Bemetara hospital Vacancy 2024- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती बेमेतरा भर्ती 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bemetara hospital Vacancy 2024  – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य समिति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विभिन्न 28 पदों पर भर्ती किया जाना है 

Bemetara Nation Health Mission Vacancy 2024 भर्ती के लिए विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन 6 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है 

ऐसे परीक्षार्थी जो विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए मांगे गए शैक्षिक योग्यता को पूरा करता हो दिनांक 21 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Bemetara NHM bharti 2024संविदा भर्ती होने वाली है इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा, वेतन की जानकारी ,आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आपको नीचे विस्तार में दी जा रही है। 

Bemetara hospital Vacancy 2024 –  Overview 

संस्था का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बेमेतरा NHM Bharti
पद के नामविभिन्‍न पदों पर भर्ती 
नौकरी के प्रकारसंविदा नौकरी
आवेदन करने का प्रकार आफलाईन
नौकरी का स्थानबेमेतरा 
आवेदन करने कीआखिरी तारीख21.12.2024 शाम 5 बजे तक 
विभाग की ऑफिशल वेबसाइटBemetara.Gov.in
For CG Job Update Joinटेलीग्रामव्हाट्सएप

 आवेदन की तारीख

नोटिफिकेशन डेट06.12.2024
आवेदन प्रारंभिक तारीख06.12.2024
आवेदन आखिरी तारीख21.12.2024

पदों की जानकारी 

पद के नामपदों की संख्या
MO Ayush1
Sr. Nursing Officer1
Community Health Officer3
Nursing Officer3
Staff nurse SNCU 2
Staff nurse NBSU4
Radiographer3
Laboratory Technician BPHU6
MPW Mele  UHWC1
Counsellor NHM1
  Security Guard1
Support Staff1
Class IV USWC1
टोटल 28 पोस्‍ट 
For CG Job Update Joinटेलीग्रामव्हाट्सएप

सैलानी की जानकारी 

पद के नामसैलरी
MO Ayush25000
Sr. Nursing Officer31500
Community health officer16500
Nursing officer16500
Staff nurse SNCU 16000
Staff nurse nbsu16000
Radiographer15000
Laboratory technician bphu14000
MPW Mele  UHWC14000
Counsellor NHM12000
  Security guard10000
Support staff8800
Class IV USWC8800

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती बेमेतरा भर्ती 2024 – आयु सीमा 

आयु की गणना 01 जनवरी 2024 से किया जायेगा 

  1. न्यूनतम आयु:

सभी पदों के भती्र  के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होगी

अधिकतम आयु

  • चिकित्सकीय पदों के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष।
  • प्रबंधकीय पदों के लिए अधिकतम आयु 64 वर्ष।
  • छूट सभी प्रकार की आयु सीमा में छूट सम्मिलित है।

आवेदन शुल्क 

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागी:

  • किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क माफ किया गया है।

अन्य राज्य के अभ्यर्थी

  • NON NRHM OTHER FUND BEMETARA के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट (डी.डी.) जमा करना होगा।
  • यह डिमांड ड्राफ्ट एचडीएफसी बैंक, बेमेतरा शाखा में देय होगा।
  • डिमांड ड्राफ्ट Non-Refundable (अवापसी योग्य नहीं) होगा।
  • डी.डी. की मूल प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क वर्गीकरण:

वर्ग₹ 25000/- प्रतिमाह से कम वेतन वाले पद₹ 25000/- प्रतिमाह से अधिक वेतन वाले पद
दिव्यांग/महिला₹ 100₹ 200
अनारक्षित वर्ग₹ 300₹ 400

अन्‍य भर्तीयां –

शैक्षणिक योग्यता 

MO – AYUSH के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • BHMS/BAMS/BUMS degree with registration from a GOI-recognized Ayush, Homeo, or Unani Board.

Sr. Nursing Officer के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • Qualification: M.Sc. Nursing or B.Sc. Nursing with a diploma in Psychiatric Nursing (registration required in the Nursing Council).

Community Health Officer के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • B.Sc. Nursing with a Certificate in Community Health (CCH) and live registration in CG Nursing Council.
  • OR Post Basic Nursing with a CCH Certificate and live registration in CG Nursing Council.

Nursing Officer के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • CG Nursing Council  में  B.Sc. Nursing और  live registration 
  • OR Post Basic Nursing and live registration in CG Nursing Council.
  • OR GNM Course in CG Nursing Council.

Staff Nurse (SNCU) के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • CG Nursing Council  में  B.Sc. Nursing और  live registration 
  • OR Post Basic Nursing and live registration in CG Nursing Council.
  • OR GNM Course in CG Nursing Council.

Staff Nurse – NBSU के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • CG Nursing Council  में  B.Sc. Nursing और  live registration 
  • OR Post Basic Nursing and live registration in CG Nursing Council.
  • OR GNM Course in CG Nursing Council.

Radiographer के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • 10+2 with Science.
  • Diploma in Radiography/X-Ray Technician course recognized by CG Government.
  • Live registration in CG Paramedical Council.

Laboratory Technicians – BPHU के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • DMLT/BMLT in Paramedical Course.
  • Live registration in CG Paramedical Council.

संविदा भर्ती हेतु शर्तें

सभी नियम  और  शर्तें  के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ की मानव संसाधन नीति 2018 के तहत लागू होगी 

समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देश भी अनिवार्य रूप से लागू होंगे।

Important Link

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink
For CG Job Update Joinटेलीग्रामव्हाट्सएप

बेमेतरा हॉस्पिटल भर्ती 2024 – आवश्यक दस्तावेज

कौन सा परीक्षा के समय निम्न दस्तावेज मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना है. ह

निम्नलिखित दस्तावेज लेकर पहुंचना है

  •  10वीं एवं 12वीं अनुसूची
  •  स्नातक एवं स्नातक उत्तर शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों के अंक सूची
  •  मूल निवासी प्रमाण पत्र
  •  संबंधित अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र
  •  पहचान पत्र आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थी का नाम पता एवं फोटो हो
  •  अनुभव प्रमाण पत्र.

 भर्ती संबंधी अन्य निर्देश

  • इस भर्ती के लिए  लिखित परीक्षा एवं  कौशल परीक्षा साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी  की सूची एवं परीक्षा स्थान अन्य जानकारी समय समय  पर कार्यालय की वेबसाइट bemetara.gov.in में दी जायेगी समय समय पर वेबसाइट पर अवलोकन करने की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी.
  •  अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन पत्र भरने के समय जी दस्तावेज का उल्लेख किया गया है उन्हें दस्तावेज के संबंध में ही दवा पट्टी किया जा सकेगा अन्य अतिरिक्त दस्तावेज अलग से स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे.
  •  दवा पट्टी के अंतिम तिथि के बाद किसी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Leave a Comment