ITI Gariyaband Guest Lecturer Vacancy 2024 आईटीआई गरियाबंद मेहमान प्रवक्ता के विभिन्‍न पदों पर भर्ती 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI Gariyaband Guest Lecturer Vacancy 2024  – कार्यालय प्राचार्य शाहिद भृगुनंदन चौधरी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरियाबंद छत्तीसगढ़ में मेहमान प्रवक्ता के विभिन्न पदों पर भर्ती आया हुआ है.  इस भारती का नोटिफिकेशन विभाग के द्वारा 22 नवंबर 2024 को जारी किया गया है.

इस भर्ती के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर स्विंग टेक्नोलॉजी वर्कशॉप कैलकुलेशन इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्यूनिकेशन स्किल वेल्डर स्टेनोग्राफर के अनेक पदों पर भर्ती किया जाना है या भर्ती संविदा रहेगी.

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप में ऑफलाइन तरीके से 6 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक विभाग के द्वारा बताए गए पते पर पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकते हैं.

इस भर्ती से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता भारती के लिए आयु सैलरी भर्ती प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया सभी जानकारी नीचे डिटेल में दी गई है जहां से आप इसे पढ़कर आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ITI Gariyaband Guest Lecturer Vacancy 2024 – भर्ती से संबंधित संक्षिप्त जानकारी 

संस्था का नामशहीद भगनंदन चौधरी औघोगिक प्रशिक्षण संस्‍था 
पद का नामविभिन्‍न पदों पर भर्ती 
पदों की संख्या7
भर्ती  के प्रकारसंविदा 
आवेदन ऑफआईन
नौकरी का स्थानगरियाबंद 
आवेदन की अंतिम तिथि06.12.2024
विभाग ऑफिशल वेबसाइटGARIYABAND.GOV.IN

KORBA 170 भृत्य पदों पर भर्ती last date 30.11.24

ITI Gariyaband में – पदों की जानकारी 

Total पदों की संख्‍या  – 07

पद नाम गरियाबंद मैनपुर देवभोग फिेंगेशवर छुरा 
कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट 01000
स्‍युइंग टेक्‍नोलॉजी 01000
वर्कशाप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग 00100
इंग्लिश लैंग्‍वेज एवं कम्‍यूनिकेंशन स्किल 11000
वेल्‍डर 10000
स्‍टेनोगेाफर एंड सेके‍टेरियल असिस्‍टेंट 10000

ITI Rajnandgaon Guest Lecturer Vacancy 2024 last date 09.12.24

ITI Gariyaband Guest Lecturer bharti सम्‍बंधित – Important Dates 

नोटिफिकेशन डेट21.11.2024
आवेदन करने के प्रारंभिक तारीख21.11.2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख06.12.2024

शैक्षणिक योग्यता 

कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 

  • हाईस्कूल पास होना चाहिए 
  • राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाणपत्र या 
  • राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र या 
  • राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाणपत्र या 
  • राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र या 
  • “ए” स्तर का प्रमाणपत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए / पीजीडीसीए।

इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्यूनिकेशन स्किल

  • अंग्रेजी साहित्य में स्नातक होना चाहिए एवं 
  • स्नातकोत्तर उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जायेगी
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए 

वेल्डर

  • मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10 वी पास होना चाहिए 
  • साथ ही 
  • राष्‍ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाणपत्र या 
  • राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र या 
  • राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाणपत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र या 
  • विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मैनूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग किया हुआ हो 
iti gariyaband vacancy 2024 qualification
iti gariyaband vacancy 2024 qualification

निर्धारित आयु 

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को यहां पर आयु सीमा में किसी भी प्रकार से छूट देखने को नहीं मिलेगा.
न्यूनतम आयु18
अधिकतम आयु35

सैलरी की जानकारी – 

वेतन 15 हजार रूपय प्रतिमाह 
  • संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश अनुसार पढ़ाने वाले प्रशिक्षण देने हेतु प्रति पीरियड 140 रुपए कि दर से अधिकतम 5 घंटे प्रति कार्य दिवस हेतु सैलरी दिया जाएगा.
  • जो अधिकतम 15000 रुपए प्रति माह होगा.

भर्ती संबंधित जरूरी – Important Links

ऑफिशल नोटिफिकेशनDownload 
विभाग वेबसाइटLink 
आवेदन प्रारूपDwonload 

आवेदन कहा पर भेजना है – 

 कार्यालय प्राचार्य सहित भृगु नंदन चौधरी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरियाबंद छत्तीसगढ़ 493889

 आवेदन कैसे भेजना है

 पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजा जा सकता है.

  •  किसी अन्य प्रकार से प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे.

 आवेदन कैसे करना है.

  •  सबसे पहले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में जाए.
  •  वहां से विभाग के द्वारा दिया गया आवेदन प्रारूप डाउनलोड करें.
  •  आवेदन प्रारूप में मांगी गई जानकारी डिटेल में डालें.
  •  आवेदन प्रारूप के साथ आवश्यक दस्तावेज स्वप्रमाणित संलग्न करें.
  • इसके बाद आवेदन एवं संलग्न प्रमाण पत्रों को एक लिफाफे में डालना है.
  • लिफाफे के ऊपर विभाग का पता लिखना है साथ ही लिफाफे में आवेदन पत्र का नाम भी लिखना है.
  • यह लिफाफा विभाग के द्वारा जारी किए गए आवेदन करने की आखिरी तारीख वाले दिन तक 5:00 बजे तक मिल जाना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

  • जिन पदों के लिए CTI / ATI  मांगा गया है उन पदों के लिए 1 वर्षीय CTI / ATI  उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता की अंकसूची में प्राप्त हुए नंबरों के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाएगा.
  • CTI / ATI  उतरन प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की दशा में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा.
  • भर्ती संबंधित अन्य निर्देश
  • अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है इस भर्ती में आरक्षण संबंधित कोई भी नियम लागू नहीं होंगे.
  • आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाइल नंबर सही से और स्पष्ट डालें दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क ना हो पाने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे.
  • चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु आवश्यकता अनुसार या अधिकतम एक प्रतिशत सत्र के लिए ही आमंत्रित किया जाएगा.
  • इस भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर होगा चयन सूची संस्था के सूचना पोर्टल पर चश्मा की जाएगी चयनित आवेदकों की नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा दूरभाष आदि द्वारा सूचना एवं आधार पर आमंत्रित आमंत्रण स्वीकार करते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न करना होगा.

Leave a Comment