कार्यालय प्राचार्य नोडल अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत पद के रिक्त पदों के विरुद्ध विभिन्न विषयों एवं व्यवस्थाओं के लिए प्रशिक्षण सत्र 2024 एवं 25 के लिए मेहमान प्रवक्ता यानी गेस्ट लेक्चरर के पद हेतु भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है.
विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन प्रारूप जारी किया गया है जिसके अंतर्गत आप 9 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती की अन्य जानकारी जैसे की पदों की संख्या ,शैक्षणिक योग्यता, मांगी गई आयु, सैलरी की जानकारी, आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और इस भर्ती से सम्बन्धित अन्य नियम एवं शर्तें आपको नीचे बिस्तर में दी जा रही है.
ITI Rajnandgaon Guest Lecturer Vacancy 2024 संक्षिप्त जानकारी
संस्था का नाम | शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजनंदगांव |
पद के नाम | मेहमान प्रवक्ता |
नौकरी के प्रकार | संविदा भर्ती |
आवेदन करने काप्रकार | ऑफलाइन |
नौकरी का स्थान | राजनंदगांव |
आवेदन करने कीआखिरी तारीख | 9 दिसंबर 2024 |
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट |
आवेदन आखिरी तारिख – important Dates
नोटिफिकेशन जारी डेट | 18 नवंबर 2024 |
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख | 18 नवंबर 2024 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 9 दिसंबर 2024 |
पदों की संख्या –
व्यवसाय का नाम | औप्रसं राजनंदगांव | औप्रसं डूंगरगढ़ | औप्रसं लालबहादुर नगर | कुल |
फिटर | – | – | 01 | 01 |
विद्युत कार | 01 | – | 01 | 02 |
सोलर टेक्नीशियन | 01 | – | – | 01 |
वेल्डर | – | 01 | – | 01 |
मैकेनिकल डीजल | 01 | 01 | – | 02 |
शैक्षणिक योग्यता
फिटर के लिए – शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना चाहिए
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र –
- अभ्यर्थी के पास संबंधित कार्यक्षेत्र में निम्न में से कोई एक प्रमाण पत्र होना चाहिए
- NCVT
- NAC
- SCVT
या
- Mechanical, Production or Manufacturing Engineering किसी एक में मान्यता प्राप्त संस्था से Engineering या डिप्लोमा
विशेष प्रशिक्षण –
अभ्यर्थी ने डीजीटी (Directorate General of Training) के इन उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण लिया हो
- ATI
- CTI
- NVTI
- RVTI
विद्युत कार ,सोलर टेक्नीशियन ,वेल्डर ,मैकेनिकल डीजल के लिए – शैक्षणिक योग्यता
वेतन की जानकारी
वेतन | 15000 प्रति माह |
- मेहमान प्रवक्ता को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा 140 रुपए की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटा के मानदेय का प्रावधान है प्रति माह अधिकतम 15000 रुपए वेतन दिया जाएगा जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार परिवर्तन होते रहता है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क |
- इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिससे स्पीड पोस्ट कहीं खर्च आपको लगेगा।
निर्धारित आयु
न्यूनतम | 18 वर्ष |
अधिकतम | 40 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक |
अन्य भर्ती – कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर सहायक ग्रेड 3 भर्ती 2024
भर्ती से संबंधित – Important links
आवेदन कहां पोस्ट करना है –
कार्यालय प्राचार्य नोडल अधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पेंड्री राजनंदगांव जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ 491441
आवेदन को पोस्ट कैसे करना है
स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे किसी अन्य प्रकार से भेजे गए आवेदन शिकारी नहीं किए जाएंगे।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रारूप
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो विभाग के द्वारा आवेदन करने के लिए एक आवेदन प्रारूप जारी किया गया है और इसी प्रारूप में ही आवेदन कर सकते हैं प्रारूप अपनी चाहिए दिए हुए लिंग से डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन प्ररूप | Download |
आवेदन कैसे करें.
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन प्रारूप डाउनलोड करके.
- उसमें जो भी जानकारी मांगी गई है उसे सही-सही लिखना है.
- इसके पश्चात इस भर्ती के लिए जो भी शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है उनसे संबंधित सारे दस्तावेज यानी प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी आपको संलग्न करनी है.
- ध्यान रहे संलग्न किए जाने वाले प्रत्येक प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित होना चाहिए.
- इसके बाद आपको आवेदन एवं संलग्न किए गए प्रमाण पत्र को एक लिफाफे में डालकर लिफाफे के ऊपर आविधिक पद का नाम और उसे संस्था का नाम जहां पर या आवेदन भेजा जाएगा.
- की जानकारी लिख देनी है और स्पीड पोस्ट या फिर किसी रजिस्टर डाक के माध्यम से ही आप इसे कोरियर करेंगे.
- किसी अन्य माध्यम से कोरियर किए जाने पर विभाग के द्वारा उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.
- आवेदन करने आखिरी तारीख 9 दिसंबर है इसलिए 9 दिसंबर से पहले ही आपको इस भर्ती के लिए आवेदन कर देना है.
चयन प्रक्रिया
- जिस भर्ती के लिए सीटीआई / एटीआई मांगा गया है उन पदों के भर्ती के लिए 1 वर्षी सीटीआई / एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के तकनीकी योग्यता के प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा.
- सीटीआई एवं एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी नहीं होने के दशा में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों को के चयन की कार्रवाई उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्त अंकों के मेरिट सूची के आधार पर तैयार किया जाएगा.
- मेहमान प्रवक्ता के चयन के बाद अभ्यर्थी को निर्धारित की गई अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होता है तो उसका चयन निरस्त माना जाएगा प्रतीक्षा सूची के सरल कमल एक को अवसर दिया जाएगा इसी क्रम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदन को अवसर इस भर्ती के लिए दिया जाएगा.
We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more