ्यर्थी की सूची जारी कर दवा पट्टी दिनांक 910.2024 तक मांगे गए थे अंतिम तिथि तक प्राप्त आपत्ति का निराकरण कर अंतिम पात्रता सूची एवं प्रवेश पत्र जारी किया जा रहा है जिसे कार्यालय के वेबसाइट में https://janjgir.dcourts.gov.in/  पर अपलोड किया गया है साथ ही उक्त सूची अवलोकन हेतु जिला न्यायालय सूचना पटल पर  भी अवलोकन हेतु चश्मा कराया गया है.

जांजगीर-चांपा स्टेनोग्राफर भर्ती अंतिम पात्र अपात्र लिस्ट एवं प्रवेश पत्र जारी 2024.

दापा अपत्ति निराकरण के बाद अंतिम पात्र अपात्र लिस्‍ट 

कोर्ट मेनेजर संविदा स्टेनोग्राफर अंतिम पात्र अपात्र लिस्टडाउनलोड
अंग्रेजी स्टेनोग्राफर अंतिम पात्र अपात्र लिस्टडाउनलोड
हिंदी स्टेनोग्राफर अंतिम अंतिम पात्र अपात्र लिस्ट (1)डाउनलोड
हिंदी स्टेनोग्राफर अंतिम अंतिम पात्र अपात्र लिस्ट (2)डाउनलोड
विभागीय नोटिफिकेशनडाउनलोड
janjgir jampa stenographer vacancy admit card and patra apatra list

प्रवेश प्रत्र डाउनलोड

कोर्ट मैनेजर स्‍टेनोग्राफर प्रवेश पत्रडाउनलोड
अंग्रेजी स्‍टेनोग्राफर प्रवेश पत्रडाउनलोड

लिखित परीक्षा हेतु रोल नंबर परीक्षाए तिथि व समय एवं परीक्षा केन्‍द्र का नाम

स्टेनोग्राफर (हिन्दी)

  • रोल नंबर – HS 01 से HS 679 से तक (सरल क्रमांक 1 से 600 तक)
  • परीक्षा तिथि व समय – 15-11-2024, समयः प्रातः 10:00 से 11:30 प्रथम पाली
  • परीक्षा केन्द्र का नाम – पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, क्रमांक 1,
  • जांजगीर।
  • रोल नंबर- HS 680 से HS 1245 से तक (सरल क्रमांक 601 से 1000 तक) 
  • परीक्षा तिथि व समय  – 15-11-2024, समयः प्रातः 10:00 से 11:30 प्रथम पाली
  • परीक्षा केन्द्र का नाम – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (डाईट), बीटीआई चौक जांजगीर
  • रोल नंबर – HS 1246 से HS 1439 से तक (सरल क्रमांक 1001 से 1163 तक) 
  • परीक्षा तिथि व समय –  15-11-2024, समयः प्रातः 10:00 से 11:30 प्रथम पाली
  • परीक्षा केन्द्र का नाम – रामकृष्ण राठौर, शाासकीय पॉलीटेक्निक, पेण्ड्री, जांजगीर

कोर्ट मैनेजर अमला हेतु शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर) (संविदा)

  • रोल नंबर- CMS 1 से CMS 275 से तक (सरल क्रमांक 1 से 243 तक)
  • परीक्षा तिथि व समय – 15-11-2024, समयः दोपहर 01:00 से 02:30 व्दितीय पाली
  • परीक्षा केन्द्र का नाम – पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, क्रमांक 1, जांजगीर।

स्टेनोग्राफर (अंग्रजी)

  • रोल नंबर – ES 1 से ES 191 से तक (सरल क्रमांक 1 से 133 तक)
  • परीक्षा तिथि व समय – 15-11-2024, समयः दोपहर 03:00 से 04:30 तृतीय पाली
  • परीक्षा केन्द्र का नाम – पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, क्रमांक 1, जांजगीर।

अभ्यर्थी के लिए दिशा निर्देश

  • लिखित परीक्षा 50 अंकों का एक-एक प्रश्न सा उत्तर पुस्तिका होगी सभी 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे प्रत्येक प्रश्न का एक-एक अंक होगा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प होंगे जिनमें से सही विकल्प चुनाव करना होगा.
  • लिखित परीक्षा से संबंधित अन्य दिशा निर्देश लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में दिया जाएगा.
  • उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य मानसिक योग्यता सामान्य ज्ञान सामान्य गणित एवं  समसामयिक विषयों के अंतर्गत होंगे.
  • उक्त परीक्षा की अवधि 1 घंटा 30 मिनट होगी मूल्यांकन में ऋणात्मक अंक नहीं होगा.
  • अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि वह प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित हुए जी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अभी सुविधा कठिनाई हो तो ऐसे अभ्यर्थी अपने पासपोर्ट फोटो सहित दिनांक 13/11/2024 तक कार्यालय समय में स्व उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
  • प्रवेश पत्र के बिना किसी भी परिस्थिति में लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी
  • पहचान पत्र के संबंध में शासन द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस अन्य वेद पहचान पत्र मान्य होगा.

Leave a Comment