CG Police SI Bharti 2024 : छ.ग. मे नई 341 पदो पर SI सब-इंस्पेक्टर भर्ती का Notification जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Police SI Bharti 2024 : छ.ग. मे नई 341 पदो पर SI सब-इंस्पेक्टर भर्ती का Notification जारी 341 Post : Notification, Age, Salary, Minimum qualification, Number of Post, application last Date, vacancy important dates,  physical qualification and More Details.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नया रायपुर के द्वारा सूबेदार, उप निरीक्षक, संवर्ग प्लाटून कमांडर, नगर पुलिस विभाग में 341 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है.  इसी भारती के बारे में विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है.

CG Police Sub Inspector Vacancy 2024

छत्तीसगढ़ के समस्त परीक्षार्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के गृह पुलिस विभाग के अंतर्गत सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग प्लाटून कमांडर के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं इस भर्ती में लगभग 341 पदों पर भर्ती किया जाना है जिसमें उप निरीक्षक के सबसे ज्यादा 278 पदों पर  भर्ती किया जाना है.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 23/10/2024 और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/11/ 2024 रात्रि 11:59 तक निर्धारित की गई है इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के पदों के लिए किए जाने वाले चयन प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय नई दिल्ली के  एस. एल. पी. (सी.)  क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्ययन होगी.

छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा निर्धारित नियम से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा श्रेणियां, महिला एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए रिक्तियों  के आरक्षण के अनुसार चिन्‍हांकन / चयन की कार्यवाही की जाएगी

CG Police SI Vacancy 2024 Notification Details

संस्था का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 
पद का नामसब इंस्‍पेक्‍टर SI
पदों की संख्या341 Post Total
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन के प्रकार ऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ राज्‍य 
अंतिम तिथि21.11.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://psc.cg.gov.in/
CGPSC Police SI Recruitment 2024

CG Police SI Recruitment 2024

पदाें की संख्‍या की जानकारी

पदाें का नाम पदों की संख्‍या 
सूबेदार19
उप निरीक्षक  278
उप निरीक्षक ( विशेष शाखा )11
प्लाटून कमांडर14
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)4
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)1
उप निरीक्षक (कंप्यूटर)5
उप निरीक्षक (साइबर क्राइम)9
Total 341
CGPSC Police SI Bharti 2024

Important Link

CG SI Vacancy 2024 NotificationDownload
Online Application LinkLink
Official website linkhttps://www.psc.cg.gov.in/
CG SI Vacancy 2024 SyllabusDownload

CG Police SI Bharti 2024

वर्गावार पदों की संख्‍या 

अलग अलग वर्गो के हिसाब से पदों की संख्‍या इस प्रकार से है – 

अना.अजा.अजजा.अपिव.
सूबेदार8263
उप निरीक्षक  117338939
उप निरीक्षक ( विशेष शाखा )5231
प्लाटून कमांडर6143
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)1111
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)1
उप निरीक्षक (कंप्यूटर)212
उप निरीक्षक (साइबर क्राइम)3132
CG Police Sub Inspector Vacancy 2024

निर्धारित आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 1.1.2024 को 21 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए परंतु छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग के पत्र क्रमांक एफ 2-3/2024 दो गृह रापूसे दिनांक 30.9.2024 द्वारा निर्धारित आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है.

आयु 21 से 28 के बीच 

आयु सिमा मे 5 वर्ष छूट के बाद 

आयु 21 से 33 वर्ष 
  • यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमी लेयर ) का है तो उच्चतम आयु में लगभग 5 वर्ष का छूट मिलेगी.
  • ऐसे अभ्यर्थी जो स्थाई या अस्थाई शासकीय सेवक हो उसकी आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन की आखिरी तिथि : – 

अभ्यर्थी 23 अक्टूबर 2024 से लेकर 21 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रारभिंक तिथि 23 अक्टूबर 2024
आवेदन की आखिरी तिथि 21 नवंबर 2024

ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले स्थानीय निवासी को आवेदन पर किसी भी प्रकार से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा

GeneralFree ( छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिए )
OBCFree ( छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिए )
ST/SCFree ( छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिए )

