बेमेतरा महिला सशक्तिकरण केंद्र 7 पदों पर भर्ती 2024 – Bemetara Mahila Sashaktikaran Vacancy 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bemetara Mahila Sashaktikaran Vacancy 2024 – जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र अंतर्गत कर्मचारियों की संविदा भर्ती के संबंध में विज्ञापन जारी किया गया है. 

यह विज्ञापन 5 दिसंबर 2024 को जारी हुआ है इस विज्ञापन के तहत कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हब के लिए सात विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती किया जाना है. 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है Bemetara Mahila Sashaktikaran Bharti 2024 भर्ती के लिए आवेदन ऑफ़लाइन तरीके से किया जाना है आवेदन स्पीड पोस्ट या फिर डाक या करियर के माध्यम से किया जाना है. 

Bemetara Mahila Sashaktikaran Vacancy 2024वि‍वरण – 

संस्था का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती बेमेतरा 2024
पद के नामविभिन्न पदों पर भर्ती
नौकरी के प्रकारसंविदा भर्ती
आवेदन करने का प्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थानबेमेतरा
आवेदन करने कीआखिरी तारीख20.12.2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइटBemetara Gov in

महत्वपूर्ण आवेदन तारीख 

नोटिफिकेशन जारी डेट 05.12.2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 05.12.2024
आवेदन की आखिरी तारीख 20.12.2024

पदों की जानकारी 

पद के नामपदों की संख्या
जिला मिशन समन्वयक 01
जेंडर विशेषज्ञ 02

वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ 
01

कार्यालय सहायक
01
डाटा एंट्री ऑपरेटर 01
मल्टी टास्क स्टाफ01
टोटल पोस्‍ट 7

सैलानी की जानकारी 

पद के नामवेतन 
जिला मिशन समन्वयक 31450 रू
जेंडर विशेषज्ञ 25780 रू

वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ 
20900 रू

कार्यालय सहायक
18420 रू
डाटा एंट्री ऑपरेटर 14200 रू
मल्टी टास्क स्टाफ11720 रू

Mahila Sashaktikaran Vacancy Bemetara 2024 – आयु की जानकारी 

समन्वयक जेंडर विशेषज्ञ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ के लिए 

न्यूनतम21वर्ष 
अधिकतम45 वर्ष 
आयु की गणना 01.01.2024

सभी छूट को मिलाकर अभ्यर्थी की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनाचाहिए.

शेष अन्य सभी पदों के लिए 

न्यूनतम21वर्ष 
अधिकतम35  वर्ष 
आयु की गणना 01.01.2024
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थानीय निवासियों को आयु सीमा में राज्य शासन के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छूट दिया जाएगा। 
  • सभी छूट को मिलाकर अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

महिला एवं बाल विकास विभाग भारती बेमेतरा 2024  – शैक्षणिक योग्यता 

जिला मिशन समन्वयक के लिए 

  • जीवन विज्ञान /पोषण/ स्वास्थ्य प्रबंधन समाजशास्त्र ग्रामीण प्रबंधन में स्नातक। 
  • अभ्‍यार्थी को  कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए एमएस ऑफिस में कार्य करने की दक्षता होनी चाहिए.
  • संबंधित क्षेत्र में शासकीय या अर्थशास्त्र की गैर सरकारी संगठन में 3 वर्ष का कार्य अनुभव। 

जेंडर विशेषज्ञ के लिए 

  • सामाजिक कार्य अन्य सामाजिक क्षेत्र में स्नातक डिग्री।

वित्‍तीय  साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ के लिए 

  • बैंकिंग अर्थशास्त्र अन्य समान कार्य में स्नातक। 
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए एमएस ऑफिस में कंप्यूटर टाइपिंग अनिवार्य में कार्य करने की क्षमता 

कार्यालय सहायक के लिए 

  • लेख या अन्य क्षेत्र में स्नातक डिप्लोमा जिसमें लिखा एक विषय के रूप में सम्मिलित हो। 
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए एमएस ऑफिस कंप्यूटर टाइपिंग अनिवार्य कार्य की जानकारी होनी चाहिए। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 

  • स्नातक के साथ कंप्यूटर कार्य आईटी अन्य क्षेत्रों का ज्ञान होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर कक्ष ज्ञान होना चाहिए एमएस ऑफिस और टाइपिंग अनिवार्य में कार्य करने की क्षमता। 

मल्टी टास्क स्टाफ के लिए 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से दसवीं पास होना चाहिए। 

आवेदन कैसे करना है 

आवेदन ऑफ़लाइन तरीके से करना है जो भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक या करियर के माध्यम से विभाग के द्वारा बताए गए पत्ते पर आवेदन करना है. 

आवेदन करने का स्थान 

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा जिला बेमेतरा। 

नियुक्ति की अवधि 

इस भर्ती के समस्त पदों पर प्रथम बार में संविदा भर्ती होगी जो अधिकतम 2 वर्ष के लिए होगी तत्पश्चात कार्य की योग्यता व्यवहार एवं कार्य क्षमता तथा विभाग की आवश्यकता के अनुसार नियंत्रित करता अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर इस भारती को 1 वर्ष के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बढ़ाया जाने का निर्णय लिया जा सकता है. 

Important Links

नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटलिंक

अन्‍य भर्तीयां –

Bemetara Mahila Sashaktikaran Recrutment 2024 – चयन प्रक्रिया. 

  • इस भर्ती में चयन प्रक्रिया योग्यता के मेरिट के आधार पर होगा. 
  • जिसमें शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत के अंको का वेटेज देते हुए 60 अंक. 
  • अभ्‍यार्थी को अनुभव की पश्चात प्रत्येक वर्ष के लिए दो अंक दिए जाएंगे अधिकतर 18 अंक 
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक को दो अंक बोनस दिया जाएगा. 
  • ऊपर दिए गए तीनों बिंदुओं के आधार पर 80 अंक के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी. 
  • साक्षात्कार कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगे. 

भर्ती संबंधी अन्य जानकारी 

  • आवेदन पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा. 
  • कौशल परीक्षा या साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को कोई भी यात्रा भत्ता या अन्य भट्ट नहीं दिया जाएगा. 
  • आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाएगा आवेदन पत्र के साथ मांगे गए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित संलग्न होना चाहिए. 
  • जिला समन्वयक जेंडर / विशेषज्ञ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ तथा / वितित्‍तीय  साक्षात्कार एवं समन्वयक विशेषज्ञ के पद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना अनिवार्य नहीं होगा. 
  • लेकिन छत्तीसगढ़ के निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी. 
  • शेष पदों पर अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होनाअनिवार्य होगा. 

Leave a Comment