ITI Kanker Computer Operator Vacancy 2024 – संचालन रोजगार एवं प्रशिक्षण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुदुर्गूकोंदल में संचालित व्यवसाय कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट एक वर्षीय प्रशिक्षण में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद के विरुद्ध व्यवसाय / विषयों के लिए प्रशिक्षण शत्र 2024-25 के लिए मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.
ऐसे अभ्यर्थी जो मांगे गए शैक्षणिक हरता रखते हैं वह 22 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक स्पीड पोस्ट रजिस्टर डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं भारती से संबंधित विभिन्न जानकारी नीचे बिस्तर में दी जा रही है.
ITI Kanker Computer Operator Vacancy 2024 – overview
संस्था का नाम | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्गूकोंदल |
पद के नाम | कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग |
नौकरी के प्रकार | संविदा भर्ती |
आवेदन करने काप्रकार | ऑफलाइन |
नौकरी का स्थान | कांकेर |
आवेदन करने कीआखिरी तारीख | 22 दिसंबर 2024 |
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट |
ITI Kanker Computer Operator Vacancy 2024 – important Dates
नोटिफिकेशन जारी डेट | 12 दिसंबर 2024 |
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख | 12 दिसंबर 2024 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 22 दिसंबर 2024 |
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुराना 11वीं या उससे समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो.
- संबंधित ट्रेड में
- राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र या
- राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र या
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या संतुलित संकाय में उपाधि उत्तीर्ण. या
- किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड से बचा पीसीडी से. या
- अभ्यर्थी को DGT उच्च प्रशिक्षण संस्थान से ati / CTI / NVTI / RVTI / TAT उत्तीर्ण होना चाहिए
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर भर्ती 2024 वेतन की जानकारी
वेतन | 15000 |
मेहमान प्रवक्ता को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा 140 रुपए की दर से प्रतिकार बस अधिकतम 5 घंटे का वेतन का प्रावधान है प्रतिमा अधिकतम 15000 रुपए वेतन दिया जाएगा जो कि समय-समय पर शासन के द्वारा जारी डर के अनुसार परिवर्तनीय होगा मेहमान प्रवक्ता को मां के कार्य दिवस में एक दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर निर्धारित मंडे से निम्न अनुसार कटौती की जाएगी.
ITI Kanker Computer Operator Bharti 2024 निर्धारित आयु
न्यूनतम | 18 |
अधिकतम | 35 |
आयु की गणना दिनांक | 01.01.2024 |
पदों की संख्या –
पद के नाम | पदों की संख्या |
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट | 01 |
आवेदन कहां पोस्ट करना है –
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानु प्रतापपुर में जिला कांकेर छत्तीसगढ़ 494669 के एड्रेस पर भेजना है या स्वयं उपस्थित होकर भी जमा कर सकते हैं.
आवेदन को पोस्ट कैसे करना है
आवेदन निर्धारित संलग्न प्रारूप में दिनांक 22.12.2020 समाज वेतन स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाकिया स्पीड पोस्ट के माध्यम से किया जा सकता है.
आवेदन प्रारूप
विभाग के द्वारा आवेदन पर दिया गया है इसी आवेदन प्रारूप में अभ्यर्थी को आवेदन करना है
आवेदन कैसे करें.
विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में आवेदन प्रारूप डाउनलोड करके मांगी गई सारी जानकारी फॉर्म में भरना है जो भी आवश्यक दस्तावेज है उसे संलग्न करके स्वप्रमाणित करके विभाग के द्वारा बताए हुए पते पर निर्धारित समय से पहले पोस्ट करना है.
चयन प्रक्रिया
शैक्षणिक अहर्ता के प्राप्तांक को के आधार पर अभ्यर्थी की मेरिट सूची बनाकर चयन की जाएगी.
ITI Kanker Computer Operator Vacancy 2024 Notification pdf – Important links
- राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन भर्ती कोरबा 2024 last Date 23.12.2024
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भर्ती कोरबा 2024 Last Date 13.12.2024
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती नारायणपुर 2024 Last Date 25.12.2024
- कृषि विभाग कोरबा वाटरशेड सचिव के विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 Last Date 16.12.2024
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती बेमेतरा भर्ती 2024 Last Date 21.12.2024
- बेमेतरा महिला सशक्तिकरण केंद्र 7 पदों पर भर्ती 2024 last Date- 20.12.2024
- सारंगढ़ सखी वन स्टॉप सेंटर 13 पदों पर भर्ती 2024 Last Date 23.12.2024
We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more