छत्तीसगढ़ में आधार ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित CG Aadhaar Operator Vacancy 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Aadhaar Operator Vacancy 2025 : छत्तीसगढ़ जिला बीजापुर के अंतर्गत संचालित होने वाले विभिन्न शासकीय कार्यालय में इन हाउस मॉडल के तहत आधार सेवा केंद्रों के संचालन के लिए ऑपरेटर की भर्ती की जानी है कलेक्टर कार्यालय जिला ई गवर्नेंस सोसायटी बीजापुर की तरफ से विज्ञापन के लिए नोटिफिकेशन जारी करके लगभग 19 शासकीय कार्यालय में संचालक/ आधार ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी इन केदो में कलेक्टर कार्यालय जिला एवं जनपद पंचायत एसडीएम और तहसील कार्यालय के अलावा नगर पालिका और नगर पंचायत के कार्यालय भी शामिल है.

जॉब अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ेWhatsAppTelegram

इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है इसके अलावा आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए साथ ही वह वर्तमान में किसी अन्य संस्था का नियमित विद्यार्थी नहीं होना चाहिए उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए.

इसके अलावा चयनित अभ्यर्थी को लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर और बायोमेट्रिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके लिए अभ्यर्थी को 1,50,000 रुपए का सुरक्षा निधि एफडीआर के रूप में जमा करना होगा इसके अलावा आवेदक को NSEIT  द्वारा आयोजित होने वाली UIDAI की परीक्षा भी स्वयं के खर्चे पर पास करना होगा इसके बाद उसे पंजीकरण संख्या उपलब्ध कराई जाएगी.

इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं मांगे गए शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को अपने समस्त दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर कलेक्टर कार्यालय जिला ई गवर्नेंस सोसायटी बीजापुर  के कक्ष क्रमांक 4 में विज्ञापन जारी होने के तिथि से 15 दिन के अंदर आवेदन करना होगा समय के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.

क्रमांकब्लॉकशासकीय कार्यालय का नामआधार सेवा केंद्र की संख्या
1बीजापुरकलेक्टर कार्यालय बीजापुर2
2बीजापुरजिला पंचायत बीजापुर3
3बीजापुरजनपद पंचायत बीजापुर1
4बीजापुरनगर पालिका बीजापुर1
5बीजापुरएसडीएम कार्यालय बीजापुर1
6बीजापुरतहसील कार्यालय बीजापुर1
7बीजापुरतहसील कार्यालय गंगालूर1
8भैरमगढ़एसडीएम कार्यालय भैरमगढ़1
9भैरमगढ़तहसील कार्यालय भैरमगढ़1
10भैरमगढ़तहसील कार्यालय कुटरू1
11भैरमगढ़जनपद पंचायत भैरमगढ़1
12भैरमगढ़नगर पंचायत भैरमगढ़1
13भोपालपटनमएसडीएम कार्यालय भोपालपटनम1
14भोपालपटनमतहसील कार्यालय भोपालपटनम1
15भोपालपटनमजनपद पंचायत भोपालपटनम1
16भोपालपटनमनगर पंचायत भोपालपटनम1
17उसूरएसडीएम कार्यालय उसूर1
18उसूरतहसील कार्यालय उसूर1
19उसूरजनपद पंचायत उसूर1

Important Links –

जॉब अपडेट निरंतर पाने के लिएClick Here
छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिएClick Here
नोटिफिकेशन PDF के लिएClick Here
हमारा WhatsApp चैनलClick Here
हमारा टेलीग्राम चैनलClick Here
हमारा यूट्यूब चैनलClick Here
हमारा फेसबुक पेजClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Leave a Comment