जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जयपुर नगर ने विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती की घोषणा की है आश्रम के अधीन संचालित धर्मार्थ चिकित्सा में चिकित्सकों को लेकर तकनीकी स्टाफ एवं नर्सिंग कर्मियों तक के पदों पर भर्ती किया जाएगा इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 की शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
किन पदों पर होगी भर्ती.
विभाग के द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार लगभग 40 से अधिक संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके अंतर्गत चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ तकनीकी सहायक और सहयोगी कर्मचारी सहित विभिन्न श्रेणियां के पद शामिल होंगे पदों की जानकारी इस प्रकार से है.
चिकित्सक – इसके अंतर्गत जनरल सर्जरी मेडिसिन, गायनेकोलॉजी, पैट्रियोटिक, एनेस्थीसिया (योग्यता एमबीबीएस वेतन 70000 से लेकर 132000 प्रतिमा )
- Nursing staff – ( वार्ड, ओटी, लेबर रूम आदि ) वेतन 14000 रुपए प्रतिमा
- तकनीकी स्टाफ – ( OT, एनेस्थीसिया, X-RAY वेतन 12000 प्रतिमाह)
- सहयोगी कर्मचारी (रिसेप्शनिस्ट, बिलिंग प्रबंधक, लेखपाल आदि वेतन ₹8000 से लेकर 14500 प्रतिमा )
- सहायक कर्मचारी (वार्ड बॉय,आया , ड्राइवर, सुरक्षा कर्मी वेतन ₹8000 प्रतिमा )
इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग मांगी गई है जैसे की चिकित्सक पद के लिए मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया में पंजीकृत MD / MS या समकक्ष डिग्री आवश्यक है वही NURSING पद के लिए बीएससी नर्सिंग के साथ छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज में पंजीयन होना जरूरी है.
आवेदन के अंतिम तारीख एवं आवेदन प्रक्रिया.
इच्छुक अभ्यर्थी 26 अगस्त 2025 शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं आवेदन – कार्यालय कल्याण आश्रम धर्मार्थ चिकित्सालय जशपुर रायगढ़ रोड कलेक्ट्रेट के सामने जिला जशपुर छत्तीसगढ़ पिन 496331 इस पत्ते पर भेजना है.
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरीके से पारदर्शी एवं मेरिट के आधार पर होगी शैक्षणिक योग्यता का 65% एवं अनुभव अधिकतम 10 अंक (प्रति वर्ष दो अंक) के हिसाब से दिया जाएगा उसके अलावा कौशल परीक्षा और साक्षात्कार की 25 अंक दिए जाएंगे अंतिम सूची मेरिट और साक्षात्कार प्रदर्शन के आधार पर होगी.
Important Links –
Official Website | Click Here |
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram channel | Join Now |
YouTube Channel | Click Here |

We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more