मोहला-मानपुर-अं.चौकी स्वामी आत्मानंद स्कूल 56 पदों पर भर्ती 2025 | SAGES Mohla Manpur Recruitment 2025 56 Post

SAGES Mohla Manpur Recruitment 2025 56 Post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोहला-मानपुर-अं.चौकी स्वामी आत्मानंद स्कूल 56 पदों पर भर्ती 2025 | SAGES Mohla Manpur Recruitment 2025 56 Post : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के अंतर्गत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक विभिन्न संविदा पदों पर भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए इच्छुक है एवं विभाग के द्वारा मांगे गए शैक्षिक योग्यता को पूर्ण करते हैं वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी स्वामी आत्मानंद स्कूल 56 पदों पर भर्ती 2025 से संबंधित सारी जानकारी जैसे की No of Post, Age Limit, Qualification, Selection Process, Application process सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार पूर्वक दी जाएगी.

Swami Atmanand School Mohla Manpur bharti 2025

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ के द्वारा Swami Atmanand School Mohla ManpurBharti 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है इस भर्ती के लिए 05.10.2025 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए online तरीके से आवेदन करना है विभाग के द्वारा बताए गए वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी,

Swami Atmanand School Mohla Manpur Vacancy 2025

Overview 
विभाग का नाम कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी
पद का नाम व्‍याख्‍याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्‍यायाम शिक्षक एवं अन्‍य 
पदों की संख्‍या५६
आवेदन प्रक्रिया Online
नौकरी की श्रेणी संविदा
नौकरी का स्‍थानमोहला-मानपुर-अं.चौकी
नोटिफिकेशन डेट१६.०९.२०२५

Swami Atmanand School Mohla Manpur Recruitment 2025 56 Post PDF Download

Swami Atmanand School Mohla Manpur Recruitment 2025 56 Post PDF भर्ती के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ के द्वारा 16 सितंबर को pdf जारी कर दिया गया है इस भर्ती के संबंध में सारी जानकारी जैसे की पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु, सिलेक्शन प्रोसेस, आवेदन का प्रोसेस, की जानकारी आपको पीडीएफ में देखने के लिए मिल जाएगा या पीडीएफ आप हमारे वेबसाइट cgjobadda.com से प्राप्त कर सकते हैं.

 SAGES Mohla Manpur Recruitment 2025 56 Post

 Swami Atmanand School Mohla Manpur Vacancy 2025

WWW.CGJOBADDA.COM

Application Fee

  •  इस भर्ती के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं लिया जा रहा है

SAGES Mohla Manpur Bharti 2025 56 Post Important Dates 

  •  आवेदन प्रारंभिक तिथि : 18.09.2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 05.10.2025
  • Correction Date: 
  • Admit Card Date: 
  • Exam Date: – 

SAGES Mohla Manpur Recruitment 2025 56 Post Age Limit ( As on 01.01.2025 )

  • Minimum Age Limit : 21 Years
  • Maximum Age Limit : 35 Years 
  • आयु सीमा में उपलब्ध छूटें छ०ग० शासन द्वारा जारी आदेशों / निर्देशों के अधीन होगी।

 शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

  • इस भर्ती के तहत व्याख्याता, शिक्षाक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षा जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाना है पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है शैक्षणिक योग्यता के लिए विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को देखें

Salary 

  • पदों के हिसाब से अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है.
SAGES Mohla Manpur 56 Post Bharti 2025 Details  
Post nameTotal 
व्याख्याता16
सहायक शिक्षक02
शिक्षक16
व्यायाम शिक्षक03
प्रधान पाठक13
चौकीदार01
ग्रंथपाल02
Grand Total 56
Interested Candidates Can Read The Full Notification Before Apply Online 
Important Links 
 Online Apply Link Click Here 
Notification Click Here 
Official WebsiteClick Here 
Join WhatsApp Channel Click Here 
Join Telegram Channel Click Here 
Follow Instagram Page Click Here 
For More Job Click Here 

 आवेदन कैसे करें

  • आवेदक ऑनलाईन मोड में गूगल फार्म के माध्यम से ही आवेदन पत्र जमा करेंगे। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन-पत्र का लिंक प्रकाशित विज्ञापन में दिया गया है। आवेदन ऑनलाईन करने हेतु अंतिम तिथि 05/10/2025 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित है। Online Apply Link Click Here

चयन प्रक्रिया

  • विज्ञापित पदों पर चयन का आधार निम्नानुसार विभिन्न परीक्षा के अधिभार पश्चात्, कुल प्राप्तांक के मेरिट के
    आधार पर होगा।

 भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • विज्ञापित पदों के संबंध में सम्पूर्ण कार्यवाही एवं उससे जुड़ी सारी जानकारी जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी की वेबसाईट https://mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in/ के माध्यम से दी जायेगी।
  • चयन प्रक्रिया का आधार प्रावीण्य सूची होगी, साक्षात्कार अथवा लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं होगा। अभ्यर्थियों के पात्र पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा।
  • अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किए जायेंगे, जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्यहोंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी।

 महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • निवास प्रमाण पत्र बस्‍तर कांकेर जिले का
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र ( हाई स्कूल की मार्कशीट )
  • अनुभव प्रमाण पत्र ( है तो )
  • विवाह प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो )
  • यदि आवेदक शासकीय अर्थशास्त्र की सेवा में है तो अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC )
  • अन्‍य दस्तावेज जैसे फोटो हस्ताक्षर इत्यादि आवेदन के साथ

Scroll to Top