CMHO Bilaspur दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक पद पर भर्ती 2024-25 : CMHO Bilaspur Vacancy for Dentist and Dental Assistant

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CMHO Bilaspur दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक पद पर भर्ती 2024-25 – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर जिला छत्तीसगढ़ के अंतर्गत 20 नवंबर 2024 को दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के विभिन्न पदों पर भारती के लिए भर्ती जारी किया गया है.

 यह भर्ती संविदा भर्ती होने वाला है जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह विभाग के द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप को भरकर दिनांक 3 दिसंबर 2024 को वाक-इन-इंटरव्यू के लिए पहुंचेंगे.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है या भर्ती संविदा भर्ती होने वाली है इसके साथ ही भर्ती मेरीट बेसिस पर होगी और साथ में इंटरव्यू लिया जाएगा.

भर्ती  से संबंधित अन्य जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन करने की प्रक्रिया, एवं चयन प्रक्रिया सभी जानकारी नीचे विस्‍तार में दी जा रही है.

CMHO Bilaspur दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक पद पर भर्ती 2024-25 – संक्षिप्‍त जानकारी 

संस्था का नामकरेला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
पद के नामDentist and dental Assistant 
नौकरी के प्रकारसंविदा भर्ती
आवेदन करने का प्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थानबिलासपुर
आवेदन करने कीआखिरी तारीख3 दिसंबर 2024 ( Interview Date )
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट

आवेदन करने की अंतिम तिथि एवं वाक-इन-इंटरव्यू  – 

नोटिफिकेशन जारी डेट20 नवंबर 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख20 नवंबर 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख03/12/2024
वाक-इन-इंटरव्यू 03/12/2024

CMHO Bilaspur भर्ती  – पदों की संख्या  –

Programmeपद के नामपदों की संख्या
DMFदंत चिकित्सक 1 (UR)
DMFदंत सहायक 1 (UR)
Total 2 Post 

CMHO भर्ती वर्गवार पदों की संख्या  –

URSTSCOBC
2000
Total 2 Post only UR

आवेदन कहां लेके जाना है 

वाक-इन-इंटरव्यू वाले दिन  03/12/2024 को दिये गये आवेदन प्रारूप को भरकर नीचे दिये गये पतें पर 03/12/2024 को पहुंचना है 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ 

आवेदन को पोस्ट कैसे करना है

वाक-इन-इंटरव्यू वाले दिन  03/12/2024 को फॉर्म को भरकर खुद उपर दिेय हुए पते पर पहुचना है.

शैक्षणिक योग्यता 

पोस्‍ट नाम योग्‍यता 
DentistBDS with registration in CG  Medical Council  is compulsory 
experience  minimum 7 year
Dental Assistant 
10 th from Recognised Board Desirable experience – almost Two years experience in a Dental College Clinic. 
Only experience in government health facilities will be considered. 
Preference may be given to candidates who have completed a one year course in Lab Technician (specifically related to dental work).
Hygienist or Dental Technician from Medical College

वेतन की जानकारी 

पद के नामसैलानी की जानकारी
दंत चिकित्सक27,500
दंत सहायक12,000

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क0

 निर्धारित आयु

न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम35 वर्ष
आयु की गणना दिनांकअनुबंध वर्ष से 

CMHO Bilaspur Recruitment for Dentist and Dental Assistant – Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink

आवेदन प्रारूप 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए विभाग के द्वारा आवेदन प्रारूप जारी किया गया है इसी अध्ययन पद में ही अभ्यर्थी आवेदन करेंगे और बताए हुए पते पर साक्षात्कार के दिन उपस्थित होंगे.

आवेदन कैसे करें. 

विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप को भरकर भर्ती संबंधित सारे प्रमाण पत्र जो स्वप्रमाणित हो लेकर विभाग के द्वारा बताए हुए पते पर इंटरव्यू वाले दिन पहुंचना है.

चयन प्रक्रिया

साक्षात्कार / मेरिट प्रकिया 

  • पात्र अभ्यर्थी का चयन निर्धारित वंचित शैक्षणिक योग्यता अनुभव एवं साक्षात्कार द्वारा प्राप्त अंकों का के आधार पर लिया जाएगा.
  • शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्ष के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 60% योग लिया जाएगा साक्षात्कार में 30 अंक प्रतिशत तथा अनुभव हेतु 10 लिए जाएंगे.
  • अभ्यर्थी को साक्षात्कार में निर्धारित कुल अंकों का 30% अर्जित करना अनिवार्य होगा.
  • 30% अंक अर्जित नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी को अपात्र माना जाएगा.

चयन होने पर स्थिति के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति एवं एक से छाया प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित नहीं होने पर चयन स्‍वमेव निरस्त मानी जाएगी – 

  •  दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची.
  •  12वीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची.
  •  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से परीक्षा में समस्त सेमेस्टर वर्षों की अंक सूची
  •  संबंधित  डिग्री डिप्लोमा
  •  संबंधित काउंसलिंग का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश 

  •  इस भर्ती के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
  •  मूल निवासी उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य राज्य के निवासियों को अवसर दिया जाएगा.
  •  साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी को अपने साथ पहचान पत्र आवश्यक रूप से लाना है.
  •  उपरोक्त भर्ती अस्थाई है इस भर्ती की अवधि 365 दिनों की होगी.

Leave a Comment