आत्मानंद जांजगीर चांपा शिक्षक भर्ती पात्र अपात्र सूची एवं दावा अ‍पत्ति 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यालय शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के द्वारा जांजगीर जिले में संचालित कल 8 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में अनेक प्रकार के शैक्षणिक संविदा पदों पर भर्ती के लिए सभी  इच्छुक अभ्यर्थी से 6 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किए गए थे.

इस भर्ती के लिए प्राप्त हुए आवेदनों का चयन समिति द्वारा परीक्षण के बाद अभ्यर्थियों की पात्र अपात्र सूची जारी कर दी गई है जिस जिले के ऑफिसियल वेबसाइट janjgir-champa.gov.in पर देखी जा सकती है.

स्वामी आत्मानंद जांजगीर चांपा शिक्षक भर्ती पात्र अपात्र

पात्र अपात्र सूची 
देखें (849 KB) 
TEACHER -SOCIAL -SCIENCE- पात्र अपात्र 
TEACHER -SANSKRIT -पात्र अपात्र 
MATHS -TEACHER– पात्र अपात्र
Lecturer -sanskrit- पात्र अपात्र सूची 
 Lecturer- physics -English – पात्र अपात्र सूची 
 Lecturer -maths hindi पात्र अपात्र सूची 
Lecturer -Mathas Engish – पात्र अपात्र सूची 
 Lecturer -Hindi – पात्र अपात्र सूची 
 Lecturer Commerce English- पात्र अपात्र सूची 
Lecturer -biology hindi -पात्र अपात्र सूची Lecturer Biology English- पात्र अपात्र सूची Lecturer – social science english -पात्र अपात्र सूची  Lab assistant -पात्र अपात्र सूची 
 Head- Master- primary- पात्र अपात्र सूची 
English -teacher -पात्र अपात्र सूची  
computer- teacher -पात्र अपात्र सूची 
assistant- teacher -पात्र अपात्र सूची 
TEACHER SCIENCE पात्र अपात्र सूची 

स्वामी आत्मानंद जांजगीर चांपा शिक्षक भर्ती पात्र अपात्र सूची एवं दावा अ‍पत्ति.

 ऐसे अभ्यर्थी  जिनका नाम अपात्र में आया हुआ है और जिन्हें दावा अ‍पत्ति करना हो उन्हें विभाग के द्वारा 29 नवंबर 2024 तक विभाग के द्वारा दिए गए प्रारूप में दावा अ‍पत्ति करने का मौका दिया गया है.

दावा अपत्ति  करने की आखिरी तारीख

दावा अपत्ति  करने की आखिरी तारीख29.11.2024
  •  दावा अपत्ति करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है.

दावा अपत्ति  का स्थान

 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर जिला जांजगीर चंपा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना शाखा

दावा अपत्ति करने का माध्यम

स्वयं उपस्थित होकर दवा पट्टी प्रस्तुत कर सकते हैं

  • डाक पोस्ट के माध्यम से यहां पर आप दवा पत्ती नहीं कर सकते

दावा अपत्ति करने की प्रारूप

Download

  • दावा अपत्ति करने के लिए विभाग के द्वारा आवेदन प्रारूप जारी किए गए हैं इसी आवेदन प्रारूप में ही आप विभाग के द्वारा बताए गए स्थान और समय पर दावा अपत्ति करेंगे.
  • किसी माध्यम से दावा अपत्ति  स्वीकार नहीं किया जाएगा.  विभाग के द्वारा बताया गया समय के पश्चात दावा अपत्ति मिलने परदावा अपत्ति  स्वीकार नहीं की जाएगी.

 अन्य नियम

  • अभ्यर्थी की सुविधा के लिए यह सलाह दी जा रही है कि वह केवल ऐसी सारभूत प्रकार की दावा अपत्ति जिससे चयन का प्रभाव पड़ता हो अथवा अपात्र के उपरोक्त कोड के अनुसार सुधार संबंधी बिंदुओं पर ही आवेदन करें.
  •  यह  सूची सभी ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का प्रकाशन मात्र है केवल आवेदन कर देने मात्र से ही अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए चयनित हेतु पात्र नहीं होगा अंतिम चयन एवं पद स्थापना वास्तविक प्रमाण पत्र के सत्यापन एवं साक्षात्कार और कौशल परीक्षा के बाद तैयार मेरिट सूची के आधार पर की जाएगी.

Leave a Comment