CG Vyapam Ward Boy and Ward Aaya 100 Post Vacancy 2025 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Vyapam Ward Boy and Ward Aaya 100 Post Vacancy 2025 – संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के अंतर्गत वार्ड बाय एवं वार्ड आया के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती के तहत लगभग 100 पदों पर भर्ती किया जाना है.  

यह भर्ती पूरी तरीके से रेगुलर भर्ती है यानी किया है किसी भी प्रकार से संविदा भर्ती नहीं है इसमें पक्की नौकरी लगेगी.  इस भर्ती के लिए बहुत ज्यादा क्वालिफिकेशन नहीं मांगा गया है 8 वी  पास अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे.

 इस भर्ती के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी जा रही है.

Overview  ( CG Vyapam Swasthy Vibhag Ward Boy And Aaya Bharti 2025 )

छ.ग. स्वास्थ्य विभाग वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया व्यापम भर्ती आवेदन 2025 | छ.ग. व्यापम वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया 100 पद भर्ती

संस्था का नामसंचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं विभाग
पद के नामवार्ड बाय एवं वार्ड आया 
नौकरी के प्रकाररेगुलर भर्ती
आवेदन करने का प्रकार ऑनलाइन आवेदन
नौकरी का स्थानरायपुर
आवेदन करने कीआखिरी तारीख24 सितंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक
विभाग की ऑफिशल वेबसाइटछत्तीसगढ़ व्यापम

 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट01/09/2025
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख02.09.2025
आवेदन करने की आखिरी तारीख24.09.2025 शाम 5:00 बजे तक

पदों की संख्या  –  50 वार्ड बॉय

राज्य मानसिक चिकित्सालय सिणधरी बिलासपुर9
कोंडागांव1
सरगुजा10
बलरामपुर15
सूरजपुर5
कोरिया5
जयपुर5
50

पदों की संख्या  –  50 वार्ड आया

राज्य मानसिक चिकित्सालय सिणधरी बिलासपुर12
कोंडागांव5
सरगुजा5
बलरामपुर5
सूरजपुर5
कोरिया10
जयपुर8
50

शैक्षणिक योग्यता ( CG Vyapam Ward Boy and Ward Aaya 100 Post bharti 2025 )

वार्ड बॉयआठवीं पास
वार्ड आयाआठवीं पा

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास मांगा गया है एवं अन्य कोई भी क्वालिफिकेशन नहीं मांगी गई है जो अभ्यर्थी आठवीं पास है वह इन दोनों पदों के लिए भर सकते हैं

वेतन की जानकारी 

वेतनवेतन मेट्रिक लेवल एक के अनुसार सैलरी दी जाएगी

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग 350 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग₹250
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग₹200

 निर्धारित आयु

न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम35 वर्ष
आयु की गणना दिनांक01/01/2025

अन्य विशेष वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में देय सभी छूट यथावत रहेगी किंतु सभी छूटों को मिलकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
Online Apply Linklink
ऑफिशल वेबसाइटofficial website

आवेदन कैसे करें. ( CG Vyapam Ward Boy and Ward Aaya 100 Post Recruitment 2025 Online Apply )

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर जाएं.
  • उसके बाद अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • Log in  करते ही उनके सामने डैशबोर्ड पर इस भर्ती के एप्लीकेशन अप्लाई करने का लिंक मिल जाएगा.
  •  नहीं तो आपको नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है जहां से आप क्लिक करके इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  •  इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के आधिकारिक वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया ( CG Vyapam Swasthy Vibhag Ward Boy And Aaya Bharti 2025 Selection Process )

इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा सबसे पहले 100 अंकों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा या परीक्षा दो घंटे के लिए होगा इस लिखित परीक्षा में जो अभ्यर्थी सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करेगा.  वर्ग के हिसाब से उन्हें अभ्यर्थी को बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी का चयन हो जाएगा.

Important Links –  ( Cg Vyapam Ward boy and aaya bharti notification pdf download )

ऑफिशल नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड
Online Apply Link 
ऑफिशल वेबसाइटLink

 CG Vyapam Ward Boy and Ward Aaya 100 Post Bharti 2025 Syllabus 

विषय अंक
छत्तीसगढ़ की भाषा20
सामान्य ज्ञान20
सामान्य अंग्रेजी20
सामान्य हिंदी20
सामान्य गणित20

भर्ती से संबं‍धित अन्‍य जानकारी – 

  •  अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
  •  जो अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी नहीं है वह इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे
  •  वार्ड बॉय के लिए रिक्त पदों पर आवेदन किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे.
  •  इसी प्रकार से वार्ड आया के रिक्त पदों पर आवेदन किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के महिला उम्मीदवारी पात्र होंगे.
  •  पदों के लिए भर्ती नियम में निर्धारित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता मान्यता प्राप्त मंडल संस्था से कक्षा आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  •  सभी प्रमाण पत्र विज्ञापन के अंतिम तिथि या उसके पूर्व का जारी होना अनिवार्य है.
  •  आवेदक हेतु संबंधित जिले के रोजगार कार्यालय में आवेदक का जीवित पंजीयन परीक्षा हेतु आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि को होना अनिवार्य है.
  •  अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पदों का निर्धारण जिले में शासन द्वारा संचालित आरक्षण नियम रोस्टर अनुसार किया जाएगा तथा समय-समय पर सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी निर्देश लागू होंगे जाती हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
  •  आवेदक अपनी अहर्ता की जांच स्वयं करें तथा विद्यापीठ पद के लिए निर्धारित अर्हता शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन करें चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर आवेदन के अयोग्य पाए जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकती है.
  •  भूतपूर्व सैनिक को नियम के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार हेतु सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
  •  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल से प्राप्त प्राप्तांको के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा
  •  प्रतीक्षा सूची मूल चयन सूची जारी होने के दिनांक 1 वर्ष तक वैलिड रहेगा.

 इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स

भर्ती के लिए निम्नलिखित इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

  •  अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
  •  अभ्यर्थी के पास आठवीं कक्षा का मार्कशीट होना चाहिए.
  •  अभ्यर्थी के पास छत्तीसगढ़ मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  •  अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए.
  •  अगर अभ्यर्थी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से आता है तो मान्यता प्राप्त अधिकारी से जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Leave a Comment