Baloda Bazar Jila Court AG 3 Vacancy Selection and Waiting List 2024 – कार्यालय जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत सहायक ग्रेड 3 के 8 पदों पर भारती के लिए विभाग के द्वारा 21 जून 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी.
इस भर्ती के लिए विभाग के द्वारा लिखित परीक्षा और लिखित परीक्षा के उपरांत कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था लिखित परीक्षा में कुल 1872 एवं कौशल परीक्षा में कल 1516 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे.
लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्राप्त हुए प्राप्तांको के आधार पर विभाग के द्वारा मेरिट के आधार पर सहायक ग्रेड 3 के 8 पदों के लिए अभ्यर्थी की अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है.
जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती के लिखित एवं कौशल परीक्षा में उपस्थित थे वह नीचे अपना नाम देख पाएंगे।
Baloda Bazar Jila Court AG 3 Vacancy Selection and Waiting List 2024 – चयनित एवं प्रतीक्षा लिस्ट
दावा आपत्ति
उपरोक्त अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जिला न्यायालय बलौदा बाजार के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची के संबंध में अगर किसी उम्मीदवार को दावा आपत्ति करना हो तो वह दिनांक 13 12.2024 से दिनांक 19 12.2024 शाम 5:00 बजे तक चयन समिति के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस समय अवधि में कोई भी दावा आपत्ति प्राप्त न होने की स्थिति में यह मान लिया जाएगा किसी भी विद्यार्थी को कोई आपत्ति नहीं है।
जारी किए हुए अंतिम चरण परिणाम में अंकण / टंकण / मुद्रण प्रक्रिया संबंधित त्रुटि होने पर चयन समिति बलौदा बाजार में संधारित् मूल डाटा के आधार पर तैयार सूची ही मान्य होगी एवं तदनुसार चयन परिणाम संशोधित किया जा सकेगा।
उपरोक्त चयन सूची पूर्णतया अंतिम चयन सूची है अभ्यर्थी के द्वारा विज्ञापन के शर्त एवं महत्वपूर्ण निर्देश पूर्ण किए जाने पर ही उन्हें नियुक्ति का पात्र माना जाएगा।
भर्ती की अन्य जानकारी
पदों की संख्या | 08 |
पद के नाम | सहायक ग्रेड 3 |
भर्ती का नोटिफिकेशन डेट | 21.06.2024 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 08/07/2024 |
नोटिफिकेशन पीएफ |
Also Read –
अन्य भर्तीयां –
- कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 Last Date 23.12.2024
- आईटीआई बालोद मेहमान प्रवक्ता विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 Last Date 20.12.2024
- राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन भर्ती कोरबा 2024 last Date 23.12.2024
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भर्ती कोरबा 2024 Last Date 13.12.2024
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती नारायणपुर 2024 Last Date 25.12.2024
We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more