छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बढ़िया खबर है जो छात्र इस वर्ष प्री एग्रीकल्चर टेस्ट PAT नहीं दे पाए थे उनके लिए अब बीएससी हॉर्टिकल्चर में एडमिशन का रास्ता खुल गया है महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय ने बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी है जिसमें 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है.
बिना PAT वाले छात्र भी होंगे पात्र
इस काउंसलिंग में सिर्फ PAT देने वाले छात्र ही नहीं बल्कि मैथ्स, बायो या एग्रीकल्चर विषय से 12वीं पास छात्र भी हिस्सा ले पाएंगे शर्त यह है कि वह छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हो। विश्वविद्यालय में स्पष्ट किया है कि इस काउन्सलिंग का मकसद अधिक से अधिक योग्य छात्रों को अवसर देना है भले ही वे प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे.
दस्तावेज सत्यापन एवं मेरिट लिस्ट
काउंसलिंग का दस्तावेज सत्यापन ऑफलाइन मोड में होगा जो की 30 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक रायपुर स्थित कृषक सभागार , कृषि विश्वविद्यालय परिषद में किया जाएगा इसके बाद 2 अगस्त को प्रारंभिक मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जाएगा और उसी दिन प्राथमिकता के आधार पर महाविद्यालय का आवंटन भी कर दिया जाएगा.
सीट आवंटन की प्राथमिकता
इस काउंसलिंग में सबसे पहले PAT पास छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी इसके बाद छत्तीसगढ़ के 12वीं पास पंजीकृत छात्रों को मौका दिया जाएगा और अंत में यदि सीटे बचती है तो अन्य राज्यों के छात्रों को भी प्रवेश का अवसर दिया जाएगा.
फीस जमा करने की अंतिम तिथि
जिन छात्रों को सीट आवंटित की जाती है उन्हें 3 से 5 अगस्त 2025 के बीच फीस जमा कर सीट सुरक्षित करनी होगी इसके संबंधित संपूर्ण जानकारी महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.

We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more