GGU Bilaspur Bharti 2024-25 : गुरु घसीदास बिलासपुर में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती 2024.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Bilaspur Vacancy 2024 – गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न सांविधिक एवं अन्य गैर शैक्षणिक पदों  पर भर्ती के लिए विभाग के द्वारा 27 नवंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया है इस विज्ञापन के तहत सांविधिक एवं अन्य गैर शैक्षणिक पदों विभिन्न पदों पर जिसमें  सहायक ग्रेड 3, सहायक ग्रेड 2, फाइनेंस ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव  इंजीनियर,  असिस्टेंट,  अस्सिटेंट इंजीनियर इन सभी पदों पर भर्ती किया जाना है.

जो भी अभ्यर्थी  इस भर्ती में मांगे गए शैक्षिक योग्यता को पूरी करता हो वह इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

ऑनलाइन आवेदन अभ्‍यार्थी के दवारा  विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट www.new.ggu.ac.in पर किया जा सकता है इस GGU Bilaspur Bharti के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है.

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख विभाग के द्वारा 30 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है निर्धारित की गई तारीख के बाद किए गए आवेदन को स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे.

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह पहले विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लेवे उसके बाद ही आवेदन करें.

गुरु घसीदास बिलासपुर नॉन टीचिंग पोस्ट भर्ती 2024 संबंधित अन्य जानकारी जैसे कि पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एवं अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश की जानकारी नीचे बिस्तर में दी जा रही है.

GGU Bilaspur Bharti 2024-25 –  संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामguru ghasidas vishwavidyalaya bilaspur vacancy
पद के नामNon Teaching Post 
नौकरी के प्रकारनियमित भर्ती 
आवेदन करने काप्रकार ऑनलाइन
नौकरी का स्थानबिलासपुर
आवेदन करने कीआखिरी तारीख30 दिसंबर 2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइटnew.ggu.nic.in
For Job Update Joinटेलीग्रामव्हाट्सएप

GGU Bilaspur Vacancy 2024 महत्वपूर्ण डेट

विभागीय नोटिफिकेशन जारी डेट28.11.2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख28.11.2024
आवेदन की आखिरी तारीख30.12.2024

 पदों की जानकारी

Finance officer  
फाइनेंस ऑफिसर
01
Executive engineer
/university engineer
01
assistant 
असिस्टेंट
01
assistant engineer 
अस्सिटेंट इंजीनियर
01
upper division clerk  
अप्पर डिविजन क्लर्क
04
lower division clerk 
लोअर डिवीजन क्लर्क
36
Stenographer 
स्टेनोग्राफर
01
laboratory assistant 
लैबोरेट्री अस्सिटेंट
08
library attendant 
लाइब्रेरी अटेंडेंट
01
Total 54 पोस्‍ट 

 शैक्षणिक योग्यता

 शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग विभागीय विज्ञापन देखे.

Finance officer 
फाइनेंस ऑफिसर
मास्टर डिग्री 55 मार्क परसेंट अंकों के साथ एवं अनुभव
Executive engineer
/university engineer
फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री सिविल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में   एवं अनुभव
assistant 
असिस्टेंट
स्नातक एवं अनुभव
assistant engineer 
अस्सिटेंट इंजीनियर
स्नातक फर्स्ट डिवीजन से एवं अनुभव
upper division clerk 
अप्पर डिविजन क्लर्क
स्नातक एवं अनुभव एवं टाइपिंग स्पीड हिंदी और इंग्लिश में
lower division clerk 
लोअर डिवीजन क्लर्क
स्नातक एवं टाइपिंग हिंदी और इंग्लिश में
Stenographer 
स्टेनोग्राफर
स्नातक एवं स्टेनोग्राफर में हिंदी इंग्लिश में स्पीड
laboratory assistant 
लैबोरेट्री अस्सिटेंट
साइंस सब्जेक्ट में स्नातक एवं अनुभव
library attendant 
लाइब्रेरी अटेंडेंट
विज्ञान सब्जेक्ट में 12वीं पास

