बेमेतरा प्रधानमंत्री आवास योजना भर्ती Merit list & Exam Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 बेमेतरा प्रधानमंत्री आवास योजना भर्ती Merit list & Exam Date – कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा छत्तीसगढ़ दिनांक 25.09.24 द्वारा जिला एवं जनपद स्‍तर पर संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी से दिनांक 10.10.2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था.

जिसके लिए आवेदकों की पात्र अपात्र सूची को जिले की वेबसाइट में अपलोड कर दिनांक 28.10.2024 तक दावा अपत्ति आमंत्रित किया गया था.

संबंधित अभ्यर्थी से दावा अपत्ति निराकरण सूची एवं पात्र अभ्यर्थी की मेरिट सूची को जिले की वेबसाइट पर दिनांक 04.11.24 को अपलोड कर मेरिट सूची पर दावा अपत्ति दिनांक 8.11.24 तक आमंत्रित किया गया था.

मेरिट सूची के संबंध में प्राप्त दावा अपत्ति का चयन समिति के द्वारा किए गए परीक्षण उपरांत दावा आपत्ति निराकरण कर अंतिम मेरी सूची एवं अंतिम सूची अनुसार एक अनुपात 15 के अनुपात में कौशल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी की वर्गवार पदवार सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट पर किया जा रहा है.

उपभोक्ता अनुसार कौशल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने समस्त मूल्य मूल दस्तावेज के साथ भवन शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में दिनांक 11.11.24 को समय सुबह 9:00 बजे से दस्तावेज सत्यापन के लिए एवं कौशल परीक्षा के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे

इस संबंध में पृथक किया व्यक्तिगत रूप से कोई पत्राचार नहीं दिया जाएगा अनुपस्थिति की स्थिति में उम्मीदवारी निरस्त मानी जाएगी.

 सुबह 9:00 बजे से दस्तावेज सत्यापन के लिए एवं कौशल परीक्षा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.

पद के नामपदों की संख्‍या 
सहायक प्रोग्रामर01
विकासखण्‍ड समन्‍वयक01
तकनीकी सहायक 04
डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर02
लेखापाल एवं सहायक ग्रेड 0301

भर्ती की Important Dates

भर्ती का नोटिफिकेशन25.09.2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख10.10.2024
पात्र अपात्र सूची21.10.2024
दावा अपत्ति आखिरी तारीख28.10.2024
मेरिट सूची04.11.2024
दावा अपत्ति करने की आखिरी तारिख08.11.2024
अंतिम मेरिट सूची08.11.2024
कौशल परीक्षा/साक्षात्कार हेतु सूची का प्रकाश08.11.2024

अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन

जिला पंचायत बेमेतरा – प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु मेरिट सूची में प्राप्त दावा आपत्ति की निराकरण उपरांत अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन |

देखें (854 KB)
 Accountant-अंतिम मेरिट सूची (3 MB)
 AG03-अंतिम मेरिट सूची (9 MB)
 AP-अंतिम मेरिट सूची (367 KB) सहायक प्रोग्रामर
 BC-अंतिम मेरिट सूची (658 KB)विकासखण्‍ड समन्‍वयक
 DEO (District)-अंतिम मेरिट सूची (5 MB)
 DEO (Janpad)-अंतिम मेरिट सूची (9 MB)
 TA (Civil)-अंतिम मेरिट सूची (10 MB)तकलीकी सहायक
 TA (Other)-अंतिम मेरिट सूची (5 MB)तकलीकी सहायक

भर्ती हेतु कौशल परीक्षा/साक्षात्कार हेतु सूची 

जिला पंचायत बेमेतरा – प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु कौशल परीक्षा/साक्षात्कार हेतु सूची का प्रकाशन|

देखें (854 KB)
Accountant-कौशल परीक्षा सूची (922 KB) 
AG03-कौशल परीक्षा सूची (783 KB) 
AP-कौशल परीक्षा सूची (457 KB) सहायक प्रोग्रामर
 BC-कौशल परीक्षा सूची (354 KB) विकासखण्‍ड समन्‍वयक
 DEO (District)-कौशल परीक्षा सूची (502 KB)
 DEO (Janpad)-कौशल परीक्षा सूची (553 KB) 
TA-कौशल परीक्षा सूची (2 MB) तकलीकी सहायक

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनए  कौशल परीक्षा,  के लिए तारीख एवं समय.

पद का नामसभी पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का समयसभी पदों के लिए कौशल परीक्षा का समयस्थान
सहायक प्रोग्रामर, विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक, लेखापाल, डॉटा एन्ट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-03सुबह 09:30 बजे से11.11.2024सुबह 11:00 बजे से11.11.2024पी.जी. भवन, शा. पं.ज.ने.कला एवं विज्ञान महा. बेमेतरा

Leave a Comment