जिला कोरबा के 196 पूर्व माध्यमिक शाला में भृत्य की कमी होने के कारण से स्कूलों की कार्य व्यवस्था कक्षा की सफाई जैसे अनेक कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिससे गुणवत्तापूर्ण कार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला खनिज न्यास संस्थान के मद से प्रतिमा 8000 हजार वेतन पर भृत्य रखा जाना प्रस्तावित किया गया है.
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा 196 भृत्य Vacancy 2024 संक्षिप्त जानकारी
कार्यालय शिक्षा अधिकारी कोरबा के अंतर्गत 196 भृत्य पदों पर भर्ती से संबंधित संक्षिप्त जानकारी इसके अलावा भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, पदों की संख्या एवं सैलरी सभी की जानकारी.
Korba Peon Bharti 2024 भर्ती से संबंधित – Important Dates
भर्ती के नोटिफिकेशन जारि तारीख
14 नवंबर 2024
आवेदन करने के तिथि
14 नंबर 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख
30.11.2024
वेतन की जानकारी
सैलरी
8 हजार रू प्रतिमाह
इस भर्ती में वृत्त को ₹8000 प्रतिमा के दर से उपस्थित अनुसार शाला भुगतान की जाएगी
आयु सीमा
न्यूनतम आयु
21 वर्ष
अधिकतम आयु
45 वर्ष
भर्ती के लिए योग्यता
Qualification
8 वी पास
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आठवीं कक्षा पास की है इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे.
इस भर्ती के लिए ग्राम पंचायत के योग्य उम्मीदवार को ज्यादा प्राथमिकता होगी अगर कोई ऐसे अभ्यर्थी जो ग्राम पंचायत में निवास रत है और विशेष पिछड़ी जनजाति से आते हैं तो उन्हें सर्वप्रथम इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.
भर्ती की अवधि
यह भर्ती शैक्षणिक सत्र 2024- 25 (30अप्रैल 2025 तक के लिए ही होगी ) 30 अप्रैल 2025 के पश्चात इसकी सेवाएं खुद ही समाप्त हो जाएगी आगामी शिक्षा शत्र के लिए पृथक से कार्रवाई की जाएगी
संबंधित विद्यालय में भृत्य की नियमित पद पर भर्ती होने पर उसे विद्यालय में कार्य कर रहे अतिथि भृत्य की भर्ती स्वत: समाप्त हो जाएगी इस हेतु पृथक से आदेश जारी नहीं किया जाएगा।
अतिथि भृत्य को सार्वजनिक अवकाश के अलावा अन्य किसी प्रकार की अवकाश की पात्रता नहीं होगी।
यह भर्ती पूरी तरीके से अस्थाई होगी इनकी सेवाएं एक पक्ष के द्वारा एक माह का नोटिस या उसके बदले में एक माह का वेतन जमा कर किसी भी समय समाप्त किया जा सकता है।