आईटीआई बालोद मेहमान प्रवक्ता विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 ITI Balod Guest Lecturer Vacancy 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI Balod Guest Lecturer Vacancy 2024 : नोडल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद के नोडल क्षेत्र जिले के अंतर्गत बालोद में संचालित होने वाले विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी के विभिन्न पदों के लिए Financial Year 2024-25 के लिए आईटीआई बालोद मेहमान प्रवक्ता विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 विज्ञापन 25 नवंबर 2024 को जारी किया गया है।

ऐसे अभ्यर्थी जो विभाग के द्वारा मांगे गए योग्यता पूर्ण करते हो वह इस भर्ती के लिए विभाग के द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप में निर्धारित स्थान पर एवं निर्धारित समय के अंतर्गत स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती में आवेदन करने की आख्रिरी तारीख  ( 20 दिसंबर 2024 शाम 5:00  ) बजे निर्धारित की गई है। 

निर्धारित समय के पश्चात मिलने वाले आवेदन विभाग के द्वारा स्वीकार्य नहीं होंगे। भर्ती से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है 

आईटीआई बालोद मेहमान प्रवक्ता विभिन्न पदों पर भर्ती 2024- विवरण 

संस्था का नामशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद
पद के नामGuest Lecturer
नौकरी के प्रकारसंविदा भर्ती 
आवेदन करने का प्रकार Offline
नौकरी का स्थानबालोद
आवेदन करने कीआखिरी तारीख20 दिसंबर 2024 शाम 5:00 
विभाग की ऑफिशल वेबसाइटBalod.Gov.In

पदों की संख्या 

विषय के नाम औप्रस बालेदऔप्रसं संजारी औप्रस सुरेगांव औप्रसं डौण्‍डीलोहार ओप्रस गुण्‍डरदेही कुल
स्‍टेनो हिन्‍दी 101
विद्युतकार 1102
मशीननिष्‍ट101
ड्राईवर कम मैकेनिक 101
मैकेनिक डीजल101
इजी ड्राईग101

निर्धारित आयु 

न्यूनतम आयु18
अधिकतम आयु35

शैक्षणिक योग्यता 

स्‍टेनो हिन्‍दी के लिए – 

  • 12 वी कक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिए 
  • मान्‍यता प्राप्‍त विश्वविद्यालय स्‍नातक पास होना चाहिए 
  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से शीघ्रलेखन में 100 शब्‍द प्रति मिनट की गति होना चाहिए कौशल परीक्षा लिया जायेगा
  •  आवेदन को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Data Entry Operator या  / Programing में एक वर्ष का डिप्लोमा  या / प्रमाण-पत्र आवश्यक है। इसके साथ ही, Data Entry में प्रति घंटे 10,000 की-डिप्रेशन की गति को प्रमाणित करने के लिए कौशल परीक्षा ली जायेगी । 
iti balod vacancy qualification
iti balod vacancy qualification

वेतन की जानकारी 

वेतन15000 प्रति माह 
  • मेहमान प्रवक्ता  के पद के लिए प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा 140 रुपए  के अनुसार से प्रत्‍येक कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के अनुसार सैलरी का प्रावधानहै। 
  • प्रतिमा अधिकतम ₹15000 वेतन दे होगा। 
  • जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी डर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। 

ITI Balod Guest Lecturer Bharti 2024भर्ती से संबंधित – महत्‍वपूर्ण लिंक

भर्ती का नोटिफिकेशनDownload
आवेदन प्रारूप Download
विभागीय वेबसाइट Link 

आवेदन प्रारूप 

विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप में ही आप आवेदन कर पाएंगे इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।।

आवेदन कहां करना है 

प्राचार्य नोडल अधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद जिला बालोद छत्तीसगढ़ पिन कोड 491226 । 

पोस्ट कैसे करना है 

  • स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक के माध्यम से आप अपना आवेदन भेज सकतेहैं। 
  • इसके अतिरिक्त स्वयं उपस्थित होकर भी आप आवेदन संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया 

संबंधित पद हेतु प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर मेरिट चयन प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी अनुभव आवश्यक नहीं है। 

अन्य निर्देश 

  • सीटीआई / एटीआई उत्‍तीर्ण प्रमाण पत्र धारी विद्यार्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करके कीजाएगी। 
  • जिन पदों के लिए हल्के मोटर वाहन कवैध लाइसेंस अनिवार्य है उन व्यवसाययों के लिए उक्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। 
  • आवेदक के द्वारा लिफाफे के ऊपर जिसमें आवेदित व्यवसाय विषय एवं संस्था का नाम ( जिस संस्था हेतु आवेदक आवेदन कर रहा है ) लिखना अवश्‍यक रूप से अनिवार्य है । 
  • विज्ञापन पदों की संख्या घटाई एवं बढाई या समाप्त की जा सकती है। 

Leave a Comment