CG Placement Camp News : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 6 अगस्त को होगा प्लेसमेंट कैम्प

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Placement Camp News :  रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कोण्डागांव जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 6 अगस्त 2025, बुधवार को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प निजी क्षेत्र के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि इस पहल का उद्देश्य जिले के योग्य युवाओं को सीधे कंपनियों और संस्थानों से जोड़कर रोजगार दिलाना है।

जिन नियोजकों के संस्थान, कार्यालय, दुकान या फार्म में रिक्त पद हैं और वे इन पदों को प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से भरना चाहते हैं, उन्हें अपने पदों की जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोण्डागांव को भेजनी होगी। इच्छुक नियोक्ता अपनी रिक्तियों की जानकारी पत्र के माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते हैं या ईमेल employmentkondagaon@rediffmail.com पर भी भेज सकते हैं। इसके साथ ही वे कार्यालयीन समय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी जानकारी दे सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार नियोजकों को पदों की संख्या, वांछित योग्यता, आवश्यक अनुभव और प्रतिमाह देय वेतनमान का स्पष्ट विवरण देना आवश्यक है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि प्लेसमेंट कैम्प में आने वाले युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाए। अधिकारियों ने बताया कि यह कैम्प उन युवाओं के लिए खास तौर पर लाभकारी रहेगा, जो निजी क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं।

रोजगार केंद्र ने इच्छुक उम्मीदवारों और नियोक्ताओं से अपील की है कि वे इस प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रोजगार कार्यालय, कोण्डागांव में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिए केकती बर्मन, सहायक ग्रेड-3 से मोबाइल नंबर 9584020279 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Important Links –

जॉब अपडेट निरंतर पाने के लिएClick Here
छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिएClick Here
हमारा WhatsApp चैनलClick Here
हमारा टेलीग्राम चैनलClick Here
हमारा यूट्यूब चैनलClick Here
हमारा फेसबुक पेजClick Here

Leave a Comment