ITI Kanker Computer Operator Vacancy 2024 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI Kanker Computer Operator Vacancy 2024 – संचालन रोजगार एवं प्रशिक्षण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुदुर्गूकोंदल में संचालित व्यवसाय कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट एक वर्षीय प्रशिक्षण में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद के विरुद्ध व्यवसाय / विषयों के लिए प्रशिक्षण शत्र 2024-25 के लिए मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. 

ऐसे अभ्यर्थी जो मांगे गए शैक्षणिक हरता रखते हैं वह 22 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक स्पीड पोस्ट रजिस्टर डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं भारती से संबंधित विभिन्न जानकारी नीचे बिस्तर में दी जा रही है. 

ITI Kanker Computer Operator Vacancy 2024 – overview 

संस्था का नामऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्गूकोंदल 
पद के नामकम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर एण्‍ड प्रोग्रामिंग 
नौकरी के प्रकारसंविदा भर्ती
आवेदन करने काप्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थानकांकेर
आवेदन करने कीआखिरी तारीख22 दिसंबर 2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट

ITI Kanker Computer Operator Vacancy 2024 – important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट12 दिसंबर 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख12 दिसंबर 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख22 दिसंबर 2024

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता 

  •  मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुराना 11वीं या उससे समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो.
  •  संबंधित ट्रेड में
  •  राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र या 
  •  राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र या 
  •  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या संतुलित संकाय में उपाधि उत्तीर्ण. या 
  •  किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड से बचा पीसीडी से. या 
  •  अभ्यर्थी को DGT उच्च प्रशिक्षण संस्थान से ati / CTI / NVTI  / RVTI  / TAT  उत्तीर्ण होना चाहिए

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर भर्ती 2024  वेतन की जानकारी 

वेतन15000

मेहमान प्रवक्ता को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा 140 रुपए की दर से प्रतिकार बस अधिकतम 5 घंटे का वेतन का प्रावधान है प्रतिमा अधिकतम 15000 रुपए वेतन दिया जाएगा जो कि समय-समय पर शासन के द्वारा जारी डर के अनुसार परिवर्तनीय होगा मेहमान प्रवक्ता को मां के कार्य दिवस में एक दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर निर्धारित मंडे से निम्न अनुसार कटौती की जाएगी.

ITI Kanker Computer Operator Bharti 2024 निर्धारित आयु

न्यूनतम18
अधिकतम35
आयु की गणना दिनांक01.01.2024

पदों की संख्या  –

पद के नामपदों की संख्या
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट01

आवेदन कहां पोस्ट करना है – 

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानु प्रतापपुर में जिला कांकेर छत्तीसगढ़ 494669 के एड्रेस पर भेजना है या स्वयं उपस्थित होकर भी जमा कर सकते हैं.

आवेदन को पोस्ट कैसे करना है

 आवेदन निर्धारित संलग्न प्रारूप में दिनांक 22.12.2020 समाज वेतन स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाकिया स्पीड पोस्ट के माध्यम से किया जा सकता है.

आवेदन प्रारूप 

 विभाग के द्वारा आवेदन पर दिया गया है इसी आवेदन प्रारूप में अभ्यर्थी को आवेदन करना है

आवेदन कैसे करें. 

 विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में आवेदन प्रारूप डाउनलोड करके मांगी गई सारी जानकारी फॉर्म में भरना है जो भी आवश्यक दस्तावेज है उसे संलग्न करके स्वप्रमाणित करके विभाग के द्वारा बताए हुए पते पर निर्धारित समय से पहले पोस्ट करना है.

चयन प्रक्रिया

 शैक्षणिक अहर्ता के प्राप्तांक को के आधार पर अभ्यर्थी की मेरिट सूची बनाकर चयन की जाएगी.

ITI Kanker Computer Operator Vacancy 2024 Notification pdf – Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink

Leave a Comment