Sarangarh Bilaigarh Mgnrega Vacancy 2024 : सारंगढ़ भिलाईगढ़ में मनरेगा के तरह विभिन्‍न पदों पद भर्ती 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sarangarh Bilaigarh Mgnrega Vacancy 2024 जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सारंगढ़ भिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिला के स्तर पर विभिन्न  संविदा पदों जैसे की सहायक परियोजना अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखपाल, समन्वयक तकनीकी ,कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं सहायक ग्रेड 3 और भृत्य के अलग-अलग पदों पर भारती के लिए विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

जो भी अभ्यर्थी विभाग के द्वारा बताए गए शैक्षिक अर्थ को पूर्ण करता हो वह विभाग के द्वारा निर्धारित लास्ट डेट के पहले अपना आवेदन स्पीड पोस्ट या डाक के माध्यम से कर सकता है.

आवेदन ऑफ़लाइन भरा जाना है इसलिए निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को विभाग के विभाग के द्वारा शिकारी नहीं किया जाएगा.

आवेदन करने का आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2024 शाम 5:30 विभाग के द्वारा निर्धारित है इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी आपको नीचे बिस्तर में दी जा रही है.

Sarangarh Bilaigarh Mgnrega Vacancy 2024 भर्ती विवरण 

संस्था का नामजिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सारंगढ़
पद के नामहायक परियोजना अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखपाल, समन्वयक तकनीकी ,कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं सहायक ग्रेड 3 
नौकरी के प्रकारसंविदा भर्ती
आवेदन करने का प्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थानसारंगढ़  भिलाईगढ़
आवेदन करने कीआखिरी तारीख23 दिसंबर 2024
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट

Sarangarh AG3 Bharti 2024 – important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट5 दिसंबर 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख5 दिसंबर 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख23 दिसंबर 2024

Sarangarh डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-03 भर्ती –   पदों की संख्या

पद के नामपदों की संख्या
सहायक परियोजना अधिकारी (Assistant Project Officer)1
समन्वयक (तकनीकी) (Coordinator – Technical)1
कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer)1
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)1
लेखापाल (Accountant)1
सहायक ग्रेड-03 (Assistant Grade-03)1
भृत्य (Peon)1
टोटल7

वेतन की जानकारी 

पद के नामवेतन
सहायक परियोजना अधिकारी
(Assistant Project Officer)
₹15600-39100
समन्वयक (तकनीकी)
(Coordinator – Technical)
₹15600-39100
कंप्यूटर प्रोग्रामर
(Computer Programmer)
₹15600-39100
डाटा एंट्री ऑपरेटर
(Data Entry Operator)
₹5200-20200
लेखापाल
(Accountant)
₹5200-20200
सहायक ग्रेड-03
(Assistant Grade-03)
₹5200-20200
भृत्य
(Peon)
₹4750-7440

Sarangarh Bilaigarh Mgnrega Bharti 2024 निर्धारित आयु

न्यूनतम21
अधिकतम35
आयु की गणना दिनांक1 जनवरी 2024

 छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आयु  सीमा के संबंध में छत्तीसगढ़ निवासियों एवं विभिन्न वर्गों को समय-समय पर जारी किए हुए निर्देश के अनुसार छुट की पात्रता होगी आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर 

शैक्षणिक योग्यता 

 सहायक परियोजना अधिकारी के लिए.

  •  प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन

 समन्वयक तकनीकी के लिए

  •  प्रथम श्रेणी में BE या B.tech  सिविल विषय में उच्चतर अंक प्राप्‍त अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.

 कंप्यूटर प्रोग्रामर.

  •  प्रथम श्रेणी में be  कंप्यूटर साइंस एमएससी या एमसीए

 लेखपाल के लिए

  •  55% के साथ अभ्यर्थी को बीकॉम उत्तीर्ण होना चाहिए.
  •  किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा
  •  कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग 5000 की डिप्रेशन की गति  ( टाइपिंग के लिए कौशल परीक्षा अलग से ली जाएगी )

 सहायक ग्रेड 3 के लिए

  •  मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक.
  •  कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर में 1 वर्ष डिप्लोमा प्रमाण पत्र
  •  5000 की डिप्रेशन टाइपिंग स्पीड गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी.

 डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए

  •  कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं किसी भी विषय में 3 वर्षी डिप्लोमा उत्तीर्ण.
  •  डाटा एंड ऑपरेटर प्रोग्रामिंग में मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा. 

 भत्‍य के लिए

  •  मान्यता प्राप्त बोर्ड से पांचवी क्लास उत्तीर्ण होना चाहिए.

– Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink

अन्‍य भर्तीयां – 

आवेदन कहां पोस्ट करना है – 

कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सारंगढ़ भिलाईगढ़ 496445 

आवेदन को पोस्ट कैसे करना है

 निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा अन्य सी माध्यम से भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

  व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Sarangarh Rashtriya Gramin Rojgar Guarantee Vacancy 2024 आवेदन प्रारूप 

विभाग के द्वारा भर्ती के लिए आवेदन प्रारूप दिया जारी किया गया है इसी प्रारूप में ही अभ्यर्थियों को आवेदन करना है अन्य किसी माध्यम से आवेदन किए हुए आवेदन को  स्वीकार्य नहीं जाएगा.

नियुक्ति की अवधि

 इस भर्ती के लिए संविधान नियुक्ति किया जाना है भारती की नियुक्ति की अवधि 3 वर्ष के लिए होगी इसके पश्चात कार्य क्षमता योग्यता और व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देश के अनुसार दोनों पक्षों के सहमति के द्वारा अवधि 1 वर्ष के लिए और बढ़ने पर विचार किया जा सकता है.

आवेदन कैसे करें. 

  •  आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट में जाना है.
  •  विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप को डाउनलोड करना है.
  •  आवेदन प्रारूप में मांगी गई सारी जानकारी सही-सही  त्रुटि रहित भरना है.
  •  आवेदन के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित करके छाया प्रति संलग्न करना है.
  •  लिफाफे में आवेदन एवं दस्तावेज को डालकर ऊपर आविधिक पद का नाम लिखना है.
  •  जिसे  विभाग के द्वारा बताए हुए पते पर बताए हुए समय से पहले पोस्ट करना है.

Sarangarh Bilaigarh Mgnrega Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  •  मांगे गए आवेदन पत्रों को विभाग के द्वारा अवलोकन करके पत्र-पत्र सूची जारी किया जाएगा एवं पात्र अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर  वरीयता सूची तैयार करके अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
  •  शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक को कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त सभी अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
  •  दस्तावेज सत्यापन के पश्चात मेरिट के आधार पर  चयन सूची जारी की जाएगी.

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश 

  • आवेदक को आवेदन का फोटो एवं समस्त प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित होना आवश्यक है सर्व प्रमाणित नहीं होने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दी जाएगी.
  •  निशक्तजन को मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
  • स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा ही जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे.
  • आधा भरे हुए आसपास या फिर त्रुटि पूर्ण आवेदक को निरस्त कर दिया जाएगा जिसकी अलग से कोई सूचना नहीं दी जाएगी.

Leave a Comment