धमतरी जिला पंचायत में संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज, 25 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन और परीक्षा | Jila Panchayat Dhamtri Vacancy Update 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jila Panchayat Dhamtri Vacancy Update 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत धमतरी जिले में पंचायत द्वारा संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है चयनित अभ्यर्थी के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं लिखित परीक्षा कौशल परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई 2025 को निर्धारित कीजिए की गई है।

यह परीक्षा जिला परियोजना आजीविका महा महाविद्यालय लवलीहुड कॉलेज धमतरी में आयोजित होगी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी द्वारा जारी किए गए सूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह प्रक्रिया विज्ञापन क्रमांक 11/ जि .प.NRLM/HR&A/2025-2026 के तहत होगी

भर्ती कार्यक्रम की प्रमुख जानकारी

विज्ञापित पद का नामदस्तावेज सत्यापनलिखित / कौशल परीक्षा
क्षेत्रीय समन्वयक-03 (01 अ.पि. वर्ग, 01 अ.जा., 01 अ.ज.जाअभ्यर्थी मेरिट सूची कं. 01 से 10 तक दिनाँक 25.07.2025, प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तकप्रथम पाली अभ्यर्थी मेरिट सूची अनुसार दिनाँक 25.07.2025, दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (01 अना.अभ्यर्थी मेरिट सूची कं. 01 से 10 तक दिनाँक 25.07.2025, प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तकद्वितीय पाली अभ्यर्थी मेरिट सूची अनुसार दिनॉक 25.07.2025, दोपहर 02:30 बजे से 3:30 बजे तक
कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (01 अना.)अभ्यर्थी मेरिट सूची कं. 01 से 10 तक दिनाँक 25.07.2025, प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तकद्वितीय पाली अभ्यर्थी मेरिट सूची अनुसार दिनॉक 25.07.2025, दोपहर 02:30 बजे से 3:30 बजे तक
लेखा सह एम.आई.एस. (01अ.ज.जा.)अभ्यर्थी मेरिट सूची कं. 01 से 10 तक दिनाँक 25.07.2025, प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तकद्वितीय पाली अभ्यर्थी मेरिट सूची अनुसार दिनॉक 25.07.2025, दोपहर 02:30 बजे से 3:30 बजे तक
भृत्य (01अना.)अभ्यर्थी मेरिट सूची कं. 01 से 10 तक दिनाँक 25.07.2025, प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तकद्वितीय पाली अभ्यर्थी मेरिट सूची अनुसार दिनॉक 25.07.2025, दोपहर 02:30 बजे से 3:30 बजे तक

उम्मीदवार के लिए जरूरी दिशा- निर्देश

  • केवल मेरिट सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थी को ही बुलाया गया है।
  • तय समय पर उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थीता स्वत: निरस्त मानी जाएगी
  • किसी भी अभ्यर्थी को अलग से सूचना पत्र नहीं भेजा जाएगा।
  • अभ्यर्थी को दस्तावेज के साथ परीक्षा स्थल पर समय से पूर्व पहुंचने की सलाह दी जाती है
OFFICIAL NOTIFICATIONClick Here
Telegram ChannelClick Here
WhatsApp GroupClick Here

Leave a Comment