CG Job News : जांजगीर-चम्पा – रविवार को जिले में आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा जुलाई 2025 में भारी अव्यवस्था देखने को मिली है चंपा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में दर्जनों अभ्यर्थी को समय पर पहुंचने के बावजूद परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया इससे परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामे जैसे स्थिति बन गई थी और अभ्यर्थी का गुस्सा फूट पड़ा
परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि वह निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंच गए थे लेकिन गेट पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया और यह कहकर रोक दिया कि केंद्र का प्रवेश द्वार समय से पहले बंद हो गया है
कुछ परीक्षार्थियों का यह भी कहना है कि एडमिट कार्ड में पिता के नाम के साथ जाति का उल्लेख नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया गया जबकि नियमों में ऐसी कोई भी शर्त नहीं है।
अभ्यर्थी ने बताया कि उनके पास एडमिट कार्ड और आधार कार्ड जैसे सभी वैद्य दस्तावेज मौजूद थे बावजूद इसके उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थी की भीड़ जमा हो गई और नाराजगी जाहिर की।
ऐसे अभ्यर्थी जो परीक्षा हाल में जाने से वंचित रह गए उन अभ्यर्थियों ने संबंधित अधिकारियों पर मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही के आरोप लगाए उनका कहना था की परीक्षा केंद्र पर बिना वजह कड़े प्रतिबंध लगाए गए जिसे कई योग्य उम्मीदवार परीक्षा से वंचित हो गए युवाओं ने मांग किया कि इस पूरे मामले की जांच करके दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए साथ ही उन्होंने परीक्षा को पुणे आयोजित करने की भी मांग उठाई है
Important Links –
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram channel | Join Now |
YouTube Channel | Click Here |

We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more