छत्तीसगढ़ में D.EL.ED 2025 की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थी के लिए बड़ी खबर है व्यापम ने 22 MAY को आयोजित PRE D.EL.ED प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज 11 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है परीक्षा परिणाम के साथ-साथ अंतिम उत्तर कुंजी भी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है व्यापम ने पहले मॉडल उत्तर जारी किए थे और अभ्यर्थी से आपत्ति मंगाई थी जिसका निराकरण विशेषज्ञों द्वारा करने के बाद फाइनल आंसर KEY तैयार की गई है।
अब अभ्यर्थी व्यापम के वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना प्रोफाइल में लॉगिन करके अपना परिणाम देख सकते हैं रिजल्ट के साथ उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिका एवं प्राप्त अंक भी दिखाई देंगे
रिजल्ट जारी होते ही छात्र सोशल media पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं कई छात्रों ने अच्छे अंक आने पर राहत की सांस ली है वहीं कुछ निराशा भी नजर आ रहे हैं अब सभी की निगाहें काउंसलिंग प्रक्रिया एवं सीट अलॉटमेंट पर टिकी हुई है इसकी सूचना व्यापम जल्दी वेबसाइट पर देगी
व्यापम में स्पष्ट किया है कि रिजल्ट को लेकर किसी भी जानकारी के लिए प्राचार्थी कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर संपर्क कर सकता है भविष्य की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही होगी इसलिए छात्र दस्तावेज पहले से तैयार रखें

We provide CG Rojgar Samachar, admit cards, results, exam updates, government schemes, educational news, and more