Awas Mitra Janjgir Champa भर्ती अंतिम मेरिट लिस्ट 2024 – जिला पंचायत जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन के अनेक पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है आवेदन करने की आखिरी तारीख विभाग के द्वारा 20 सितंबर 2024 निर्धारित की गई थी.
इस भर्ती के लिए लगभग 2155 लोगों ने आवेदन किया हुआ था प्राप्त हुए आवेदन का सारणीकरण करने के पश्चात विभाग के द्वारा पात्र अपात्र एवं अंतिम सूची जारी किया गया था.
ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम अपात्र में आया हुआ है और उन्हें किसी प्रकार से दावा अपत्ति करना है तो विभाग के द्वारा 28 नवंबर 2024 तक दावा अपत्ति करने का मौका दिया गया था.
विभाग को जनपद पंचायत अकलतरा में 8, जनपद पंचायत बलौदा में 8, जनपद पंचायत नवागढ़ में 9 एवं जनपद पंचायत पामगढ़ में 10 दावा अपत्ति के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे.
विभाग के चयन समिति द्वारा प्राप्त दावा अपत्ति आवेदन को निरीक्षण करने के बाद अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन किया गया है.
अगर आपने भी जांजगीर चांपा से आवास मित्र के लिए आवेदन किया हुआ था तो आप अंतिम मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखकर विभाग के द्वारा निर्धारित तिथि में दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे.
Awas Mitra Janjgir Champa भर्ती अंतिम मेरिट लिस्ट 2024 Download
दस्तावेज सत्यापन.
ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम अंतिम मेरिट लिस्ट में आया है उन्हें कार्यालय द्वारा निर्धारित समय एवं तिथि में दस्तावेज सत्यापन / काउंसलिंग के लिए उपस्थित रहना है.
दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि
प्रारंभिक तिथि | 26.11.2024 |
अंतिम तिथि | 27.11.2024 |
समय
प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक
दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित स्थान
संबंधित जनपद पंचायत में दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग के लिए आपके ऊपर बताए हुए तिथि एवं समय पर उपस्थित रहे हैं.
दस्तावेज सत्यापन के लिए डॉक्यूमेंट.
- हाई स्कूल का प्रमाण पत्र
- हायर सेकेंडरी यानी 12वीं स्कूल का सर्टिफिकेट
- BE Civil / Diploma civil
- MA ग्रामीण विकास
- अन्य अनुभव (
- NOC ( अनापत्ति प्रमाण पत्र )
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- रोजगार पंजीयन का जीवित प्रमाण पत्र
अन्य नियम
- निर्धारित तिथि एवं समय में अगर अभ्यर्थी अनुपस्थित होते हैं तो संपूर्ण जवाबदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी.
- यह मेरिट सूची अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत आवेदन एवं संलग्न दस्तावेज के आधार पर की गई है.
- अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन में उल्लेख किए गए दस्तावेज सत्यापन या काउंसलिंग के समय गलत पाए जाने पर उसकी भर्ती स्वमेव निरस्त मानी जाएगी.
We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more