Amin Patwari Previous Year Question Paper PDF Download 2017 Exam

Amin Patwari Previous Year Question Paper PDF Download 2017 Exam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Amin Patwari Previous Year Question Paper PDF Download 2017 Exam : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा जून 2017 में अमीन पटवारी के लगभग 227 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा लिया गया था. ऐसे विद्यार्थी जो छत्तीसगढ़ व्यापम अमीन पटवारी 2025 की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं वैसे उम्मीदवारों के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं अगर गंभीरता एवं ध्यान से हल किया जाए तो पहले ही कोशिश में अभ्यर्थी इस प्रश्न के माध्यम से परीक्षा पास करना आसान हो सकता है इन प्रश्न पत्रों को हल करने से अभ्यर्थी को यह समझ में समझने में मदद मिलती है कि परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं.

अमीन पटवारी भर्ती में सफलता पाने और ज्यादा अंक पाने के लिए अभ्यर्थी को अपनी तैयारी पुराने प्रश्न पत्र के द्वारा करनी चाहिए इससे न सिर्फ अभ्यर्थी का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि परीक्षा के में पूछे गए प्रश्नों एवं उनके पैटर्न शैली की भी जानकारी मिलती है.

अभ्यर्थी आसानी से छत्तीसगढ़ व्यापम अमीन पटवारी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ हमारे इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या डाउनलोड प्रक्रिया बहुत ही आसान एवं पूरी तरीके से फ्री है.

Amin Patwari Previous Year Question Paper PDF Download 2017 Exam With Solutions

Amin Patwari Previous Year Question Paper PDF Download 2017 Exam With Solutions : अभ्यर्थी को अपना ध्यान सिर्फ ज्ञान अर्जित करने और छत्तीसगढ़ व्यापम अमीन पटवारी परीक्षा की तैयारी करने में लगाना चाहिए केवल लगातार जानकारी पढ़ते रहना पर्याप्त नहीं होता है क्योंकि आने वाले परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को हल करने में पूरी तरह से मददगार नहीं होगा तैयारी के हर चरण पर खुद को परखना बेहद जरूरी है ताकि अब तक सीखी गई सभी चीजों को लंबा समय तक याद रखा जा सके प्रश्न पत्र हल करने से आप अपनी तैयारी का विश्लेषण कर पाएंगे और उन क्षेत्रों की भी पहचान कर सकेंगे जिसमें आपको सुधार की आवश्यकता है इसलिए सुनिश्चित करें कि आप सभी विषयों में गहराई से समझे आप परीक्षा देने के लिए आत्मविश्वास से भर जाए.

Amin Patwari Previous Year Question Paper PDF Download 2017 Exam Answer Key

Amin Patwari Previous Year Question Paper PDF Download 2017 Exam Answer Key : छत्तीसगढ़ व्यापम अमीन पटवारी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की Answer Key उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है जो इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं इन प्रश्नपत्रों को हल करने से अभ्यर्थी को ना सिर्फ परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी होगी बल्कि पूछे जाने वाले सवालों की शैली का भी अंदाजा लगेगा साथ ही Answer Key की मदद से वह तैयारी का सही मूल्यांकन भी कर पाएंगे.

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और Answer Key से अभ्यर्थी अपनी गलतियों को पहचान कर उन्हें सुधार सकते हैं और ऐसे विषय जो कमजोर है उन पर ज्यादा ध्यान देकर उनमें अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं छत्तीसगढ़ व्यापम हैं अमीन पटवारी में सफलता पाने के लिए इन प्रश्न पत्र को तैयारी का अहम हिस्सा बनना जरूरी होगा. (Amin Patwari Previous Year Question Paper)

छत्तीसगढ़ व्यापम अमीन पटवारी पिछले परीक्षा 2017 में पूछे गये कुछ प्रश्‍न

1. निम्न में से कौन-सा माऊस की तरह कार्य करता है?
(A) कीबोर्ड
(B) ट्रैक बॉल
(C) लाइट पेन
(D) इनमें से कोई नहीं