सैलरी की जानकारी

Finance officer  
फाइनेंस ऑफिसर
144200 – 218200
रू प्रतिमाह
Executive engineer
/university engineer
67700 – 208700
रू प्रतिमाह
assistant  
असिस्टेंट
35400-112400
रू प्रतिमाह
assistant engineer 
अस्सिटेंट इंजीनियर
44900-142400
रू प्रतिमाह
upper division clerk 
अप्पर डिविजन क्लर्क
25500-81100
रू प्रतिमाह
lower division clerk 
लोअर डिवीजन क्लर्क
19900-63200
रू प्रतिमाह
Stenographer 
स्टेनोग्राफर
25500-81100
रू प्रतिमाह
laboratory assistant 
लैबोरेट्री अस्सिटेंट
25500-81100
रू प्रतिमाह
library attendant 
लाइब्रेरी अटेंडेंट
18000-56900
रू प्रतिमाह 

 आयु सीमा

Finance officer 
 फाइनेंस ऑफिसर
57 वर्ष 
Executive engineer
/ university engineer
45 वर्ष 
assistant
 असिस्टेंट
35 वर्ष 
assistant engineer 
अस्सिटेंट इंजीनियर
35 वर्ष 
upper division clerk 
अप्पर डिविजन क्लर्क
32 वर्ष 
lower division clerk  
लोअर डिवीजन क्लर्क
32 वर्ष 
Stenographer 
स्टेनोग्राफर
32 वर्ष 
laboratory assistant 
लैबोरेट्री अस्सिटेंट
32 वर्ष 
library attendant 
लाइब्रेरी अटेंडेंट
32 वर्ष 

आवेदन शुल्क 

Group A  पोस्ट के लिए

UR and OBC 2500
ST & ST & PWD 1000
Women 1000

Group B & C  पोस्ट के लिए

B के पोस्‍ट – असिस्टेंट, अस्सिटेंट इंजीनियर

C के पोस्‍ट –   अप्पर डिविजन क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर,  लैबोरेट्री अस्सिटेंट, लाइब्रेरी अटेंडेड

UR and OBC 500
ST & ST & PWD 0
Women 0

 गुरु घासीदास बिलासपुर भर्ती संबंधित – महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिशल नोटिफिकेशनDownload 
Online Apply Link link
ऑफिशल वेबसाइटLink 
GGU Bilaspur Vacancy Notification

अन्‍य भर्ती –

  • CG Job अपडेट के लिए हमारे टेलिग्राम Join करें – Join here

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Bilaspur Recruitment –  आवेदन प्रक्रिया

  •  विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट www.new.ggu.ac.in पर जायें 
  •  एप्लीकेशन अप्लाई लिंक नॉन शैक्षणिक पद पर क्लिक करें.
  •  मांगे गए जानकारी विभाग के वेबसाइट पर डालें 
  •  आवश्यक फोटो, दस्तावेज़ अपलोड करें.
  •  एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें.
  •  आवेदन सक्सेसफुल से हो जाने के बाद.
  • आवेदन का प्रिंट निकाल के संबंधित दस्तावेज संलग्न करके गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बताए हुए स्थान पर स्पीड पोस्ट करना है.

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश

लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को कोई भी TA DA नहीं दिया जाएगा हालांकि एसटी एससी वर्ग के बाहरी उम्मीदवारों को रेल किराया (स्लीपर क्लास ) स्वयं के लिए केवल न्यूनतम मार्ग से NEFT / RTGS के माध्यम से प्रतिपूर्ण की जाएगी.

आवेदन पत्र जमा करने की किसी भी देर के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा.

यदि एक ही पद के लिए अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन जमा किए जाते हैं तो ऐसे में केवल पहले जमा किए हुए आवेदन ही मान्य होगा.

एक बार जमा किए गए आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा.

विश्वविद्यालय किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज की जांच कर सकता है दस्तावेज नकली पाए जाने की स्थिति में उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी.

एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद किसी भी प्रकार से परिवर्तन या संशोधन मान्य नहीं होगा.

नौकरी में कार्यरत उम्मीदवार को उचित माध्यम से आवेदन भेजना होगा.

Leave a Comment