सीजी व्यापम हैंडपंप तकनीशियन 50 पदों पर भर्ती 2025 | Cg Vyapam Handpump Technician Vacancy 2025 Online Apply

Cg Vyapam Handpump Technician Vacancy 2025 Online Apply
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Vyapam ने Cg Vyapam Handpump Technician Vacancy 2025 Online Apply का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 10.10.2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां से पात्रता, आयु सीमा, सिलेबस, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और ऑनलाइन आवेदन लिंक देख सकते हैं।

Cg Vyapam Handpump Technician Bharti 2025

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा Cg Vyapam Handpump Technician Bharti 2025 निकाली गई है। इस भर्ती के लिए 12 वीं पास एवम आईटीआई उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया १८ सितम्बर 2025 से शुरू होकर १० अक्‍टूबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को आवेदन केवल सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से करना होगा।

Cg Vyapam Handpump Technician Vacancy 2025

Overview 
विभाग का नाम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
पद का नाम Handpump Technician
पदों की संख्‍या50
आवेदन प्रक्रिया Online 
नौकरी की श्रेणी Regular 
नौकरी का स्‍थानChhattisgarh 
नोटिफिकेशन डेट१८.०९.२०२५

Cg Vyapam Handpump Technician Recruitment 2025 PDF Download

Cg Vyapam Handpump Technician Recruitment 2025 PDF Download का नोटिफिकेशन पीडीएफ 18 सितम्बर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां cgjobadda.com से पूरी भर्ती जानकारी जैसे- पद विवरण, रिक्तियां, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और आवेदन की प्रक्रिया देख सकते हैं। साथ ही, आप सभी नवीनतम सरकारी रिजल्ट अपडेट, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी भर्तियों की जानकारी भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

 Cg Vyapam Handpump Technician Recruitment 2025

Vyapam Handpump Technician Vacancy 2025

WWW.CGJOBADDA.COM

Application Fee

  • जनरल के लिए Rs 350/-
  • ओबीसी के लिए Rs 250/-
  • एसटी/ एससी /PWBD Category Rs 200/-

 Note – छत्तीसगढ़ राज्य के जो स्थानीय निवासी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित होंगे उनका परीक्षा शुल्क  विभाग के द्वारा वापस कर दिया जाएगा या परीक्षा शुरू तो इस बैंक खाते में वापस किया जाएगा जिस बैंक खाते के द्वारा अभ्यर्थी ने परीक्षा शुरू कब भुगतान किया था

Cg Vyapam Handpump Bharti 2025 

(Important Dates )

  •  आवेदन प्रारंभिक तिथि : 18.09.2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 10.10.2025
  • फार्म सुधारने की तिथि : 11.10.2025 से 13.10.2025
  • प्रवेश पत्र जारी दिनांक  :  17.11.2025
  • लिखित परीक्षा दिनांक  : 23.11.2025

 Cg Vyapam Handpump Technician Recruitment 2025 Age Limit (As on 01.01.2025)

  • Minimum Age Limit : 18 Years
  • Maximum Age Limit : ४० Years 
  • Age Relaxation is applicable as per rules.

 शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

  • हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण या 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण तथा औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) से फीटर ट्रेड या मेकेनिकल ट्रेड या मोटर मेकेनिकल ट्रेड, ट्रेक्टर मेकेनिकल ट्रेड, ऑटोमोबाइल मेकेनिक ट्रेड, मशीनिष्ट ट्रेड का 2 वर्षीय पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र उत्तीर्ण होना चाहिये । फीटर ट्रेड को प्राथमिकता दी जायेगी।

Salary 

  • लेवल-5 वेतन 22400-71200
Cg Vyapam Handpump Technician Bharti 2025 Details  
Post nameTotal 
 हैण्डपंप तकनीशियन  
दुर्गा मंडल05 post
बिलासपुर मंडल05 post
रायपुर मंडल05 post
अंबिकापुर मंडल05 post
जगदलपुर मंडल15 post
कोंडागांव मंडल15 post
Grand Total 50 post
Interested Candidates Can Read The Full Notification Before Apply Online 
Important Links 
Online Apply  Click Here
Notification PDFClick Here 
Official WebsiteClick Here 
Admit CardClick Here
Result Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here 
Join Telegram Channel Click Here 
Follow Instagram Page Click Here 
For More Job Click Here 


Cg Vyapam Handpump Technician Bharti 2025 Syllabus सिलेबस

  • इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यापम व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा लिया जाना है.
  • टोटल 100 अंकों के प्रश्न लिखित परीक्षा में पूछा जाएगा.
  • परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे की होगी.
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक होंगे गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग रहेगी.
  Handpump Technician सिलेबस PDFClick Here

 Online आवेदन कैसे करें 

  • ऑनलाइन आवेदन आप इस लिंक Link के द्वारा कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करें.
  • जैसे व्यापम की वेबसाइट पर visit करेंगे डैशबोर्ड पर इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा.
  • आप जिस भी पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करते ही आपका ऑनलाइन आवेदन सक्सेसफुल संपन्न हो जाएगा.
  • छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CG Vyapam में handpump bharti  के लिए आवेदन करने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया

  • इस परीक्षा में चयन होने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा पास करना होगा लिखित परीक्षा व्यापम के द्वारा आयोजित किया की जाएगी लिखित परीक्षा के बाद विभाग के द्वारा इसके परिणाम जारी किए जाएंगे.
  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का वर्गवार Merit सूची जारी की जाएगी जिस अभ्यर्थी का सबसे ज्यादा नंबर होगा उन्हीं का इस भर्ती के लिए सिलेक्शन होगा.
  • सबसे आखरी में अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.

 भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
  • सभी प्रमाण पत्र विज्ञापन के अंतिम तिथि या उसके पूर्व का जारी होना अनिवार्य है
  • चयनित उम्मीदवारों को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही सेवा में लिया जावेगा।
  • यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ राज्य के लिये है अतः चयनित उम्मीदवारों को रिक्तियों के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिले में पदस्थ किया जा सकेगा।
  • शासकीय सेवाओं से पूर्व में किसी अभ्यर्थी को बर्खास्त दिया दंडित किया गया हो तो वह चयन हेतु पत्र नहीं होंगे उक्त संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
  • छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल से प्राप्त प्राप्तांक सूची के आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे.
  • प्रतीक्षा सूची मूल चयन सूची जारी होने के दिनांक से एक वर्ष तक वैध रहेगी
  • सीधी भर्ती किये गये कर्मचारी का कार्य संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में एक माह का अग्रिम नोटिस देकर सेवायें समाप्त की जा सकेगी।

 महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • 10+2 (हायर सेकेंडरी) मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र।
  • औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) से फीटर ट्रेड या मेकेनिकल ट्रेड या मोटर मेकेनिकल ट्रेड, ट्रेक्टर मेकेनिकल ट्रेड, ऑटोमोबाइल मेकेनिक ट्रेड, मशीनिष्ट ट्रेड का 2 वर्षीय पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र
  • छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु।
  • आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड।
  •  

Scroll to Top