कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री उपलब्ध करने में सहायता देने के दृष्टिकोण से जनपद पंचायत के प्रत्येक क्लस्टर में आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था यह नोटिफिकेशन 22 अगस्त 2024 को जारी किया गया था जिनमें विभिन्न पदों पर आवास मित्र के लिए भर्ती किया जा रहा था.
इस भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आवेदन किए थे उनका पात्र अपात्र लिस्ट जारी किया गया था तथा जो भी अभ्यर्थी अपात्र थे उन्हें 25 अक्टूबर 2024 तक दावा अपत्ति करने का मौका दिया गया था.
निर्धारित समय में 24 अभ्यर्थियों ने दावा अपत्ति किया जिनमें से 9 अभ्यर्थी के आवेदन में त्रुटि सुधार कर लिया गया है.
दावा अपत्ति निराकरण के बाद विभाग के द्वारा 20 अक्टूबर 2024 को मेरिट के आधार पर चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है.
आवास मित्र भर्ती दुर्ग चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची ( Selection and Waiting List )
विभाग के द्वारा चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दिया गया है जो भी अब अभयार्थी दुर्ग जिले से आवास मित्र के लिए आवेदन किए थे वह अपना नाम चयन सूची में देख सकते हैं.
जिन भी लोग का नाम चयन सूची में नहीं आया है उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाला गया है ऐसे अभ्यर्थी जो चयन सूची से किसी कारण से बाहर हो जाते हैं ऐसे में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी को मौका दिया जाएगा.
चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची इस प्रकार से है.
दस्तावेज सत्यापन
ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम चयन सूची में आया है उन्हें विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के 7 दिनों के अंदर संबंधित जनपद पंचायत में दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना है.
दस्तावेज सत्यापन में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लेकर जाना है
जो भी दस्तावेज अभ्यर्थी ने आवेदन करते वक्त संलग्न किए थे वे सभी दस्तावेज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय लेकर जाना होगा.
- दसवीं का मार्कशीट
- 12वीं का मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार कार्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- इसके अलावा अगर आपने Civil में इंजीनियरिंग या डिप्लोमा किया हुआ है तो उसका प्रमाण पत्र.
We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more