2. बूट वायरस के लिए निम्न में कौन-सा कथन सही है?
(A) यह एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है।
(B) यह बूट रिकॉर्डस् को संक्रमित करता है।
(C) कम्प्यूटर बूटिंग के समय यह सबसे ज्यादा क्रियाशील होता है।
(D) उपर्युक्त सभी

3. फोन्ट और स्टाइल बदलने के लिए किस मेनु को सिलेक्ट करते हैं?
(A) फाईल
(B) एडिट
(C) फारमेट
(D) टूल्स

4. हाटबोट निम्न का उदाहरण है:
(A) वेब गेम्स
(B) सोशल नेटवर्क्स
(C) सर्च इंजन्स
(D) इनमें से कोई नहीं

5. निम्न में से कौन-सा हैकिंग टूल (साधन) नहीं है?
(A) Nmap
(B) Nessus
(C) Winzapper
(D) Obnam

6. कंप्यूटर का उपयोग करने का लाभ यह है कि –
(A) कंप्यूटर बहुत तेज होते हैं और बड़ी मात्रा में डेटा स्टोर कर सकते हैं।
(B) जब इनपुट गलत हो तब भी कंप्यूटर सटीक आउटपुट देता है।
(C) कंप्यूटर अनम्य तैयार किए गए हैं।
(D) उपरोक्त सभी

7. एक छवि का एक कम आकार का संस्करण क्या कहलाता है?
(A) क्लिपआर्ट
(B) बिटमैप
(C) थम्बनेल
(D) पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक्स

8. मल्टीमीडिया की स्ट्रीमिंग फाइलों में किस तरह की फाइल क्लाइंट को दी जाती है, परंतु शेयर नहीं किया जाता?
(A) रियल टाइम स्ट्रीमिंग
(B) प्रोग्रेसिव डाउनलोड
(C) कम्प्रेशन
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

9. एक्सेल में डिफाल्ट व्यू है –
(A) Work
(B) Print
(C) Normal
(D) Auto

10. निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का कार्य नहीं है?
(A) इनपुटिंग
(B) आउटपुटिंग
(C) प्रोसेसिंग
(D) अंडरस्टैंडिंग

11. ऑप्टिकल डिस्क DVD का पूर्ण नाम है –
(A) डिजिटल वॉल्यूम डिस्क
(B) डिजिटल वसेंटाइल डिस्क
(C) डिजिटल विजुअल डिस्क
(D) डिजिटल वेक्टर डिस्क

12. यह एक आउटपुट डिवाइस नहीं है:
(A) मल्टीफंक्शन प्रिंटर
(B) फ्लेक्स मशीन
(C) वेब कैमरा
(D) प्लॉटर

13. सामान्यतः लीनक्स एक सॉफ्टवेयर है, प्रकार का –
(A) ओपन सोर्स
(B) व्यावसायिक
(C) मालिकाना
(D) शेयरवेयर

14. यह एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है:
(A) Kaspersky
(B) AVG
(C) Doomsday
(D) Norton

15. ‘कीबोर्ड’ में ‘फंक्शन की’ की संख्या है:
(A) 15
(B) 14
(C) 13
(D) 12

16. निम्न के उपयोग से e-mail खाता नहीं खोला जा सकता है:
(A) gmail.com
(B) amazon.com
(C) yahoo.com
(D) rediffmail.com

17. मानक भंडारण क्षमता के अनुसार निम्न में से कौन-सा गलत है?
(A) फ्लॉपी डिस्क – 144 MB
(B) सीडी – 700 MB
(C) डीवीडी – 4.7 GB
(D) ब्लू-रे – 25 GB

18. रियल टाईम सिस्टम में जरूर होता है:
(A) नॉन-प्री-एम्पटीव करनल
(B) प्री-एम्पटीव करनल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

19. डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर निम्न प्रकार के प्रिंटर का उदाहरण है:
(A) 3-डी प्रिंटर
(B) इम्पेक्ट प्रिंटर
(C) इंकजेट प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर

20. अनुरोध किये गये (चाहे गये) रिसोर्स के लिये प्राप्त “File Not Found Error” के लिये HTTP Server की प्रतिक्रिया कोड क्या है?
(A) 404
(B) 401
(C) 301
(D) 500

Scroll to Top