आवश्यक शैक्षणिक आहर्ताएं

  • सूबेदार –  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समक्ष उपाधि
  • उप निरीक्षक – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समक्ष उपाधि
  • उपनिरीक्षक(विशेष शाखा) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समक्ष उपाधि
  • प्लाटून कमांडर पद के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समक्ष उपाधि
  • उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) –   शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समक्ष
  • उप निरीक्षक (प्रना‍अधीन दस्तावेज) – शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समक्ष
  • उप निरीक्षक (कंप्यूटर) –  शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन यानी बीसीए (BCA) बीएससी (BSC) कंप्यूटर में स्नातक उपाधि और उसके समक्ष
  • उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) – शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन यानी बीसीए (BCA) बीएससी (BSC) कंप्यूटर में स्नातक उपाधि और उसके समक्ष

वेतन मैट्रिक्स

वेतन मेट्रिक लेवल 8 – लगभग 35 हजार रूपय 
  • इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते दिए जाएंगे.

शारीरिक अहर्ताएं है

(a) ऊंचाई – 

  • 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक (पुरुष अभ्यर्थी के लिए)
  •  153 सेंटीमीटर या उससे अधिक (महिला अभ्यर्थी के लिए)

(b) सीना –  बिना फुल 81 सेंटीमीटर फूलने पर 86 सेंटीमीटर

  • अभ्यर्थी के फूलने एवं बिना फूलने में काम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना चाहिए इस विषय पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी ( महिला अभ्यर्थी इस तारीख अहर्ता से मुक्त होगी )
  • अभ्यर्थी में नौकरी नॉक – नी एवं  फ्लैट नहीं होना चाहिए नौकरी एवं नॉक – नी एवं  फ्लैट संबंधी पात्रता मापदंड समस्त पदों के लिए अनिवार्य होगी साथ ही सभी अभ्यर्थी को चिकित्सी दृष्टि से योग्य होना चाहिए अभ्यर्थी को आंखों से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए आंखों की दृष्टि बिना चश्मे के एक आंख की  6/6 तथा दूसरी आंख की बिना चश्मे की 6/ 9 से काम नहीं होना चाहिए मुख्य रंगों का भेद करने में अभ्यर्थी सक्षम होना चाहिए

आवेदन कैसे करें 

  • सूबेदार,उप निरीक्षक, संवर्ग प्लाटून कमांडर पदों के लिए आप ऑनलाइन तरीके से ही आवेदन कर सकते हैं किसी भी प्रकार से मैन्युअल या फिर डाक के द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र को आयोग के द्वारा स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह स्वयं सुनिश्चित करने की वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता हो सभी पात्रता शर्त पूरा करने वाले ही अभ्यर्थी को आवेदन करना चाहिए.
  • इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आप 23 अक्टूबर 2024 12:00 बजे से लेकर दिनांक 21 नवंबर 2024 रात 11:59 तक www.Psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा पोटेशियम का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन  लिखित परीक्षा,  और शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा

इस परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए केंटो के नाम कुछ इस प्रकार से हैं

लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए केंद्र एवं उनके कोड

कोडकोड परीक्षा केंद्र का जिला
01  सरगुजा अंबिकापुर
02कोरियर बैकुंठपुर
03बिलासपुर
04धमतरी
05दुर्ग
06दंतेवाड़ा
07बस्तर जगदलपुर
08जांजगीर चांपा
09जयपुर
10कवर्धा
11उत्तर बस्तर कांकेर
12कोरबा
13महासमुंद
14रायपुर
15रायगढ़
16राजनंदगांव
17बलौदा बाजार भाटापारा
18बलरामपुर रामानुजगंज
19सूरजपुर
20गरियाबंद
21नारायणपुर
22कोंडागांव
23बीजापुर
24सुकमा
25बेमेतरा
26बालोद
27गोरला पेंड्रा मरवाही
28  मुंगेली
29खैरागढ़ सी खदान गंडई
30महेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी
31मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
32शक्ति
33सारंगढ़ भिलाई का

शारीरिक माफ के परीक्षा के लिए निर्धारित की गए जिले एवं उनके कोड

कोडकोड परीक्षा केंद्र का जिला
1सरगुजा अंबिकापुर
2बिलासपुर
3दुर्ग
4बस्तर जगदलपुर
5रायपुर
6राजनंदगांव

मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए जिले एवं उनके कोड

कोडकोड परीक्षा केंद्र का जिला
01सरगुजा अंबिकापुर
02बिलासपुर
03दुर्ग
04बस्तर जगदलपुर
05रायपुर

Leave a Comment